Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों को टाइम का करना होगा सदुपयोग, ऐसे करें मन-मस्तिष्क को बूस्ट
Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (21 फरवरी से 27 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope: मानसिक व शारीरिक स्वस्थ रहे इसके लिए आध्यात्मिक चीजों का अध्ययन और मनन करना लाभकारी रहेगा. महागणपति और सूर्यदेव की उपासना करनी चाहिए. टाइम और मैनेजमेंट पर फोकस करें. कोशिश करें दिनचर्या में सिर्फ काम ही न रहें. मौज मस्ती और रुचिकर कार्यों को भी समय दें. समस्याओं को अधिक सोच-विचार करना व्यर्थ होगा. अंजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा आपको मुश्किलों में डाल सकता है. रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है, यदि किसी को उधार दे रखा है तो उन्हें इस बाप रिमान्ड कर दें. सप्ताह के शुरुआत में खरीदारी करना चाहिए. स्वयं पर ध्यान दें, क्योंकि आकर्षक दिखने का समय है.
आर्थिक एवं करियर- आजीविका के क्षेत्र में सर्वप्रथम अपनी सारी ऊर्जा कार्य को बढ़ाने में नहीं लगानी है, इस बार पेंडिंग कार्यों को पूरा करने और आने वाले दिनों के कार्यों के लिए प्लानिंग करें. करियर को लेकर बहुत अधिक चिंता नहीं रहने वाली. कार्य को पूरा करने के लिए दिमाग में नए-नए आइडिया आएंगे. इन आइडिया को भुनाना होगा. सीनियर से प्रशंसा मिलेगी. इस बार प्रमोशन लिस्ट में आपका नाम आ सकता है. खानपान का व्यापार करने वालों को अच्छी सेल के लिए स्वाद के साथ-साथ उसके सर्विंग स्टाइल को भी आकर्षक बनाना होगा. व्यापारी वर्ग अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल अच्छा रखें, पारदर्शिता और स्पष्टता कम न होने दें. नवीन योजनाओं के प्रति सचेत रहना होगा. खुदरा व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लग सकते हैं. भूमि से संबंधित बिजनेस करने वालों को बड़ा लाभ मिलेगा.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आर्थराइटिस व घुटने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, यदि पहले से इस समस्या से जूझ रहें हैं तो दवाई खाना व व्यायाम करना न भूलें. छोटी से छोटी समस्या को भी अनदेखा न करें. शुगर व हाई बीपी जैसी समस्या हो सकती है. एक विशेष बात ध्यान रखनी है, कि अत्यधिक क्रोध कतई न करें, अन्यथा रक्तचाप बढ़ सकता है. शुगर पेशेंट मीठे पर अंकुश लगाएं. 25 तारीख के बाद कान में दर्द को लेकर परेशान रह सकते है यदि अधिक देर तक ईयरफोन आदि का यूज करते हैं तो इस सप्ताह अलर्ट रहें. सिर दर्द और माइग्रेन के रोगी परेशान नजर आ सकते हैं. वाहन व रास्ते पर चलते समय सजग रहें दुर्घटना की आशंका है.
परिवार एवं समाज- घर के सदस्यों की बात बुरी लग सकती है. छोटे भाई-बहनों के आचरण को लेकर चिंता होने की आशंका है, ऐसे में उनकी संगति पर विशेष ध्यान देना चाहिए. पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर असहमति होगी. सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. रिश्तेदारों की ओर से निमंत्रण मिल सकता है. यदि घर से संबंधित कोई कंस्ट्रक्शन करना चाहते हैं तो वरिष्ठों से विचार-विमर्श अवश्य कर लें. एकल निर्णय लेने पर परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. घर में किसी का जन्मदिन है तो आप उन्हें गिफ्ट अवश्य दें. छोटी कन्याओं को अपनी ओर से चॉकलेट या कुछ मीठा लाकर दें.
यह भी पढ़ें: