Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह होगा प्रफुल्लता और प्रसन्नता भरा
Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (31 जनवरी 2022 से 6 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों का यह सप्ताह मन में प्रफुल्लितता और प्रसन्नता लेकर आएगा. ग्रहों की सकारात्मक स्थिति लोगों से मेलजोल के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने में भी मदद करेगी. सकारात्मक और मीठा बोलने का प्रयास करें. वाणी द्वारा प्रस्फुटित मीठे शब्द लोगों को आपकी ओर आकर्षित करने में मदद करेंगे. इस सप्ताह मानसिक रूप से बहुत कूल रहना चाहिए. यदि मूड खराब करने वाली कोई परिस्थिति उत्पन्न हो भी जाए तो उसे शांत मन से क्रियान्वयन करने की कोशिश करें. पूरा सप्ताह आनंद से परिपूर्ण रहने वाला है. सामाजिक विषयों को लेकर थोड़ा विचार वान रहें. यदि शुभचिन्तकों के द्वारा कोई अच्छी सलाह मिलती है तो उस पर एक बार विचार करना समझदारी होगी.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह धनु राशि के जो लोग मीडिया से जुड़े है. उन्हें अच्छे लाभ होने की संभावना है. दूसरों की बातों को पूरा सुने बिना न काटें. हो सकता है उनकी बात में कोई सीख छुपी हो, जो आपके काम आ जाए. डेटा सेविंग को लेकर अलर्ट रहें. काफी दिनो से यदि बैकअप न लिया हो तो ले लें क्योंकि आपका कंप्यूटर कभी भी धोखा दे सकता है. ऑफिस के कार्यों में भी केंद्रित होते नजर आएंगे. मन लगाकर काम करना उत्तम परिणाम दिलाएगा. सहयोगियों से मदद मिलने की संभावना है, जिससे पेंडिंग काम को करने में मदद मिलेगी और टारगेट भी समय से पूरा करके दे पाएंगे. पुस्तकों का व्यापार करने वालों को मुनाफा होगा. खुदरा व्यापारियों को भी छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लगेंगे. सरकार के बताए गए नियमों का पालन करें अन्यथा भारी नुकसान के चपेट में आ सकते हैं. ग्रहों की स्थितियां सौंदर्य प्रसाधन का व्यापार करने वालों को अच्छे लाभ दिलाने के मूड में दिख रही हैं.
Chanakya Niti: मनुष्य को कभी नहीं करने चाहिए ये काम, जीवन में मिलता है कष्ट
स्वास्थ्य-धनु राशि वालों को इस सप्ताह वाणी के साथ-साथ मुंह से संबंधित रोगों के प्रति भी अलर्ट रहने की अत्यधिक आवश्यकता है. जिन लोगों की हाल ही में सर्जरी हुई है व स्वच्छता का ध्यान रखें, थोड़ी सी लापरवाही इंफेक्शन को फैलने में देर नहीं लगाएगी. शारीरिक क्षमता कमजोर है तो खानपान का विशेष ध्यान दें, इम्यूनिटी बूस्टर खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करना फायदेमंद होगा. जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी के चलते परेशान चल रहें थे उसमे राहत मिलेगी, दवाइयां भी असर करेंगी. यूरिन से संबंधित समस्या हो सकती है. इससे निजात पाने के लिए तरल पदार्थों का सेवन अधिक करना होगा. छोटे-मोटे रोग को देखकर परेशान न हो, इस बार सिर्फ अलर्ट रहने पर जोर दें.
परिवार एवं समाज- परिवार के सदस्यों के साथ पुरानी बातों पर चर्चा करें. जो आपको अच्छी बातें सीखने में भी मदद करेगी. सदस्यों के बीच आप का मान बढ़ेगा. जीवनसाथी को पेट से संबंधित भी दिक्कत हो सकती है. जिसमें लापरवाही न बरतते हुए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि ग्रहीय स्थितियां बड़ी समस्याओं की ओर संकेत कर रही हैं. छोटे भाई के संगति पर विशेष ध्यान रखें. वरना समस्या हो सकती है. मित्रों के साथ फोन पर संपर्क बनाए रखें, उनके द्वारा मिलने वाली सलाह अच्छे परिणाम दिलाने वाली साबित होगी. पड़ोसियों के साथ झगड़ा होने की आशंका है, इसके लिए अलर्ट रहें और प्रेमपूर्वक समस्या को निपटाने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें:
Masik Shivratri 2022 : 31 जनवरी नहीं 30 जनवरी को ही है 'मासिक शिवरात्रि', जानें शुभ मुहूर्त और महत्व