Pisces Weekly Horoscope: मीन राशि वालों को इस सप्ताह अपने मन में काबू रखना होगा. यदि परिस्थितियां मानसिक रूप से व्यथित करती हैं तो राम नाम का जाप अच्छे परिणाम दिलाने में मदद करेगा. पूजा-पाठ पर भी ध्यान देना चाहिए. कुछ देर भगवान के पास बैठकर भागवत भजन शांति प्रदान करने में मदद करेगा. समस्याओं का अधिक सोच-विचार करते हुए नजर आएंगे. किसी की चिकनी-चुपड़ी बातें छल सकती हैं, अतः इस सप्ताह इसके प्रति अलर्ट रहें. किसी पर भी जल्दी से विश्वास करना घातक हो सकता है. आत्मविश्वास में कमी न आने दें. आपका आत्मविश्वास ही सफलता की ओर ले जाने वाली एकमात्र चाभी है.


आर्थिक एवं करियर-  इस सप्ताह बैंकिंग सेक्टर और टार्गेट बेस्ड काम करने वालों को अच्छी खबर मिलेगी इस बार सोचे गए लक्ष्य को भी पा सकेंगे. सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य सजगता के साथ करें, अन्यथा काम को करते हुए थोड़ा सा डिस्टर्बेंस काम में बड़ी मुश्किल खड़ा कर सकता है. जिसका हल ढ़ूंढ़ने में  कठिनाइयां होंगी. बॉस के साथ तालमेल बैठा कर चलना अधिक महत्वपूर्ण है. इससे ऑफिस में बड़े प्रोजेक्ट आसानी से पूर्ण करने में मदद मिलेगी. कार्यों में धैर्य रखें, निस्संदेह सफलता प्राप्त कर पाएंगे. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. पैतृक व्यापार में लाभ हो सकता है. खाद्य-पदार्थ से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होगा परंतु बड़ी डील करने से बचना चाहिए अन्यथा धन फंस सकता है.


कालसर्प योग स्ट्रगल के साथ दे सकता है नौकरी में उच्च पद, क्या आपकी कुंडली में काल सर्प योग तो नहीं


स्वास्थ्य- मीन राशि वालों को इस सप्ताह अपने वजन और पेट का अत्यधिक ध्यान रखना होगा. खानपान में मोटे अनाज और फलों का सेवन बढ़ा दें. चोट-चपेट लगने की आशंका है, इसलिए चलते-फिरते और वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें. आँखों से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं, मोबाइल और टीवी जितना हो सके अवॉइड करें. तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा. महामारी के प्रति अलर्ट रहें, बाहर निकलते समय कोविड से संबंधित सभी सावधानियों को अवश्य अपनाएं. 


परिवार एवं समाज-  मीन राशि वाले इस सप्ताह बड़े-बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करें, उनसे मिलने वाला अमूल्य ज्ञान आपके लिए अत्यधिक फलदायी साबित होगा. छोटे बच्चों की हैबिट्स पर माता-पिता ध्यान दें. घर की छोटी कन्याओं को मीठा बना कर खिलाएं, उनका आर्शीवाद आपकी उन्नति में विशेष फायदा देने वाला है. मित्रों से  दिल की बात कहें जिससे मन हल्का होगा. जीवनसाथी से भी मन की बात साझा कर सकते हैं. पारिवारिक सुख और शांति में वृद्धि होगी, बस थोड़ा धैर्य बनाकर रखने की आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें:
Masik Shivratri 2022 : 31 जनवरी नहीं 30 जनवरी को ही है 'मासिक शिवरात्रि', जानें शुभ मुहूर्त और महत्व


Horoscope 28 January 2022 : एकादशी पर भगवान विष्णु की बनने जा रही है इन राशि वालों पर कृपा, जानें राशिफल