Sun Transit 2022 : सूर्यदेव दिलाएंगे कुंभ राशि वालों के करियर में पदोन्नति, रूटीन चेकअप स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी
Sun Transit 2022: इस समय रात्रि में नींद न आने की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं,आर्थिक पक्ष को लेकर इस दौरान सजग रहने की आवश्यकता है, पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने में जेब ढीली करनी पड़ सकती है.
![Sun Transit 2022 : सूर्यदेव दिलाएंगे कुंभ राशि वालों के करियर में पदोन्नति, रूटीन चेकअप स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी Horoscope Sun will give promotion in career to Aquarius people Routine checkup is very important for health Know Sun Transit 2022 Sun Transit 2022 : सूर्यदेव दिलाएंगे कुंभ राशि वालों के करियर में पदोन्नति, रूटीन चेकअप स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/3027b1b36ea6aa4cf6229da5f39697b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sun Transit 2022 : ग्रहों के राजा सूर्यदेव को आत्मा का कारक माना गया है. सूर्य प्रकाश है. प्रकाश अंधकार को दूर करता है. इसलिए जीवन में सूर्य का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व विशेष है. सूर्य हर माह अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं. एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में गमन करते हैं इस माह 14 जनवरी 2022 ग्रहराज सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. यह दिन पावन त्यौहारों में से एक हैं. इस दिन किया गया पुण्य शुभ फल देने वाला होता है. आज हम बात करने जा रहे हैं कि सूर्य का यह पर्दापण कुंभ राशि वालों को कैसे परिणाम देने वाला है.
- कुंभ राशि वालों की जन्म कुंडली में सूर्य का परिवर्तन बारहवें में हो रहा है. इस दौरान आपको मानसिक और शारीरिक रूप से कष्ट मिलने की आशंका है. इस समय आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी. इस समय रात्रि में नींद न आने की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष की बात करें तो इस दौरान खर्च बढ़ेंगे. यदि कोई लोन लिया हुआ है तो इस दौरान उसको चुका पाने में आप कामयाब होंगे.
- नौकरी हो या व्यवसाय दोनों में ही सूर्यदेव कुछ परेशानियां बढ़ा सकते हैं. आपके व्यापार में पार्टनर के बीच कुछ मतभेद होने की संभावना है. आपको सोच-समझकर आगे कदम बढ़ाने होंगे. विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण है, इनको कठिन मेहनत करनी पड़ सकती है. करियर के लिहाज से यह समय अच्छे फल देने वाला है. जो पद आप कार्यस्थल में पाना चाहते हैं, वह पद आपको मिल सकता है. आय में वृद्धि की संभावना है. संतान की उच्च शिक्षा के लिए कुछ खर्च करना पड़ सकता है.
- सूर्य का मकर राशि में संचरण सेहत के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. इस समय आप अपने स्वास्थ्य में बेहतर बदलाव में सफल होंगे. इस राशि के वरिष्ठ लोगों को जनवरी माह में अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. रेगुलर चेकअप कराते रहें. जो लोग किसी लंबी बीमारी से परेशान हैं, उन्हे इस दौरान स्वास्थ्य में आराम मिलने की पूरी संभावना है.
- परिवार के लोगों के साथ आपका सामंजस्य अच्छा रहेगा. परिवार को लेकर बेवजह की चिंताएं आपको परेशानी में डाल सकती हैं. जीवनसाथी के साथ संबंधों में जो समस्याएं चल रही थी उनमें सकारात्मकता आएगी और संबंध अच्छे होंगे. नवीन सोच के साथ परिवार के लिए भविष्य की प्लानिंग करेंगे. जीवनसाथी को समय दें, उनके साथ कुछ देर बैठकर बातचीत करें. उनके आपको लेकर जो गिले शिकवे उन्हें दूर करने की कोशिश करें, अच्छा रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी छवि अच्छी होगी और मान-सम्मान बढ़ेगा.पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने में आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है.
Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)