क्या आप भी बनना चाहते हैं अमीर, तो ये उपाय आएंगे आपके काम
क्या आप भी अपनी गरीबी दूर करना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि आप इतने अमीर बन जाएं कि आप अपने सभी सपने पूरे कर सकें? अगर हां, तो आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं वे उपाय जो आपको रातों-रात अमीर बना सकते हैं. चलिए जानिए आपको करना क्या होगा.
नई दिल्लीः क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो रातों-रात अमीर बनने का सपना देखते हैं? क्या आप भी अपनी गरीबी दूर करना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि आप इतने अमीर बन जाएं कि आप अपने सभी सपने पूरे कर सकें? अगर हां, तो आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं वे उपाय जो आपको रातों-रात अमीर बना सकते हैं. चलिए जानिए आपको करना क्या होगा.
चंद्रमा को करें मजबूत- जब चंद्रमा आपके साथ हो तो भाग्य प्रबल होता है. ऐसे में चंद्रमा को बेहतर करने के लिए लोगों से मिलना-जुलना बढ़ाना चाहिए. इतना ही नहीं, चंद्रमा को बेहतर करने के लिए नई-नई चीजें सीखना शुरू करें. लेकिन याद रहे सीखने के दौरान अपने अंदर अहंकार ना आने दें.
चंद्रमा कमजोर हो तो होता है ये नुकसान- चंद्रमा कमजोर होने पर आप अपने दिमाग का सही प्रयोग नहीं कर पाएंगे और काल्पनिक दुनिया में जीते रहेंगे. साथ ही आप सपनों को साकार करने की कोशिश नहीं करेंगे. चंद्रमा कमजोर होने पर व्यक्ति बहुत ज्यादा आलसी हो जाते हैं. यदि आपको जिंदगी में कुछ पाना है तो आलस का त्याग करना होगा. चंद्रमा यदि खराब हो तो वो आपको मेहनत करने नहीं देगा.
व्यवहारिक बनें- मां या मां समान स्त्रियों की खूब सेवा करें. अपने जन्मदिन के दिन मां के हाथों थोड़ी सी चांदी और चावल उपहार के रूप में लें. ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होगी. जीवन में व्यवहारिक ना होने पर आप औंधे मुंह गिरेंगे इसीलिए व्यवहारिक बनें. इन उपायों को करने से आपकी कोशिशों को सहारा मिलेगा.
अच्छे लोगों की संगत में रहें- अपने काम के लिए योजनाएं बनाएं और उन पर अमल करें. ज्ञानी लोगों के साथ अच्छी तरह से वक्त बिताएं. अच्छे लोगों के संगत में आप अच्छे इंसान बनते चले जाएंगे. धीरे-धीरे आपके व्यक्तित्व में परिवर्तन आने लगेगा.
बचत है जरूरी- जिदंगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो बचत करनी आवश्यक है. अमीर बनने के लिए तो बचत सबसे जरूरी है. ऐसा करने से उत्साह और उमंग अपने आप आने लगेंगे और आपके जीवन में धन संबंधी दिक्कतें खत्म होंगी.
करें ये उपाय-
- 10-12 रत्ती का लाजवर्त गले में धारण करें.
- ग्रीन टी का सेवन करें.
- दूध, दही का सेवन कम करें.
- मिठाई छोड़ दें और नमक का सेवन कम करें.
- पुरुष अनेक स्त्रियों के साथ संबंध में ना उलझें.
- स्त्रियां अनेक पुरुषों के साथ संबंध ना उलझें.
- शुक्रवार को दही से स्नान करें.
- 8 साल से छोटी कन्याओं को दूध या दूध से बनी चीजें दान करें.
- पूर्णमासी में बहते हुए जल में चांदी प्रवाह करें.
- मां समान स्त्री को चांदी का उपहार दें.
- कठिन मेहनत और प्रार्थना के बाद आप दुर्भाग्य से सौभाग्य की राह पर आते हैं.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.