Weekly Horoscope 4 July to 10 July 2022: आज सोमवार है. नया सप्ताह आरंभ हो चुका है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क समेत सभी 12 राशियों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल किस लाभ और हानि प्रदान करने जा रही है, आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल-


मेष- इस सप्ताह व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने की कुशलता में और सुधार आएंगा, वहीं दूसरी सप्ताह के अंत तक आपके अंदर आत्मविश्वास की भी वृद्धि देखी जा सकती है. टीम को लीड करने वालों का सहकर्मियों के साथ वैचारिक मतभेद रहेगा. व्यवसाय शुरू करने के लिए सप्ताह उपयुक्त रहने वाला है. कानूनी मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने की उम्मीद है, पुरानी योजनाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. युवाओं को इस बार मेहनत का सुखद परिणाम प्राप्त होगा. सेहत में महिलाओं को इन्फेक्शन सम्बन्धी परेशानी हो सकती है, साथ ही सप्ताह के अंतिम दो दिन स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी. विचारों में बदलाव अवश्य लायें. मित्रों के साथ मनोरंजन भरे पलों का आनंद लेंगे. 


वृष- इस सप्ताह पुरानी योजनाओं को पूरा करने में प्रयास सफल होता नजर आ रहा है, ऐसे में योजना बनाकर काम करने से निस्संदेह सफलता मिलेगी. आपके काम का बोलबाला रहेगा, जिसके आगे विरोधी भी कमजोर हो जाएंगे. चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कंपनी सचिव व वित्तीय सेवाओं से जुड़े लोगों की उन्नति का समय चल रहा है, पदोन्नति व मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उनकी सुख सुविधाओं का ध्यान रखना होगा. लोहे के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलेगा. हेल्थ को लेकर इस बार सिर्फ पेट के मरीजों को खानपान पर संयम बरतने की सलाह है. 07 तारीख के बाद हाथों का ध्यान रखें. घर के महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर सप्ताह विशेष रूप से शुभ रहेगा.


मिथुन- इस सप्ताह ग़लतफ़हमियों को दूर करने का प्रयास करें, नहीं तो अपनों के बीच भावनात्मक दूरियां जगह बना लेगी. सोच समझकर बोले अन्यथा लोग गलत मतलब निकाल सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में कम्युनिकेशन बनाने से लेकर कौशल देखने तक का मौका मिलेगा. 07 के बाद यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. व्यापार से संबंधित मामलों में मेहनत का फल प्राप्त करेंगे, जो कि आपको प्रोत्साहन या आय में वृद्धि  दिलाएगा. युवाओं को लक्ष्य हासिल करने के लिए इस बार अपनों का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य में सप्ताह के शुरुआत में कब्ज से संबंधित समस्या रहेगी, उपाय में हल्का और सुपाच्य भोजन को महत्व दें. समाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और परिवार वालों का भी सहयोग प्राप्त होगा.


कर्क- इस सप्ताह उदार व्यवहार के कारण लोग आपकी गरिमा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे, या यू कहें की आपको ठग सकते हैं. ऑफिस में चापलूस प्रवृत्ति के लोगों से दूर ही रहें तो बेहतर होगा. इस बार जिस प्रकार की परफॉर्मेंस की कल्पना आपने की है वह पूर्ण रूप से सफल होगा इसमें संदेह है. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर्स व नर्सों को कुछ नया सीखने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. व्यापारिक मामलों के लिए सप्ताह लगभग सामान्य रहेगा. युवाओं की मित्रों के साथ झड़प हो सकती है. क्रोध से बचें अन्यथा मानसिक तनाव बढ़ेगा. पारिवारिक संबंधों में तनाव होने की आशंका है. निजी सम्बन्धों को लेकर मन में थोड़े असहज की भावना रहेगी. 


सिंह- इस सप्ताह जहां एक ओर आप भौतिक सुखों का भरपूर आनंद ले पाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर मध्य तक आते आते धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. खुद में बदलाव लाने के आवश्यकता है, नहीं तो आप फ्रस्ट्रेट रहेंगे. मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, उनके पास इस दौरान अपने व्यवसाय में विस्तार करने के कई मौके मिलते नजर आ रहे हैं. पित्त के रोगी इस बार पानी का सेवन अधिक करें और कोशिश करें की चाय और कॉफी का सेवन कम से कम हो. संपत्ति विवाद के मामले हल होने के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आप निजी रिश्तों को काफी महत्व देंगे. पुरानी गलतियों को सुधारने के अवसर मिलेंगे.


कन्या- इस सप्ताह मानसिक रूप से खुद को सकारात्मक रखना है, नहीं तो छोटी-मोटी नोंक-झोंक बड़ी लड़ाई में परिवर्तित हो जाएंगी. टीम को लीड करने वाले अपने कामकाज को दूसरों पर न लादें. सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रसन्न रखना होगा. सोने-चांदी के व्यापारी उधार में व्यापार करने से बचें, यदि किसी कारणवश ऐसा करना ही पड़ता है तो कागजी कार्यवाही ठीक से कर लें. जो युवा वर्ग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहें हैं, तो इस बार आपको परीक्षा में सफलता मिल सकती है. सेहत को लेकर लोहे व बिजली से संबंधित कार्य करते समय सावधान रहें,  दुर्घटना की आशंका है. ससुराल पक्ष के लोगों से आपको कुछ परेशानी होगी.


तुला- इस सप्ताह लक का सहयोग प्राप्त होने से आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा, साथ ही लक्ष्य तक पहुंचने में भी सफल होंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों की सैलरी बढ़ सकती है, परफॉर्मेंस से पीछे नहीं हटना चाहिए. नए कारोबार को शुरू करने वालों को कम जानकारी के चलते बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में बिना सोचे समझे काम न करें. हेल्थ को देखते हुए सर्वप्रथम वाहन गति धीमी रखें, अन्यथा बड़ी चोट लग सकती है, तो वहीं दूसरी ओर 07 जुलाई तक जोड़ों में दर्द की शिकायत देखने को मिल सकती है. 08 तारीख तक गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ने चाहिए, क्योंकि नकारात्मक ग्रह पुराने डेटाबेस के आधार पर आपसी विवाद करा सकते हैं.


वृश्चिक- इस सप्ताह आध्यात्मिक चिन्तन-मनन की ओर रुख करेंगे, ऐसे में आप किसी को अपना गुरु भी बना सकते हैं. नौकरी में स्तिथियां पिछले सप्ताह जैसी ही रहने वाली है. बिजनेस से जुड़े लोग मुनाफा कमाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करें, अवश्य लाभ मिलेगा, तो वहीं विदेशी कंपनियों से जुड़े कारोबार में निवेश करने का समय चल रहा है. लगातार कठोर मेहनत के चलते सप्ताह अंत तक युवाओं का मन खिन्न हो सकता है. जिन विद्यार्थियों ने अभी कॉलेज पास आउट किया है उनको प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब मिल सकती है. नॉनवेज का सेवन अधिक करने वाले इस सप्ताह इससे बचें. अपनों से साथ अधिक समय व्यतीत करें, और जीवन में आने वाले सभी सुख-दुख का मिलकर सामना करें.


धनु- इस सप्ताह लक्ष्य से दिमाग भटक सकता है, कई ऐसी स्थितियां बनेगी जो आपको विपरीत मार्ग पर ले जाने का प्रयास कर सकती है. सूर्यनारायण की उपासना करें और नियमित तौर पर उन्हें अर्घ्य दें. ऑफिस में अधीनस्थों की गिनती में कमी होने से बॉस आप पर कार्य की जिम्मेदारी बढ़ा सकते हैं. व्यवसाय में नए पार्टनर्स से जुड़ने के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा, खासकर जो लोग नए व्यापार की योजना बना रहें हैं. युवा वर्ग इस बार कला और संगीत में रुचि लेंगे, मन पसंदीदा काम करना आपके लिए लाभकारी होगा. विद्यार्थियों को शिक्षकों का विशेष मार्गदर्शन मिलेगा. हेल्थ में मानसिक तनाव इतना अधिक नहीं है, परन्तु शारीरिक थकान अधिक रहेगी. विवाह योग्य लोगों की वैवाहिक चर्चा हो सकती है. 


मकर- इस सप्ताह सीखने की ओर ध्यान केन्द्रित करना होगा, खासकर जो करियर में सहयोगी बनें. विदेश में नौकरी करने वालों को मन मुताबिक आर्थिक लाभ न होने से निराशा का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय में लाभ तो अच्छा होगा, लेकिन थोड़ी परेशानी भी हो सकती है. निवेश करने से पहले वरिष्ठों व जानकार लोगों से सलाह लेना इस बार अति आवश्यक है. स्वास्थ्य की दृष्टि से इस राशि के बुजुर्ग व्यक्तियों को अलर्ट रहना होगा, उन्हें पाचन तंत्र के विकार या पाइल्स जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, सप्ताह मध्य के दो दिन अस्थमा के रोगी भी अलर्ट रहें. परिवार को आप काफी समय देंगे. संयुक्त परिवार में रहने वालों के बीच अनबन की आशंका है. 


कुम्भ- इस सप्ताह खुद में अच्छा महसूस करेंगे, ग्रहों का सपोर्ट आपको ऊर्जावान रखने वाला है. टीम पर भरोसा करना होगा, ऐसे में अधीनस्थों व सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलें. सप्ताह मध्य में कंपनी की ओर से किसी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है. बड़े व्यापार से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह विशेष रूप से शुभ रहने वाला है, टेलीकम्युनिकेश के व्यापारी खासकर अच्छा मुनाफा कमाएंगे. जिन युवाओं को नौकरी पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वह बिना समय व्यर्थ किए खुद को अपग्रेड करने की योजना बनाए. जो भी खाएं उसका संतुलन होना जरूरी है, इसलिए डाइट चार्ट का प्लान करें. स्थायी सम्पत्ति को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं.


मीन- इस सप्ताह कुछ अलग करने की दिशा में धार्मिक पुस्तकों की जानकारी रखने से आध्यात्मिक ज्ञान की ओर बढ़ेंगे. आपको कार्यशैली में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए, अच्छे संस्थान से जुड़ सकते हैं. जो व्यापारी व्यवसाय के लिए फण्ड ढूँढ रहे हैं, उनको बड़े निवेशकों से आश्वासन मिल सकता है. युवाओं के मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, नयी जगह और लोगों से मिलकर खुद में कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे. सप्ताह मध्य से गर्भवती महिलाओं को विशेष सजगता बरतने की सलाह है, तो वहीं दूसरी ओर बिगड़ा भोजन आपको रोग दे सकता है. जिन रिश्तेदारों से लम्बे समय से भेंट न हुई हो उनसे हालचाल अवश्य लें. किसी अपने के जाने से आपको अघात दुख पहुंच सकता है.


Horoscope Today 4 July 2022: आज 4 राशियों को हो सकता है धन लाभ, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल


Shani Dev: शनि की प्रिय राशि कौन सी है? इस राशि के लोगों को शनि नहीं करते हैं परेशान, लेकिन न करें ये काम