Cancer Weekly Horoscope: बार-बार निर्णय बदलने से कर्क राशि वालों का बढ़ सकता है तनाव
cancer Weekly Horoscope: कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह (21 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Cancer Weekly Horoscope: बार-बार निर्णय बदलने से कर्क राशि वालों का बढ़ सकता है तनाव Horoscope support of publicity will be suitable for growing business Know Weekly Horoscope Cancer Weekly Horoscope: बार-बार निर्णय बदलने से कर्क राशि वालों का बढ़ सकता है तनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/92dc453f17a0dbf3549186ff1f6a6255_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cancer Weekly Horoscope: इस सप्ताह सकारात्मक विचारों को वरीयता देनी है. धर्म-कर्म पर ध्यान देते हुए पूजा-पाठ करें. एक बात विशेष तौर पर ध्यान रखें, किसी की भी बुराई न करें, क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थिति अनावश्यक रूप से षड्यंत्र में फंसा सकती हैं. इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि उतना ही बोले जितना की आवश्यकता है, अनावश्यक बातचीत मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली होगी. क्रेडिट कार्ड का प्रयोग जोश में नहीं बल्कि होश में करना होगा आपकी थोड़ी-सी भी गलती मानसिक तनाव का कारण बन सकती है. जल्दी-जल्दी निर्णय बदलने से बचना होगा. कोई धन मांगे तो उसकी विश्वसनीयता को परख कर ही धन दें. नहीं तो दिया हुआ धन डूब सकता है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह ऑफिशियल पॉलिटिक्स से दूर रहना चाहिए और अपनी छवि पर कोई दाग न लगने दें. उच्चाधिकारी आपके काम से असंतुष्ट रहें, कोशिश करें कार्यों में एक ही गलतियां बार-बार न दोहराई जाएं. विदेश नौकरी करने वालों का आर्थिक ग्राफ बढ़ता हुए नजर आ रहा है. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है उनको नये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है. व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको थोड़ा धन खर्च करना पड़ सकता है. सप्ताह मध्य में यदि कारोबार का विस्तार करने की प्लानिंग चल रही है तो आपको प्रसार-प्रचार पर ध्यान देना चाहिए.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को लेकर आहार पर फोकस करना होगा. काम अधिक है तो शरीर को पौष्टिक भोजन की भी आवश्यकता होगी. ऐसे में केवल पेट भरने से काम नहीं चलेगा. इस बार गर्भवती महिलाओं को तनाव लेने से बचना चाहिए, अधिक तनाव स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. फेफड़ों से संबंधित दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहें जो लोग सिगरेट का अत्यधिक सेवन करते हैं उनको विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. पानी से इंफेक्शन होने की आशंका बनी हुई है इसलिए बाहर का पानी पीने के बजाय घर से ही पानी लेकर चलना आपके स्वास्थ्य के लिए सही रहेगा.
परिवार एवं समाज- घर के सदस्यों के साथ बैठकर पुरानी बातों पर चर्चा करनी चाहिए, आप अच्छा फील करेंगे. अपनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, ऐसे में फोन पर हाल-चाल लेते रहें. मित्रों व रिश्तेदारों से फोन पर कम्यूनिकेशन बना कर रखें नये संबंध बनने की प्रबल संभावना है. मां से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, उनकी सेवा करने का अवसर हाथ से जाने न दें. घर में किसी से विवाद होने की आशंका बनी हुई है, यदि ऐसी स्थिति बनती है तो शांत रहें. जमीन या मकान से संबंधित कोशिश करने वालों को सफलता मिल सकती है. ससुराल पक्ष के विवादों में नहीं फंसना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)