एक्सप्लोरर
Advertisement
Sun Transit 2022: वृश्चिक राशि वालों को सोच-समझकर लेने होंगे निर्णय, छात्रों के लिए समय होगा फायदेमंद
Sun Transit 2022: सूर्य मकर राशि में एक माह तक विराजमान रहेंगे. सूर्य का अपने पुत्र की राशि में रहना कैसे परिणाम लाएगा, सरकारी जॉब करने वालों के लिए समय अच्छा है.
Sun Transit 2022: नवग्रहों के राजा 14 जनवरी 2022 को अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे है. सूर्यदेव हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं और जब यह एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं तो इस दिन को संक्रांति कहते हैं. इस माह सूर्य देव धनु राशि को छोड़कर अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. सूर्य यहां एक माह तक विराजमान रहने वाले हैं. सूर्य का अपने पुत्र की राशि में रहना वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसे फल देने वाला है, आइए इस पर विस्तृत रूप से बात करते हैं.
- वृश्चिक राशि वालों की जन्म कुंडली में सूर्यदेव का राशि परिवर्तन तृतीय भाव में हो रहा है. यह माह आपको आर्थिक रूप से अच्छे लाभ दिलाने वाला है. वर्तमान में अपने आत्मविश्वास को आगे रखते हुए, नकारात्मक बातों की पीछे छोड़ आगे बढ़ें. वाणी में कटुता लोगों से संबंध खराब कर सकती है. अतः किसी से भी बातचीत करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें.
- व्यापार या नौकरी से जुड़े लोगों के लिए यह समय लाभ देने वाला है. आपके बिजनेस में अच्छे लाभ मिलेंगे, आपके द्वारा की गई मेहनत का फल मिलेगा. साथ ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. जो लोग नौकरी में है, उनको भी इस दौरान अपनी जॉब के सिलसिले में यात्रा में जाना पड़ सकता है. यह यात्रा उनके कर्मक्षेत्र में मान-सम्मान को बढ़ाने वाली होगी और पदोन्नति देने वाली होगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय फायदेमंद है. इस दौरान दी गई परीक्षा अच्छे फल दिलाने वाली होगी. जो लोग सरकारी कार्य या जॉब करते हैं उन लोगों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में क्लाइंट से संबंध कुछ खराब हो सकते हैं. नकारात्मक विचार और वाणी में कटुता आपको हानि पहुंचाएगी, जिससे आपके भीतर मानसिक तनाव उत्पन्न होगा. जॉब में परिवर्तन को लेकर जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेना गलत साबित होगा.
- इस समय इंफेक्शन परेशान कर सकता है. सर्दी व एलर्जी न हो इस बात को ध्यान रखते हुए ठंड से बचें. डायबिटीज से पीड़ित लोग सावधान रहें क्योंकि कई दावतों में भाग लेने का मौका मिलेगा. यदि शारीरिक परिश्रम में कमी और भोजन अनियंत्रित रहा तो आप मोटापे के गिरफ्त में जल्द ही आ जाएंगे. स्टोन के मरीजों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए, साथ ही डॉक्टर के बताए नियमों का कठोरता के साथ पालन करें.
- भाई बहन के साथ संबंध अच्छे बनाएं, यदि वे किसी तकलीफ में है तो उनका साथ देने की आवश्यकता है. लव पार्टनर और जीवनसाथी के साथ आपके कटु वचन और व्यवहार के कारण संबंध खराब हो सकते हैं. मुश्किल समय में खुद को सही साबित करके आप हीरो का ताज भले ही पहन लें लेकिन आपकी गलतियां आपको पछतावा ही देगीं. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने का समय चल रहा है. जिसमें आपका सहयोग बहुत फायदेमंद साबित होगा. माता- पिता का सानिध्य और सलाह लें. उनके द्वारा दी गई सलाह आपको उन्नति के द्वार तक ले जाने में मदद करेगी.
Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion