Gemini Weekly Horoscope : इस सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी. दिमाग भी सजग रहेगा. सप्ताह मध्य में कर्ज लेने से बचना चाहिए. लोन आदि के लिए अप्लाई करने की सोच रहें हैं तो सप्ताह अंत तक भरना अच्छा रहेगा. प्रतिभा को दिखाने का समय है, ऐसे में अन्य बातों में न ही फंसे तो अच्छा होगा. सार्थक उपयोग कर पाएंगे. दूसरों के कष्टों को देखकर अंजाने में भी उपहास न करें, ऐसा करने से उनकी भावनाओं को चोट पहुंच सकती है. दूसरों की नकारात्मक बातों को खुद पर इतना हावी न होने दें कि वह आपकी प्रसन्नता के आड़े आ जाए. सप्ताह मध्य में चिन्ता मन को व्यथित कर सकती है, तो वहीं काम न बनने पर उदासी महसूस हो सकती होगी. निराशा व उदासी नकारात्मकता की ओर ले जा सकती है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह प्रोफेशनल तरीकों को अपनाकर करियर के क्षेत्र में स्वयं की स्थिति को मजबूत करना होगा. आपका मूल स्वभाव ही है, लोगों से कनेक्ट रहना, ऐसे में जो लोग करियर में ग्रोथ चाहते हैं उन्हें शांत नहीं बैठना चाहिए. शिक्षा से जुड़े लोगों पर कार्यभार बढ़ेगा, वहीं आईटी सेक्टर में नौकरी करने वालों को प्लानिंग पर फोकस करना चाहिए. मिथुन राशि के जो लोग फैशन डिजाइनिंग या होम डेकोरेशन से संबंधित कार्य करते हैं, उनको अपने कार्य को अपडेट करने की सलाह है. व्यापारियों को सारा फोकस बैंक-बैलेंस के ग्राफ को बढ़ाने पर रखना होगा, बकाया धन वापस हो सकता है. एसेंशियल सर्विस के अंतर्गत आने वाले उत्पाद का व्यापार कर रहे हैं, तो अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावनाएं बनी हुई नजर आ रही है.
स्वास्थ्य- सेहत में इस सप्ताह बासी भोजन के सेवन से बचना चाहिए फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका है, ऐसे में खाने-पीने का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. गलत आहार आपको परेशान कर सकता है. सर्जरी करने वालों को साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. शुगर पेशेंट को संतुलित खानपान के साथ-साथ मीठे का सेवन कम से कम करना होगा, जो लोग अकसर लापरवाही कर जाते हैं उन्हें इस पर लापरवाही महंगी पड़ सकती है. इस बार शुगर की जांच भी कराएं. स्मोकिंग करते हो तो न करें, चेस्ट में दिक्कत हो सकती है. हल्की फुल्की बीमारी में बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न खाए. दवा के रिएक्शन व एलर्जी होने की आशंका बनी हुई है.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह संयुक्त परिवार में रहने वालों का आपसी तालमेल अच्छा रहेगा. जीवनसाथी यदि करियर या शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक हैं तो उसमें उनकी मदद करें. आप दोनों का तालमेल काफी अच्छा रहेगा. घर में अनुशासन बना रहे, इस पर घर के मुखिया को ध्यान देना होगा. यदि घर की जिम्मेदारी आपके हाथों में है, तो अनावश्यक खर्चों की प्रति अंकुश लगाना होगा. सप्ताह के शुरुआत में छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनों के साथ चिड़चिड़ाने से बचें. अपनों को आपसे मदद की आवश्यकता पड़ती है तो निसंकोच मदद करनी चाहिए. नजदीकी लोगों से शुभ सूचना मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: