Sun Transit in Libra 2021, Horoscope, Sun Transit in Libra 2021: : सूर्य ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में राजा माना गया है. सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति भी कहा गया है. पंचांग के अनुसार 17 अक्टूबर 2021, रविवार को सूर्य कन्या राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण तुला राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन का मेष से मीन राशि तक के लोगों पर असर पड़ेगा. सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर क्या फल लेकर आ रहा है, आइए जानते हैं.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- सूर्य का गोचर आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा. धन के मामले में भी सूर्य का राशि परिवर्तन कुछ हद तक लाभ स्थितियां बना सकता है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. परिश्रम के अनुसार परिणामों की प्राप्ति में बाधाएं आ सकती है. धैर्य बनाए रखना होगा. अहंकार और वाणी दोष की स्थिति से बचना होगा. प्रतिद्वंदी भी सक्रिय रहेंगे और कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर सकते हैं. ऑफिस में अपने अधिकारों का प्रयोग सोच समझ कर करना होगा. सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त करने में भी बाधा आ सकती है. सेहत का ध्यान रखें और दैनिक दिनचर्या को अनुशासित बनाने का प्रयास करें.


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- सूर्य का गोचर धन के मामले में कुछ परेशानी दे सकता है. अभी तक सूर्य का गोचर आपकी राशि में हो रहा था. अब सूर्य आपकी राशि से निकल तुला राशि में आ रहे हैं. सूर्य का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा. ज्योतिष शास्त्र में इस भाव को वाणी और धन का भाव माना गया है. इसलिए धन के मामले में विशेष सावधानी बरतनी होगी. कर्ज आदि लेने की स्थिति से बचें. यदि कोई पुराना कर्ज है तो उसे समय पर पूर्ण करने की कोशिश करें. नया कर्ज लेने से बचें. जमा पूंजी भी प्रभावित हो सकती है. वाणी की मधुरता बनाए रखें. यात्रा करने का भी योग बन रहा है. विदेशी संपर्कों से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


तुला राशिफल (Libra Horoscope)- सूर्य आपकी राशि में ही आ रहे हैं. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी राशि पर ही देखने को मिल रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि में सूर्य नीच के माने गए हैं. लेकिन फिर भी कुछ मामलों में अच्छे फल प्रदान कर सकते हैं. इस गोचर काल में सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. परिवार के सदस्य और मित्रों के साथ अच्छा समय गुजार सकते हैं. मन प्रसन्न रहेगा. सेहत के मामले में लापरवाही मंहगी पड़ सकती है. शत्रुओं से सावधान रहें. गलत कार्य और गलत संगत से दूरी बनाकर रखें. मान सम्मान में भी वृद्धि हो सकती है. ऑफिस में बॉस को प्रसन्न रखने की कोशिश करें.


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- सूर्य का राशि परिवर्तन जॉब और करियर में लाभ की स्थिति का निर्माण कर रहा है. जो लोग विदेशी कंपनियों से जुड़े हुए हैं उन्हें लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए जोखिम उठा सकते हैं. तनाव की स्थिति भी कम हो सकती है. ऊर्जा महसूस करेंगे. स्थान परिवर्तन, प्रमोशन और मान सम्मान जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं. विवाद और अनावश्यक तर्क-वितर्क की स्थिति से बचने का प्रयास करें. महत्वपूर्ण कार्यों की पहले योजना अवश्य बनाएं. अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें और अपने सहयोगियों से विनम्रता से पेश आएं.


यह भी पढ़ें:
Sun Transit 2021: तुला राशि में होने जा रहा है सूर्य का गोचर, इन राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव, जानें राशिफल


Shani Margi 2021 Effects: मकर राशि में शनि वक्री से हों चुके हैं 'मार्गी', इन राशियों के अब बनेंगे बिगड़े काम