Sun Transit 2022: सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है तो इस परिवर्तन की प्रक्रिया संक्रांति कहलाती है. वर्तमान समय में सूर्य मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. जो राशि चक्र के अनुसार दसवीं राशि है. सूर्य धनु राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने जा रहे हैं. यात्रा पूर्ण करने के बाद सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि में सूर्य के राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति कहलाता है. इस माह 14 जनवरी 2022 को पड़ने वाली संक्रांति मकर संक्रांति हैं. तुला राशि वालों के लिए कैसे फल देने वाला है. आज इस बात पर विस्तृत रूप से बताएंगे.



  • तुला राशि वालों के लिए सूर्य का परिवर्तन इस समय चतुर्थ भाव में होने जा रहा है. आर्थिक रूप से सूर्य का यह राशि परिवर्तन हर क्षेत्र में आपको लाभ दिलाने वाला साबित होगा. इस दौरान मानसिक रूप से आपको शांति की अनुभूति होगी. जो भी प्लान आप भविष्य के लिए करेंगे, उनके फलित होने का और उनके शुभ होने का पूर्ण संभावना दिख रही है. आपके द्वारा किए गए निर्णय आपको लाभ देने वाले होंगे. भाग्य सा पूर्ण साथ आपको मिलेगा. जिससे सकारात्मक सोच में वृद्धि होगी.

  • व्यापार और नौकरी से जुड़े लोगों के लिए यह बहुत ही लाभ देने वाला रहेगा और विद्यार्थियों को भी इस समय किसी भी कंपटीशन में सफलता मिलेगी. इस दौरान जॉब और करियर में परिवर्तन होना तय है. अहंकार के कारण संबंधों में गिरावट आएगी. अतः ईगो को खुद से दूर रखते हुए आगे बढ़ते रहने की सलाह है. सरकारी नौकरी, ठेकेदार, आयात-निर्यात, पॉवर एनर्जी, सोलर पैनल और फूड ग्रेन्स का काम करने वालों के लिए यह समय खुशी को खबर देने वाला है. ऑफिस में आई समस्या को खत्म करने में आप आगे बढ़ेंगे. ऑफिस में आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने वाली कोई घटना हो सकती है. ऑफिस में आपकी छवि अच्छी होती चली आएगी. विद्यार्थियों, खिलाड़ियों के लिए समय बहुत अनुकूल है. अच्छा सीखिए और अपने स्किल में और निखार लाएं.

  • स्वास्थ्य की दृष्टि शराब पीने और धूम्रपान करने वालों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, अन्यथा घातक रोग और दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. हड्डियों में तकलीफ और रिश्तों में खराबी की वजह सूर्यदेव की नाराजगी हो सकती है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने में कोई भी कसर न छोड़ने में ही भलाई है. प्रातः काल सूर्यदेव को प्रणाम करें, उन्हें जल का अर्घ्य दें.

  • पार्टनर के साथ विवाद अलगाव करा सकता है. अतः रिश्तों में मिठास को कम न होने दें. माता के स्वास्थ्य में थोड़ी नर्मी हो सकती है, अतः उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है. यद्यपि आप भूमि या वाहन खरीद सकते हैं. बड़े भाई से सहयोग प्राप्त हो सकता है. आपकी संतान की उन्नति के लिए यह समय बहुत ही अच्छा है. जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध स्थापित करें. यदि किसी बात में नाराजगी चल रही है तो पहल आप कर लें. ज्यादा अहंकार रिश्तों की मधुरता को कम करेगा.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां होती हैं चंचल और होशियार, गलत बात पर नहीं करती हैं समझौता


Chanakya Niti : माता-पिता की इन आदतों का संतान पर पड़ता है बुरा प्रभाव