Horoscope: ऊर्जा से भरपूर रहने के लिए मानसिक रूप से आपका फिट रहना अति आवश्यक है. उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली होता है. विचार ही आपका मार्गदर्शन करते हैं, ऐसे में उनका सही दिशा में रहना अति आवश्यक है. वर्तमान में 12 राशियों की मानसिक स्थिति कैसी रहेगी? कैसा बीतेगा उनका सप्ताह? कैसे करना चाहिए प्लान?


मेष-  मेष वाले इस सप्ताह उलझे हुए प्रश्नों को सुलझा पाएंगे. सप्ताह मध्य तक आते-आते आत्मविश्वास काफी अच्छा होता चला जाएगा. कार्य के शुरुआत में हो सकता है, की मन में कुछ नकारात्मक विचार आएं और कार्य में रुकावटों का सामना करना पड़े, लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, ग्रहों का सहयोग बिगड़े कार्यों को बनाने में आपके सहयोगी बनेंगे.


वृष- इस सप्ताह आर्थिक आयामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, ऐसे में खर्च को नियंत्रित करने की सलाह है. अपनों का व्यवहार भी कुछ बदलता हुआ नजर आएगा यदि ऐसी स्थितियां बनती है तो गलतफहमियों को स्थान देने के बजाय उससे बातचीत कर ठीक कर लेना चाहिए. इस बार काम के साथ-साथ आराम को भी महत्व दें.


मिथुन- मिथुन राशि वाले किसी अनजान व्यक्ति पर बिना सोचे-समझे भरोसा करने से बचें. मानसिक रूप से काफी व्यस्त नजर आएंगे, साथ ही विचारों का आना जाना अधिक रहेगा. यात्राओं के लिए समय उपयुक्त रहने वाला है, जो लोग लम्बे समय से प्लानिंग कर रहें हैं वह इस बार जाएं. वर्तमान समय में आप जो भी करते हैं, किसी भी फिल्ड में उसके विपरीत या वह कार्य जिनको करने की इच्छा तो थी मगर समय नहीं मिल पाया. 


कर्क- कर्क राशि वालों के लिए वर्तमान समय शुभ रहने वाला है. जल्दबाजी में नये कार्यों की शुरुआत न करें, ऐसे में पूर्वनियोजित कार्यों पर ही फोकस करना लाभकारी रहेगा. अध्यात्म पर ध्यान देते हुए धर्म-कर्म करना चाहिए. विषम परिस्थितियों का सामना सहजता से करें. वर्तमान समय में प्रभु आपकी क्षमता और धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. जिन लोगों से व्यस्तता के चलते बात नहीं हो पाती है, उनसे भी मेल-मिलाप बढ़ाएं, और रिश्तों को मजबूत करें.


सिंह- कमियां छोटी हो या बड़ी उनको इस बार अनदेखा न करें. लोग आपकी काफी प्रशंसा करेंगे. सप्ताह मध्य में थोड़ी टेंशन हो सकती है, ऐसे में अति उत्साह के साथ कार्य करना चाहिए. पैसे के लेन-देन के मामलों में सावधानी रखें. लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लापरवाही रवैया नुकसान करा सकता है. पुरानी समस्याओं का समाधान मिलेगा, नयी समस्याओं का डट कर सामना करना चाहिए. पिछले दिनो से चल रहें लम्बित कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. 
 
कन्या- कन्या राशि वाले आनंद और उत्साह से भरपूर रहने वाले हैं. मनोबल में वृद्धि होगी. गूढ़ विद्याओं को सीखने का प्रयास करेंगे. भाग्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, ऐसे में ईश्वर पर और अधिक भरोसा रखें, वह आपके रुके हुआ कार्यों को बना देंगे. अचानक धन लाभ की संभावना बन रही है, हो सकता है यह आपका कोई पुराना निवेश हो. फर्जी फोन कॉल्स को लेकर अलर्ट रहें, उनके झांसे में फंसकर आप परेशान हो सकते हैं. 
 
तुला- तुला राशि वालों को निर्णय लेते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. यदि किसी पाश्चात्य भाषा को सीखने की योजना बना रहें है तो इस बार सीख सकते हैं. इस बार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करना लाभकारी रहेगा. सामाजिक कार्यों में आप बहुत सक्रिय रहने वाले हैं, लेकिन ध्यान रहें दूसरों के विवादों में मध्यस्थता करते समय आप इसकी चपेट में न आ जाएं. दूसरों से सलाह लेने के बजाय स्वतः निर्णय करना आपके लिए ज्यादा हितकर होगा.


वृश्चिक- सामाजिक कार्यक्रम में आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना पड़  सकता है तो वहीं दूसरी ओर सभी के साथ सहयोगी और सहिष्णु व्यवहार करना चाहिए. सकारात्मक ऊर्जा आपको नए अवसर प्रदान करेगी. मन में भ्रम की स्थिति महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कमजोर कर सकती है, ऐसी स्थिति में श्री हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करना लाभकारी रहेगा. किसी जरूरत महिला को राशन से संबंधित चीजों का भेट करें. 
 
धनु- धनु राशि वालों की स्थिति में सुधार आएगा. काम न बनने की स्थिति में शांत रहें और बेवजह की चिंता करने के बजाय भगवत् भजन पर ध्यान लगाएं. क्षणिक क्रोध का सामना करना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर आपका सकारात्मक व्यक्तित्व दूसरों से आपको अलग भी करने वाला है. भटकाव से बचते हुए, ध्यान केंद्रित करके रखें. ग्रहों का कांबिनेशन भाग्य को एक्टिव कर सकता है, जिससे आपके रुके हुए काम बनेंगे. 
 
मकर- पुरानी गलतियों से सीखने का प्रयास करें, साथ ही विरोधियों की संख्या में कमी आयेगी. छोटी छोटी बात में मूड स्विंग हो सकता है, ऐसे में मानसिक तौर पर विशेष अलर्ट रहना चाहिए. काल्पनिक विचारों को अधिक महत्व न दें, नहीं तो कल्पनाओं में खोकर कुछ भी नहीं कर पाएंगे. सूझबूझ के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की सलाह है. दिमाग में पुराने तनाव को स्थान न दें, प्रसन्नता और रिलेक्स के साथ समय को व्यतीत करना बेहतर साबित होगा. 
 
कुंभ- कर्ज लेने से बचें, वहीं दूसरी ओर मन में नकारात्मक विचारों का आगमन आपको भटका सकता है. धैर्य के साथ कार्य करें आपको बिगड़ी परिस्थितियों में जल्द ही बदलाव होता नजर आएगा. परिस्थितियों में बदलाव आते ही आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, साथ ही ज्ञान में वृद्धि भी होगी, लेकिन ध्यान रहें ज्ञान दूषित न हो यानी जो भी सीखें वह किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए हो. नेटवर्क को बढ़ाने के लिए जनसंपर्कों से जुड़े.  
 
मीन- स्वभाव को भी संतुलित रखना होगा. वर्तमान में आपकी जो भी आर्थिक स्थिति है उसी के अनुसार खरीदारी करें, शो ऑफ में अधिक धन खर्च महंगा पड़ सकता है. क्रेडिट कार्ड व उधार पर धन लेकर सुख सुविधाओं को भोगने से बचना होगा. प्रियजनों से मुलाकात होगी, जो आपके मन को प्रसन्न करने वाली होगी. कटु स्वभाव से रिश्तों में दरार ला सकती है ऐसे में अपनों का साथ न छूटे इस बात का भी ध्यान रखें..
 
पर हित हानि लाभ जिन्ह केरें, दुष्ट दूसरों को उजाड़ने में होते है खुश, दूसरों का सुख देख कर होते है दुखी


धनु राशि वाले चिंता मुक्ति के लिए करें भगवत भजन, विद्यार्थी को रहना होगा एकाग्र