नई दिल्लीः आमतौर पर महिलाएं मुश्किलों का सामना आसानी से कर लेती हैं लेकिन कुछ ऐसी परेशानियां भी होती हैं जो महिलाओं को बिल्कुल तोड़ देती हैं. आज गुरूजी पवन सिन्हा उन्हीं परेशानियों के बारे में बता रहे हैं जो महिलाओं को असहाय बना देती हैं. गुरूजी बता रहे हैं महिलाओं से संबंधित कुछ अहम जानकारियों के बारे में.


ऐसी महिलाओं का भाग्य होता है अच्छा-

  • अगर औरतों के पैर की उंगलियां मिली हुई हो या नाखून ज्यादा बड़े ना हो तो भाग्य अच्छा होता है.

  • जिस स्त्री के हाथ की रेखा गहरी और साफ हैं और हथेली चिकनी और लाल सी है तो भाग्य अच्छा है.


ग्रह खराब होने पर अपनाएं ये उपाय-




  • अगर औरतों के पैर की उंगलियां बीच से खुले हो, नाखून बड़े और बैंगनी हो तो राहु खराब होने की स्थिति है. ऐसी औरतों को महीने के एक शनिवार गरीबों को सरसों के तेल में बना भोजन करा दें.

  • जिस स्त्री की हथेलियों में कालापन आने लगे तो महीने के एक शनिवार गरीब को भोजन कराएं.

  • जिस स्त्री की हथेलियों पर काले धब्बे आने लगे या रेखाएं चौड़ी होने लगे तो राहु और शनि के खराब होने का संकेत है.


हाथ से जानें महिलाओं का भाग्य-




  • यदि उंगलियां हथेली से छोटी हैं तो ऐसी स्त्रियों को धैर्यहीनता से नुकसान होता है.

  • यदि उंगलियां हथेली से बड़ी हैं तो स्त्रियों को जिम्मेवारियां निभाने के लिए पूरी जिंदगी काम करना होगा.

  • अगर उंगलियां और हथेलियां दोनों शरीर के मुकाबले छोटी हो तो शरीर और मन कमजोर होता है. ऐसी महिलाएं चांदी पहनें और हल्का भोजन लें.

  • अगर उंगलियां और हथेलियां दोनों शरीर के मुकाबले बड़ी हैं और उंगलियां पतली हैं तो परिस्थितियां परेशान करेंगी.ऐसी स्त्रियों को ध्यान करना चाहिए.

  • अगर उंगलियां और हथेलियां दोनों शरीर के मुकाबले बड़ी हैं लेकिन गुदगुदी हैं तो बृहस्पतिवार को उपवास करें.

  • अगर विवाह रेखा पर कुछ खड़ी रेखाएं हो तो विवाह के बाद हालात खराब हो सकते हैं.

  • अगर हृदय रेखा टूटी हो और उससे कुछ रेखाएं नीचे जा रही हैं तो प्रेम संबंध नुकसान दे सकता है.


स्त्रियों के समस्याओं से निपटने का उपाय




  • अगर औरतों के पैर सुर्ख होने लगे तो उनको अपने ईष्ट और चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए.

  • अगर औरतों के  पांव के तलवों के बीच खाली स्थान बढ़ता जा रहा है तो सूर्य के सामने बैठना शुरू कर देना चाहिए.

  • अगर स्त्रियों को ज्यादा मूड स्विंग हो तो उनके बच्चों की याद्दाश्त कमजोर होती है.

  • पति और संतान के साथ मधुर संबंध रखें.

  • जिस स्त्री को मूड स्विंग होता हो उसके घर के लोग सहयोग करें.

  • स्त्रियों को अकेलेपन का शिकार ना होने दें. गर्भवती स्त्री को अकेलेपन का एहसास होने पर आने वाली संतान पर संकट आ सकता है.

  • हीमोग्लोबिन और विटामिन की प्रचुरता बनाएं रखें.

  • गर्भवती महिलाओं को गरिष्ठ भोजन नहीं लेना चाहिए.

  • अनुलोम विलोम करें.

  • सफेद चंदन और केसर का तिलक करें.

  • ध्यान करें.

  • घास पर टहलें.

  • मंगलवार को तिल या चमेली का तेल अपने ऊपर से उतारकर पेड़ की जड़ में डाल दें.

  • चंद्रमा कमजोर होने से स्त्रियां मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो जाती हैं.

  • ऊं श्रां श्रीं श्रों स: चंद्रमसे नम: का जप चंद्रमा के सामने बैठकर रात में करें.

  • अगर मूड स्विंग ज्यादा होता है तो स्त्रियों को 250 ग्राम पपीता जरूर खाना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को पपीता खाने से परहेज करना चाहिए.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.