Sun Transit 2022: सूर्य का राशि परिवर्तन 14 जनवरी 2022 को होगा. इस दिन मकर संक्रांति है. इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में जाएंगे. सूर्य जब मकर राशि में गोचर करते है उस दिन से सूर्य देव उत्तर दिशा की ओर से अगले 6 माह तक गमन करने लगते हैं. इस दिन ग्रहों की स्थिति शुभ योग बनाती है. इस शुभ योग में किये गए कार्यों में शुभ सफलता मिलती है. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से मकर राशि के व्यक्तियों के लिए जबरदस्त लाभ के योग बन रहें हैं. इससे धन लाभ के साथ –साथ जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार होगा. आइये जानें मकर राशि के लोगों के लिए सूर्य का यह पर्दापण कैसे फल देने वाला है.



  • मकर राशि वालों की जन्म कुंडली में सूर्य का परिवर्तन इनके लग्न भाव में हो रहा है. इस राशि के लोगों को इस समय विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके सभी पहलुओं को अच्छी तरीके से जांच लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. संतान की ओर से कोई समस्या जन्म ले सकती है. जिसको लेकर तनाव आपको परेशान करेगा. नकारात्मक परिस्थितियों को पॉजिटिव रहते हुए आगे बढ़े. लाभ होगा.

  • यह समय व्यापार और नौकरी से जुड़े लोगों के मान-सम्मान को बढ़ाने वाला होगा, आपका बिजनेस प्लेस या वर्किंग प्लेस पर कंट्रोलिंग पावर बढ़ेगी. विद्यार्थियों को इस समय सफलता मेहनत के साथ मिलने वाली है. यह परिवर्तन पार्टनरशिप में बिजनेस के लिए आपको सहायक होगा. यात्रा में जाने की सोच रहे हैं तो सोच-समझकर निर्णय लें. कर्मक्षेत्र से संबंधित यात्रा अच्छे लाभ दिलाएगा, यात्रा के प्रयोजन सिद्ध होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. इस दौरान उन विषयों में ज्ञान अर्जित करना चाहिए, जिन विषयों में आप रुचि कम लेते हो.

  • सूर्य के ट्रांजिट की यह अवधि स्वास्थ्य के प्रति उतार-चढ़ाव भरी रहेगी. यदि आप किसी लम्बी बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस दौरान आपको इससे छुटकारा मिल सकता है. आप काम के साथ-साथ थोड़ा आराम भी करें अन्यथा आप को अत्यधिक थकान हो जाएगी और उसका प्रभाव आपकी शारीरिक क्षमता पर पड़ेगा. आप बाहर का तला-भुना खाना कम करें. इसकी वजह से आपके स्वास्थ्य में परेशानियां आएंगी. रोजाना फिजिकल एक्टिविटीज करें जैसे रनिंग, स्ट्रेचिंग, खेलकूद में भाग लें, मेडिटेशन करें, हेल्दी खाना खाएं. जिससे आप स्वस्थ रहेंगे.

  • माता -पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं. काम की अधिकता के कारण परिवार के लोगों को समय देना मुश्किल हो सकता है. जिसके कारण गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. परिवार के लोगों के साथ मेल-मिलाप करते रहें. कोई समस्या हो तो बातचीत करके उसका हल ढूंढे. कुटुंब में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है, जिसमें परिवार के साथ हिस्सा ले सकते हैं. वैवाहिक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं. किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. जिससे रिश्तों में मधुरता कमी आएगी.


यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल


Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता