Ketu Transit 2022 : नए साल की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक केतु कर्क राशि वालों के पांचवे भाव में गतिमान रहेंगे. कर्क राशि वालों के स्वामी चंद्रमा हैं. केतु की वर्तमान पोजीशन कुछ इस तरह बनी है कि केतु कर्क राशि वालों को लाभ देने से भी पीछे नहीं हटेंगे. केतु का प्रभाव नए साल में आपको किस तरह का प्राप्त होगा जिसको विस्तार से समझते हैं.  



  • कर्क राशि वालों की कुंडली केतु का यह विचरण उनकी राशि से पांचवें भाव में हो रहा है और साथ ही शनि के नक्षत्र अनुराधा में होने के कारण यह आपके दांपत्य जीवन में बहुत अच्छे फल देने वाला नहीं है, परंतु जीवनसाथी के करियर को लेकर समय बहुत अच्छा है. अर्थात आप दोनों का अत्यधिक बिजी रहना जीवनसाथी के साथ कलह का कारण बन सकता है. यद्यपि हल्की आवक बढ़ने से एक दो मामले स्वतः ही शांत हो जाएंगे.

  • जीवनसाथी के करियर में उपलब्धि की बात करें तो यह समय जीवनसाथी के लिए बहुत अच्छा है. कर्मक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है और यदि किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसमें मनचाही सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है.

  • आपके स्वभाव के कारण आपके बहुत से मित्र हैं और अब इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी का समय है. इस समय आप अपने मित्रों के साथ अधिक समय बिताना पसंद करेंगे. जिसके कारण आप अपने लक्ष्य को पीछे छोड़ सकते हैं अतः दोनों चीजों को तारतम्य बिठाते हुए दोनों को समय दें. नए मित्रों के चक्कर में अपने काम के प्रति लापरवाही न बरते और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास करते रहें.

  • आय में वृद्धि का समय है, परंतु इसके लिए चुनौतीपूर्ण कठिनाइयों से गुजरना पड़ सकता है. आपका परिश्रम, आत्मविश्वास और कठिन प्रयास ही आमदनी में बढ़ोत्तरी कराएंगे. अपनी सोच सभी के लिए अच्छी रखें. इसका सकारात्मक फल भी आपको जल्द ही प्राप्त होगा.

  • उच्च शिक्षा के लिए जो छात्र विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे थे, उनकी यह इच्छा पूरी होने की संभावना दिख रही है. खुद पर भरोसा रखें, आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में भाग्य भी आपका साथ देगा.

  • धन हानि का समय चल रहा है. व्यापार में लेन-देन में सतर्कता बरतें क्योंकि इस समय दिया गया धन, फंस सकता है. किसी को भी उधार देने से बचें और साथ ही यदि किसी भी क्षेत्र में निवेश करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं.

  • विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बेहतर चल रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में जो विषय कठिन लगते हैं या जो टॉपिक ठीक से समझ नहीं आते. उन्हें रिवीजन का समय दें. उन विषयों पर अधिक फोकस करें जो विषय परीक्षा में आपके परीक्षा परिणाम को खराब कर सकते है. उनसे संबंधित कांसेप्ट को क्लीयर करने का यह समय बिल्कुल सही है. शिक्षा में आंशिक सफलता मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है.

  • जिन लोगों के छोटे भाई-बहन हैं, उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है. शिक्षा हो या करियर सभी क्षेत्रों में सफलता दिखाई दे रही है. परंतु इसके लिए वे प्रयासरत रहें इस पर आपको अपनी पैनी नजर गड़ाकर रखनी होगी. क्योंकि ये समय उनके लिए बेहद अच्छा फल लेकर आ रहा है.

  • संतान पक्ष को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं. बदलता मौसम उनके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है, जिसके कारण आपको अत्यधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. 


उपाय:  कुत्ते को भरपेट भोजन कराना जीवन में केतु के निगेटिव प्रभावों को कम करने में मदद करेगा. 


यह भी पढ़ें:
Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें


Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह