Horoscope, Sun Transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य राशि परिवर्तन को महत्वपूर्ण माना गया है. पंचांग के अनुसार 13 फरवरी 2022 को प्रात: 3 बजकर 12 मिनट पर सूर्य राशि बदलने जा रहे हैं. इस दिन से सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे. 15 मार्च तक सूर्य इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जानते हैं राशिफल-


मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में विशेष होने जा रहा है. सूर्य का परिर्वतन जॉब और बिजनेस में तरक्की दिला सकता है. प्रमोशन की स्थिति बनी हुई है तो ये सूर्य शुभ समाचार का कारक बन सकता है. सूर्य शिक्षा और संतान के मामले में भी अच्छा साबित होने जा रहा है. सूर्य गोचर काल के दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है. धन लाभ की स्थिति भी बनी हुई. धन का निवेश लाभ प्रदान करेगा. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी.
 
मिथुन राशि (Gemini)- आपके लिए सूर्य का गोचर करियर को ऊंचाई प्रदान करने वाला साबित होगा. लंबे समय से यदि जॉब नहीं है तो जॉब मिल सकती है. वहीं यदि जॉब बदलना चाहते हैं तो इसका भी योग बना हुआ है. जीवन साथी के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा का भी योग बना हुआ है. व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे. छवि बेहतर होगी और नए संबंध बनेगें. जो व्यापार में वृद्धि का कारक बनेगा. यदि कहीं धन फंसा हुआ है तो उसे निकालने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. पिता के साथ संबंध मधुर रखें. अहंकार न करें.


कन्या राशि (Virgo)- सूर्य का राशि परिवर्तन शत्रुओं को पराजित करेगा. सूर्य गोचर काल के दौरान शत्रु किसी भी तरह की हानि पहुंचाने का प्रयास नहीं करेगा. धन का व्यय हो सकता है. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय नहीं होगा. आय के स्त्रोत में भी वृद्धि होगी. लोकप्रियता में इजाफा होगा, मान सम्मान प्राप्त होगा. यात्रा का योग बन सकता है. नई नई जगहों पर जानें का अवसर प्राप्त होगा. विदेश जाने की भी स्थिति बन सकती है. किसी से रोग से छुटकारा मिल सकता है. मन प्रसन्न रहेगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर मिलेजुले फल लेकर आ रहा है. कार्य स्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. काम की अधिकता बनी रहेगी. परिवार के लिए कम समय निकाल पाएंगे. जिस कारण मानसिक तनाव और जीवन साथी से विवाद की स्थिति भी बन सकती है. इससे बचने का प्रयास करें. प्रमोशन का समाचार प्राप्त हो सकता है. कोई पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें. क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Astrology : जिन लड़कियों की होती है ये राशि, बहुत जल्द हो जाती हैं परेशान, टेंशन में कर देती हैं बड़ी गलती


Chanakya Niti : जानिए वो कौन सी आदते हैं जिनके कारण नहीं मिलता है सम्मान, लक्ष्मी जी भी छोड़ देती हैं साथ