Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों को सुबह की शुरुआत करनी होगी भजन-कीर्तन से, अनाज के व्यापारियों को मिलेगा लाभ
Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Aquarius Weekly Horoscope : इस सप्ताह दूसरों की नकारात्मक बातों को खुद पर हावी न होने दें. छोटी-छोटी बातों को तूल देने से क्रोध में वृद्धि हो सकती है. अपनों के साथ रिश्तों में दूरियां आ गई हो तो इन जल्द ही इसे खत्म कर लेना चाहिए. सप्ताह मध्य में शांत चित्त होकर कुछ देर बैठने से कई मुश्किलों का हल आसानी से खोजने में सफल होंगे. संगीत से जुड़े लोगों को रियाज़ करने के पर ध्यान देना चाहिए. वर्तमान समय में प्रभु के भजन से दिन की शुरुआत करें. जिम्मेदारियों के भार बोझ महसूस करा सकते हैं. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए एक्टिव रहने की सलाह है, क्योंकि जो कार्य को सरल बनाने के लिए अभ्यास करना होगा. मकर संक्रांति के दिन यदि आप किसी को भोजन करा सकें तो अच्छा होगा.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल काम कर रहें हैं तो पेंडिंग कामों को सबसे पहले समाप्त कर लेना चाहिए. यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है तो किसी कार्य में सहयोगियों से मदद भी ले सकते हैं. महिला बॉस व सहकर्मी का सम्मान करें उनसे बेवजह का वाद-विवाद आपको मुश्किलों में डाल सकता है. बैंक सेक्टर में कार्यरत लोग कुछ परेशान नजर आएंगे. ऑफिशियल कार्य को बारीकता से पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए. बिजनेस करने वालों के लिए दिन शुभ है, पुराने निवेश लाभ के रूप में मिल सकते हैं. ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह तनावपूर्ण हो सकता है. अनाज के व्यापार के लिए सप्ताह बेहतर मुनाफे की ओर ले जा सकता है, यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो अब एक दूसरे पर भरोसा रखना होगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ सम्बन्धी समस्याओं से इस सप्ताह सावधान रहने की आवश्यकता है, सर्द-गर्म से बच कर रहें. किचन में कार्य करते समय अग्नि दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें.खासकर महिलाएं इस बात का ध्यान अवश्य रखें. पेट में दिक्कत होने की आशंका है, अधिक तीखा भोजन पेट में दर्द व जलन जैसी समस्या उत्पन्न कर सकता है इसलिए हल्का व सुपाच्य भोजन का ही सेवन करना आपके लिए सही रहेगा. शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ेगी लगातार बढ़ती एसिडिटी अल्सर का रूप भी ले सकती है. रक्तचाप से संबंधित समस्या रहती है तो नियमित दवा लेना इस बार अनिवार्य रहेगा.
परिवार एवं समाज- घर हो या फिर परिवार नींव मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने पड़ सकते हैं. परिवार में छोटे भाई व भाई तुल्य लोगों के प्रति समर्पण बढ़ेगा, आवश्यकता पड़ने पर उनकी हर प्रकार से मदद करनी चाहिए. घरेलू बातों को राई का पहाड़ न बनने दें ऐसे में परिवार बात-चीत कर विवादों को सुलझाएं. मामा के घर से कोई अप्रिय समाचार मिलने की आशंका है. घर की बुजुर्ग महिला को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो तो उनका ध्यान रखें. जीवनसाथी के पदोन्नति का समय चल रहा है. मां का स्वास्थ्य कई दिनों से बिगड़ा हुआ है तो अब उसमें आराम मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
कुंभ राशि वालों के लिए नया साल बढ़ाएगा यश, जानिए 2022 का विस्तृत राशिफल
तुला राशि वालों को अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए, चोट चपेट से रहें सावधान