Ank Rashifal, Daily Rashifal 14 February 2023: वेलेंटाइन डे के इंतजार की घड़ियां रात को घड़ी में 12 बजते ही खत्म हो गई और सभी प्रेमी युगल के लिए प्रेम के इस महापर्व को अपने जोश के आगोश में ले लेने की कोशिश आसमान से भी ऊंची हो गई आइए जानते हैं अंक शास्त्री और हस्ताक्षर ज्योतिषी विवेक त्रिपाठी से कि सभी मूलांक वालों के लिए आज उनके दिन और दिल का क्या हाल होने वाला है.
मूलांक 1(जन्म तिथि 1,10,19,28)
अमृत मंथन से निकली हुई कामधेनु गाय की तरह आपका व्यक्तित्व है यानी शांत, निर्मल हृदय, दानी आचरण और इसीलिए आप जीवन भर अपने परिवार, मित्र और पार्टनर के लिए समर्पित रहेंगे और उनकी खुशी के लिए आपकी झोली कभी भी खाली नहींं रहेगी यही आचरण आपको अपने परिवार और पार्टनर के सामने एक हीरो जैसी अनुभूति दिलाता है, आज के दिन भी आपकी झोली खाली नहीं रहेगी ,खुशी से दिन बीतेगा, कार्य क्षेत्र में थोड़ी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही कोई बड़ी उलझन आप तक आने से पहले अपना रास्ता बदल लेगी इसका सुकून आपके पार्टनर को भी सुकून देगा कुल मिलाकर आज का दिन खूबसूरत होने वाला है.
मूलांक 2 (जन्म तिथि 2,11,20,29)
जो संबंध चांद और चांदनी का है वैसा ही संबंध आपका और आपकी मुस्कुराहट का है यानी आप हमेशा अपने चेहरे में मुस्कुराहट लिए जीवन के हर पल को जियेंगी और अपने पार्टनर और परिवार के लिए मुस्कुराहट की वज़ह भी बनेगी ,आज का दिन आपका कुछ विशेष रहने वाला है, कोई अच्छा उपहार आपका दिन बना देगा और किसी भी तरह की परेशानी भी आज आपकी मुस्कुराहट को कम नहीं कर पाएगी कुल मिलाकर आज आपका यादगार दिन गुजरने वाला है.
मूलांक 3(जन्म तिथि 3,12,21,30)
सर्द हवाओं में गुनगुनी धूप की तरह आप अपने परिवार और पार्टनर के लिए हैं यानी आप कैसी भी विपरीत परिस्थिति हो आप मजबूत स्तंभ से खड़े होकर अपने परिवार के लिए रक्षा कवच बनते हैं और आपकी यही मौजूदगी परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पार्टनर के भी बहुत करीब लाती है, आज आपका दिन अच्छा और उत्साहपूर्ण रहेगा कोई रुका हुआ काम भी पूरा होगा, स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हुए काम करेंगे, कोई महंगी वस्तु खरीदने का योग है कुल मिलाकर दिन गुनगुनी धूप सा ही रहने वाला है.
मूलांक 4 (जन्म तिथि 4,13,22,31)
लोग जो खुली आंखों से नहीं देख पाते वो आप बंद आंखों से देख लेते हैं व्यक्तित्व का यह गुण आपको दूरदर्शी बना देता है और इसके चलते आपको दूसरों से ज्यादा समझदार होने का तमगा भी रह- रह कर मिलता रहता है और आज भी आप अपनी समझदारी से वेलेंटाइन डे को खूबसूरत बनाएंगे ,दिन भले ही आपका भागदौड़ वाला होगा लेकिन टाइम मैनेजमेंट आपका आज अच्छा रहेगा ,कोई उपहार प्राप्ति का भी योग है इसके अलावा पार्टनर के साथ समय बिता कर आने वाले दिनों की योजनाएं भी बनाएंगे.
मूलांक 5(जन्म तिथि 5,14,23)
"हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया " ये एक फिल्म का गाना है जो आज आप पर बिल्कुल सटीक बैठेगा, यानी आज आपकी बेफिक्री सभी फिक्र पर भारी पड़ेगी ,आज़ आप जिन्दगी को अपने हिसाब से जीने की कोशिश करेंगे ,उत्साहित रहेंगे, आज आप कार्य क्षेत्र में सफ़ल होंगे कोई पुराना फंसा हुआ धन भी मिलने की उम्मीद है, पारिवार के सदस्य आपसे खुश रहेंगे साथ ही आपका पार्टनर भी आपकी काबिलियत को लेकर संशय में नहीं रहता इसलिए वेलेंटाइन डे को आप लोग मिल कर खूबसूरत बनाएंगे, धन आज ज्यादा खर्च होगा लेकिन आज आप हर तरह की चिंता को धुएं सा उड़ाते रहेंगे.
मूलांक 6 (जन्म तिथि 6,15,24)
आप प्रेम और सौंदर्य की एक किताब नहीं बल्कि एक पूरी लाइब्रेरी हैं आप जिंदगी को जीवंत बनाए रखने के सारे रास्ते अपनाते हैं और यही ऊर्जा आपके परिवार के हर सदस्य को ही नहीं बल्कि आपके पार्टनर को भी खूब पसंद आती है, आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा कोई अच्छी सूचना वेलेंटाइन डे की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली है, धन खर्च होगा, कार्य क्षेत्र में आज ज्यादा मन नहीं लगेगा लेकिन काम काज में कुछ अधूरा भी नहीं छोड़ेंगे, कुल मिलाकर आज का दिन मिश्रित रहेगा.
मूलांक 7 (जन्म तिथि 7,16,25)
आपने भरोसा, विश्वसनीयता और वफादारी का पाठ कहीं से पढ़ा नहीं है बल्कि जन्म से आपको मिला है यही बात आपके पार्टनर और परिवार को खूब रास आती है, आज इसी विश्वसनीयता के चलते कोई उपहार भी मिलने की उम्मीद है और आप भी अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए कोई अच्छा तोहफा देंगे हालांकि आपको अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए किसी बेशकीमती तोहफे की जरूरत नहीं हैं क्योंकि वो आपको आपके दिल के कारण पसंद करता है ना कि किसी तोहफे के कारण, कुल मिलाकर आज आपका दिन बहुत खुशनुमा व्यतीत होने वाला है, कोई शुभ समाचार भी आपको आज मिल सकता है.
मूलांक 8 (जन्म तिथि 8,17,26)
आप एक सीप के मोती की तरह हैं जब तक सीप में बंद हैं तब तक आपको कोई नहीं जानेगा लेकिन ऐसा बहुत दिनों तक नहीं रहता आप मोती की तरह चमक बिखेरने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं , आप अपने लिए कम दूसरों के लिए ज्यादा जीते हैं यह बात भलीभांति आपके परिवार के सदस्यों के अलावा आपके पार्टनर को भी पता है ,आज का दिन आप बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आज आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और किसी भी प्रकार की चिंता भी आपको नहीं सताएगी कुल मिलाकर आज आप सीप के अंदर मोती की तरह अपने आपको सुरक्षित और खुश महसूस करेंगे.
मूलांक 9 (जन्म तिथि 9,18,27)
आपकी निडरता और उत्साहपूर्ण रवैया आपके व्यक्तित्व को सबसे ज्यादा निखारता है और यही खूबी आपके पार्टनर द्वारा सबसे ज्यादा आपके करीब लाती है, आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहेगा किसी तरह की व्यर्थ चिंता से आप परेशान हो सकते हैं और इस चिंता का असर आपके परिवार और पार्टनर पर भी पड़ेगा लेकिन आसमान में शाम की लालिमा आते ही आप वेलेंटाइन डे को खूबसूरत बनाने के लिए तत्पर होंगे और समय अच्छा बिताएंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.