Libra Weekly Horoscope: तुला राशि वालों को इस सप्ताह किसी भी मामले में दूसरों को उग्र प्रतिक्रिया देने से बचना होगा. मन में थोड़ी असुरक्षा की भावना घर कर सकती है, जिसके कारण मन उदासी से घिर सकता है. मन में सकारात्मक सोच का विकास करें. मनोबल और सोच ऊंची होगी तो इसके आधार पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. सामाजिक कार्यों में खुद को आगे रखना चाहिए, यदि ऐसा मौका मिले तो उसे हाथ से जाने न दें. मन में बेवजह की चिंता न पालें. बेकार की चिंताएं उदासी को बढ़ाएंगी, जिससे काम को करने में मन भी कम लगेगा. ज्ञान को बढ़ाने के लिए वर्तमान समय का सदुपयोग करना होगा.
आर्थिक एवं करियर- तुला राशि वालों को इस सप्ताह प्रोफेशनल तरीके से चीजों को लेना चाहिए. किसी भी काम में थोड़ी सी भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है. ऑफिस के कार्यों को समय से पूरा करने की कोशिश करें अन्यथा बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. अच्छे परिणाम पाने के लिए ऑफिस में चीजों को प्रैक्टिकल होकर सोचना है. उच्चाधिकारियों से संपर्क बनाए रखें, उनसे अच्छे संबंध मुश्किलों में काम आएंगे. कार्य के तरीके को अपग्रेड करेगा. कार्यों के प्रति लेट-लतीफ मुश्किलें पैदा कर सकता है. ऑफिशियल कार्यों में होने वाली त्रुटियों को कम करें, इससे काम को समय पर देने में मदद मिलेगी. व्यापारियों को नेटवर्क बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए. नई-नई योजनाएं बनाने में सफल होंगे. फाइनेंस से संबंधित प्लानिंग अभी से शुरू कर दें. इससे बाद में आसानी रहेगी. तेल के व्यापारियों के लिए यह सप्ताह लाभप्रद रहने वाला है. छोटे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा बस अपने काम को मेहनत और लगन के साथ करना होगा. कला में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, कोशिश अवश्य करें सफलता हाथ लग सकती है.
स्वास्थ्य- तुला राशि वालों को इस सप्ताह चलते-फिरते समय थोड़ा अलर्ट रहने की सलाह है. फिसलने की वजह से कमर में चोट लग सकती है. इसलिए बाथरूम में विशेषतः ध्यान रखने की आवश्यकता है. गलत खानपान के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति सचेत रहना होगा. पैक्ड फूड आइटम को प्रयोग करने से परहेज करें तो अच्छा होगा. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. इसलिए व्यर्थ की चिंताएं जो सेहत को अफेक्ट करें उन्हें अत्यधिक गहराई से न लें. क्षय रोग के प्रति अलर्ट रहें, वरना समस्या बढ़ सकती है. त्वचा से संबंधित रोगों के प्रति सजग रहें मौसम का बदलाव और हवा परेशान कर सकती है. बीमारी को रोकने के लिए नियमित रूप से दवा लेना चाहिए.
परिवार एवं समाज- तुला राशि वालों को इस सप्ताह अपने करीबी संबंधियों के साथ एक्टिवेट रहना होगा. लोगों से मिलने की बजाय फोन पर ही कम्यूनिकेशन बना कर रखें. घर में सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा अन्यथा किसी वाद-विवाद के कारण कठिनाइयां एवं समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. दांपत्य जीवन को सुखद बनाने के लिए प्रयास करें. जीवनसाथी के साथ प्रेम पूर्वक बातें करें. इस सप्ताह घर की साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा. घर की जो जगह काफी दिनों से साफ नहीं की है. उसका कचरा हटाने की आवश्यकता है. किसी धार्मिक कार्य में सम्मिलित होंगे. जो लोग प्रेम में हैं, वह परिवार वालों से रिश्ते की बात कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Masik Shivratri 2022 : 31 जनवरी नहीं 30 जनवरी को ही है 'मासिक शिवरात्रि', जानें शुभ मुहूर्त और महत्व