Capricorn Weekly Horoscope: इस सप्ताह सकारात्मक महसूस करेंगे. कलात्मक कार्यों में समय देना पड़े तो बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए.  दिमाग को हल्का रखें, अनावश्यक चिंता को स्थान न लेने दें. कार्यों को एक नयी दिशा देंगे जिससे सामाजिक रूप से ख्याति बढ़ेगी. कम्युनिकेशन गैप को भरना होगा, ऐसे में जिनसे बहुत दिनों से बात नहीं हुई है उनसे संपर्क करना चाहिए. कार्यों में लापरवाही आपको लक्ष्य से दो कदम पीछे कर सकती हैं. यदि आप पेशे से डॉक्टर, पुलिस या समाजसेवी हैं तो विषम परिस्थिति का धैर्य के साथ सामना करें. आप यदि संकट में है तो निस्संदेह आपकी मदद के लिए कोई अवश्य आएगा. सूर्यनारायण के उत्तरायण होने पर आपको कुछ दान पुण्य करना चाहिए ऐसे में जरूरतमंद परिवार के लिए कोई एक अनाज की व्यवस्था कराएं. 
 
आर्थिक एवं करियर-  ऑफिशियल कार्य क्षमता में वृद्धि दिखाई देगी, तो वहीं दूसरी ओर पूर्ण की गई जिम्मेदारियां पुनः मिल सकती हैं. ऑफिस में सभी के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा. ऑफिस को अधिक समय देना पड़े या अतिरिक्त वर्क लोड बढ़ जाए, तो प्रसन्नता के साथ उसे स्वीकार करें, तो वहीं दूसरी ओर करियर में मनचाही स्थिति न मिलने पर मन खराब हो सकता है. व्यापारी वर्ग विवादों से दूरी बनाकर चलें, क्योंकि ग्राहकों के सामने आपका फीडबैक खराब हो सकता है. व्यापारियों पर यदि कोई मुकदमा चल रहा है तो इस बार राहत मिलने की संभावना है, सुनवाई की स्थिति में केस आपके पक्ष में आ सकता है.
 
स्वास्थ्य-  सेहत को लेकर मानसिक और शारीरिक दोनों स्तर पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी, साथ ही शुगर के पेशेंट भी सचेत रहें. खानपान में मीठे का प्रयोग कम से कम करें अन्यथा यह दिक्कत बढ़ते देरी नहीं लगेगी. 13 तारीख के बाद कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट व दवाइयों का सेवन उसकी एक्सपायरी डेट चेक करके ही यूज करें, अन्यथा एलर्जी व सूजन की समस्या आपको परेशान करने  वाली हो सकती है. क्रोध करने से बचना चाहिए, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य में और अधिक गिरावट ला सकता है. जिन लोगों को लीवर से संबंधित दिक्कत है उनको हाइजेनिक रहने की सलाह है.  
 
परिवार एवं समाज-  इस सप्ताह सदस्यों के साथ मेलजोल बना कर चलें क्योंकि ग्रहों की स्थिति विवाद कराने वाली चल रही है बड़े भाई के साथ वैचारिक मतभेद होने की भी आशंका है, साथ ही घर का माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. ऐसे में आपको परिवारिक माहौल को प्रसन्न चित रखने का प्रयास करना चाहिए व सभी के साथ बैठ कर गप शप व हंसी मजाक को वरियता देनी होगी. छोटे बच्चों व परिवार के साथ कोई इनडोर गेम आदि  नियमित खेलने का प्लान बना सकते हैं, या पूरे परिवार के साथ घर पर ही रहकर भजन-कीर्तन कर सकते है. छोटी बहनों को कोई उपहार लाकर दें.


यह भी पढ़ें:


मकर राशि वालों को मिलेगा उच्च पद, जानिए कब नौकरी बदलना होगा लाभकारी


किस दिशा की कौन सी दुकान देती है शुभ परिणाम? पूर्व मुखी दुकान समय से न खोलने से होते हैं बड़े नुकसान