Horoscope Today 15 September 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: मेष राशि, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों के लिए गुरुवार का दिन खास है. पंचांग के अनुसार 15 सितंबर 2022 का दिन ग्रहों की चाल की दृष्टि से आपके लिए क्या कुछ लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप संतान के भविष्य से संबंधित किसी योजना में धन लगा सकते हैं. जीवनसाथी से चल रही अनबन अभी ओर लंबी चलेगी, उसमें आपको उनसे माफी मांगनी होगी. आज आप अपने घर की साफ सफाई अथवा रखरखाव आदि की वस्तुओं पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं.
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आप अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे. यदि उन्हें कोई रोग है, तो उनके टेस्ट आदि कराएंगे, लेकिन आपको अपनी किसी प्रिय वस्तु का ध्यान रखना होगा, क्योंकि उसके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है. बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा. आपको आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
इन दो ग्रहों के खराब होने से बार-बार मिलता है जीवन में धोखा, ऐसे करें ठीक
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप के अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी विराजमान रहेगी, लेकिन आपको उसे इधर-उधर के कामों में लगाने से अच्छा है कि आप उसे अच्छे काम में लगाएं. आपका कोई रुका हुआ खास काम आज बन सकता है, लेकिन किसी कानूनी कार्य में आज आपको किसी वकील से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन आलस्य भरा रहेगा. आज आप अपनी दिनचर्या को भी अस्त-व्यस्त बना सकते हैं, क्योंकि आप आपका कार्य करने का मन करेगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज अपनी प्रतिभा दिखा कर अपने सीनियर्स की मदद से कोई अच्छा पद पा सकते हैं. भाइयों से आज आप यदि किसी मदद को मांगेंगे, तो आपको वह अवश्य मिलेगी.
पितृ पक्ष में इन बातों का रखें ध्यान, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद
सिंह
सिंह राशि के जातकों को आज एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी. आप आज अपने विरोधियों की चिंता ना करके अपने कामो में आगे बढ़ेंगे और सफलता भी अवश्य हासिल करेंगे. आप आज मौज मस्ती में रहने के कारण परिवार के सदस्यों को भी प्रसन्न रखेंगे, उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे.
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनो भरा रहेगा. आज आप कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से भूलकर भी अपने मन की किसी बात को ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं. आपका कोई सहयोगी आज आपकी किसी गलती पर से पर्दा उठा सकता है. विद्यार्थियों को आज किसी खेल प्रतियोगिता में जीत मिलती दिख रही है.
सोना खरीदने का सबसे शुभ दिन कौन सा है?
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहेगा. आप अपने बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपने कुछ आवश्यक कामों को भी कल पर टाल सकते हैं, लेकिन वह बाद में आपके लिए परेशानी बन सकते हैं. यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांगने आ सकते हैं. किसी नयी योजना में धन लगाना आज आपके लिए बेहतर रहेगा.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ परेशानी भरा रहेगा. आज परिवार में चल रही कलह के कारण आप परेशान रहेंगे. परिवार का कोई सदस्य आपसे कुछ भला बुरा बोल सकता है. आप आज किसी कार्य में निवेश करने से पहले माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लें. संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. कार्य क्षेत्र में आज दिन बेहतर रहेगा.
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत भरा रहेगा. आज आपको कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा काम सौंपा जाएगा, जिसमें आपको अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है. आज कोई लेन देन आप अपने किसी मित्र के कहने में आकर ना करें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है. आपको आज जीवनसाथी की सेहत की चिंता सता सकती है.
Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में पारस पीपल का क्या है महत्व, इसे लगाने से दूर होती हैं ये परेशानियां
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोग आज कोई अच्छा मुकाम पा सकते हैं. विद्यार्थियों को भी परीक्षा में अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है. परिवार में आज किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से खुशियां रहेंगी व किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो सकता है. आपको आज प्रॉपर्टी में निवेश करना अच्छा रहेगा.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. बिजनेस कर रहे लोग आज किसी की सूझबूझ से काम ना करें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है. आपको आज अनुभवी व्यक्तियों के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी. आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. आपका कोई परिजन आज आपके घर मेल मिलाप करने आ सकता है.
मीन
मीन राशि के जातक आज अपनी किसी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके कारण उनके जीवन में भी समस्याएं आ सकती है, जो लोग किसी नयी संपत्ति खरीदारी करने जा रहे हैं, उन्हें अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह उनके किसी बनते हुए काम को बिगाडने की कोशिश कर सकते हैं. आप अपनी मीठी वाणी से कार्य क्षेत्र में लोगों का दिल जीतने मे कामयाब रहेंगे.