Aries Weekly Horoscope : मेष वालों को मिलेगा ग्रहों का सहयोग, जल्दबाजी में न करें निवेश
Aries Weekly Horoscope : मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह 07 मार्च से 13 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Aries Weekly Horoscope : मेष वालों को मिलेगा ग्रहों का सहयोग, जल्दबाजी में न करें निवेश Horoscope Those working abroad may increase know the economic graph Aries weekly horoscope Aries Weekly Horoscope : मेष वालों को मिलेगा ग्रहों का सहयोग, जल्दबाजी में न करें निवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/7a9870ff34c93872fcc34b9502b44017_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aries Weekly Horoscope : इस सप्ताह लाभ कमाने के लिए प्लानिंग की आवश्यकता पड़ने वाली है. चुनौतियों से निकल पाने में सफल रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर उलझे हुए प्रश्नों को सुलझा पाएंगे. सप्ताह मध्य तक आते-आते आत्मविश्वास काफी अच्छा होता चला जाएगा. कार्य के शुरुआत में हो सकता है, की मन में कुछ नकारात्मक विचार आएं और कार्य में रुकावटों का सामना करना पड़े, लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, ग्रहों का सहयोग बिगड़े कार्यों को बनाने में आपके सहयोगी बनेंगे. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर आप लक्ष्य तक पहुंचने में सफलता नजर आ रहें हैं, दूसरों के प्रति सौम्य व्यावहार आपको सबका चहिता बनाएगा.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह ऑफिस में गलतियां कम से कम हो इस बात पर पैनी निगाह रखनी है. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को इस बार अलर्ट रहना होगा, क्योंकि कार्यों में गलती अपमान जनक स्थितियां पैदा कर सकती है, तो वहीं महत्वपूर्ण पद प्राप्त हो सकता है. करियर से जुड़े लोगों को कार्य में फोकस बनाए रखना होगा. विदेशी कंपनियों से जुड़े लोगों को सप्ताह आर्थिक ग्राफ को बढ़ाने वाला होगा. नयी जॉब ढूंढ रहे हैं या बदलना चाह रहे हैं तो इस बार रुक जाना बेहतर होगा. जल्दबाजी में किए गए निवेशों से आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग उधार लेन-देन से बचना चाहिए, वहीं सप्ताह के मध्य में बड़े सौदों से लाभ कमाने में सफल होंगे. खाने-पीने का कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में इस सप्ताह हाइजैनिक रहना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है, नहीं तो इंफेक्शन होते देर नहीं लगेगी. इस राशि के छोटे बच्चों को ऊंचाई से बचाकर रखना होगा, गिरकर खुद को चोट पहुंचा सकते हैं. सेहत में आंखों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें, डॉक्टर की सलाह अनुसार नियमित दवा का प्रयोग और एक्सरसाइज करते रहें. पुराने रोगों से छुटकारा पाने के लिए आपको सिर्फ सजग रहने की सलाह है. इस राशि के बुजुर्ग व्यक्तियों को खानपान हल्का और सुपाच्य रखना चाहिए. चलते समय सावधान रहें, किसी कारण वश कंधों में चोट लगने की आशंका है.
परिवार एवं समाज- परिवार में बड़े लोगों का सम्मान करना आपके लिए जरूरी है. समय-समय पर वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिलने से कठिन रास्तों को सरलता से पास करने में सफल होंगे. नजदीकी संबंधों में अनावश्यक मुद्दों पर आपसी विवाद करने से बचना चाहिए. पिता की बातों का अनुसरण करना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है. जहां प्रेम होता है वह किसी भी प्रकार अहंकार अपनों के बीच में खटास पैदा कर सकता है. बातचीत के दौरान शब्दों का चयन सावधानी पूर्वक करना होगा, खासकर इस राशि के युवाओं को संभलकर बोलने की सलाह है. छोटे भाई बहनो से सहयोग प्राप्त होगा. संतान की शिक्षा को लेकर सजग नजर आएंगे.
मकर राशि वाले परिवारजनों के साथ पिकनिक पर जाने का बना सकते हैं प्लान, जानें शुक्र गोचर का फल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)