एक्सप्लोरर

Horoscope Today 6 october 2021: मेष और तुला राशि वाले सावधान रहें, सभी 12 राशियों का जानें 'आज का राशिफल'

Horoscope Today, 6 October 2021: मेष राशि (Aries Horoscope) और मकर राशि (Capricorn Horoscope) वालों के लिए 6 अक्टूबर 2021 का दिन महत्वपूर्ण है. सभी राशियों का जानते हैं, राशिफल (Aaj Ka Rashifal).

Horoscope Today 6 october 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 6 अक्टूबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. कन्या राशि में चंद्रमा गोचर कर रहा है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष- आज का दिन मुनाफे को पाने वाला होगा. ऐसे में दिमाग पूरी तरह सक्रिय रखना होगा. जो लोग शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं, वह अधिक मुनाफा पाने के लिए आंख मूंदकर बड़ी रकम न लगाएं. एक्सपोर्ट इंपोर्ट का बिजनेस करने वाले व्यापारियों के लिए दिन महत्वपूर्ण है, तो वहीं दूसरी ओर नए व्यापार को लेकर भविष्य की कुछ विशेष योजनाएं बनेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से चेस्ट कंजेशन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जिन लोगों को काफी दिनों से खांसी आ रही है वह डॉक्टर की सलाह से उपचार अवश्य कराएं. मां से अधिक ऊंचे स्वर में की गयी वार्तालाप परेशानी में डाल सकती है.

वृष- आज के दिन मानसिक तौर पर कूल रहें, कार्य बने या न बने आपको परेशान नहीं होना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर शारीरिक तौर पर भी जितना हो सके आराम करना होगा. ऑफिस में पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करेंगे, जिससे प्रमोशन मिलने की भी संभावनाएं बन रही है. व्यापारियों को विवाद करना नुकसान पहुंचा सकता है. खानपान से संबंधित व्यापारियों को लाभ होगा. सेहत में पेट संबंधी रोगों से परेशान हो सकते हैं, ऐसे में हल्के गुनगुने पानी का सेवन करें. स्वास्थ्य ठीक न हो तो घर पर ही आराम करें. बड़ी संतान और जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधित मामलों में अलर्ट रहने की सलाह दें.

मिथुन- आज के दिन आर्थिक ग्राफ को सुधारने के लिए योजनाएं बनानी होगी. महत्वपूर्ण कार्य न बन रहें हो तो किसी विशेषज्ञ या फिर वरिष्ठों से राय ले लेनी चाहिए. विदेश में कहीं नौकरी का अवसर ढूंढ रहे हैं तो सफलता मिलेगी. मीडिया से जुड़े लोग काम को लेकर सजगता से बर्ताव करें. कॉस्मेटिक के बिजनेस में मुनाफा होगा. युवा वर्ग लक्ष्यों के प्रति दृढ़ निष्ठा और संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे, सभी काम को बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए. आज स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, लेकिन लापरवाही भी नहीं करनी है. पिता से आर्थिक लाभ मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर मां से स्नेह प्राप्त होगा. 

कर्क- आज के दिन संपर्क और पार्टनर के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता है. कोशिश करें कि कोई भी कार्य कल के लिए नहीं टाले, हो सकता है जरूरी कार्य सौंपे जाएं. ऑफिस में यदि टीम को लीड करते हैं, तो सहकर्मियों से मित्रवत व्यवहार करें वर्तमान में सभी के साथ तालमेल बैठाने है.बिजली से संबंधित व्यापार करने वालों के पास कार्य की अधिकता रहेगी. युवा वर्ग तैश में आकर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से बचे, अन्यथा भविष्य में पछताना पड़ सकता है. मधुमेह के मरीजों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा. किसी गरीब को पेट भर भोजन कराएं उनका आशीर्वाद आपके लिए कारगर साबित होगा. यदि विवाह की बात रुक गयी थी तो पुनः रिश्ते की बात हो सकती है.

सिंह- आज के दिन हल्कापन पाकर स्वयं को मजबूत महसूस करेंगे, लेकिन ध्यान रहें वाणी पर संयम बहुत ही जरूरी है. सॉफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी करने वालों को प्रमोशन लेटर मिल सकता है. व्यापार के लिए दिन फलदायक व लाभप्रद है. पार्टनरशिप में किये गये कार्य भी सफल होते दिखाई दे रहें है. जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं, उनको परीक्षा के लिए तैयारी करके रखनी होगी. युवाओं पर कार्य की अधिकता रहने वाली है. हेल्थ में बेवजह चिंता का नकारात्मक प्रभाव स्वास्थ्य पर दिख सकता है. परिवार के लोग प्रसन्न रहेंगे, इसके अतिरिक्त जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें. घरेलू खरीदारी के लिए दिन उपयुक्त रहेगा. 

कन्या- आज का दिन कोई छोटा हो या बड़ा सभी को महत्व दें, तो वहीं दूसरी ओर व्यर्थ की बातों से बचें. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए बुद्धि का पूर्ण प्रयोग करना होगा, क्योंकि मेहनत से ज्यादा दिमाग कठिन कार्य को सरल कर देगा. व्यापारी वर्ग धन का लेन-देन बहुत सोच-समझ कर करें, अन्यथा बड़ा घाटा हो सकता है. युवा वर्ग मनपसंद कोर्स कर सकते हैं, करियर संबंधित पढ़ाई पर भी फोकस करना जरूरी होगा. पैर दर्द एवं पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की आशंका बनी हुई है, इस ओर सचेत रहें. परिवार के साथ बिताया वक्त यादगार साबित होगा.

तुला- आज के दिन सजगता रखनी आवश्यक है, अनजान व्यक्ति पर बिल्कुल भरोसा न करें. दूसरों की तीखी वाणी आत्मबल पर प्रहार कर सकती है. ऑफिशियल कार्य दूसरे के भरोसे पर न छोड़े हुए, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है. उच्चाधिकारियों से भी कुछ कहा सुनी होने की आशंका है.व्यापारियों को छोटे-छोटे निवेशों की प्लानिंग शुरु कर देनी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से फिसल कर गिरने से चोट लगने की आशंका है, ऐसे में पानी वाली जगहों पर देख-सुन कर चलने की सलाह है. घर की सुरक्षा का इंतजार मजबूत रखें, यदि आप पूरे परिवार के साथ बाहर जा रहें हैं तो सिक्योरटी सिस्टम मजबूत रखें.

वृश्चिक- आज के दिन अज्ञात भय व चिंता मानसिक दबाव बना सकती है, ऐसे में कुछ देर के लिए ही सही मनपंसदीदा कार्य करने चाहिए. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है, वहीं जो लोग दूसरी जॉब ढूंढ रहे हैं, उनको सफलता मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. तेल का व्यापार करने वालों के लिए दिन लाभ से भरपूर रहने वाला है. युवा वर्ग करियर को लेकर लापरवाही न बरतें. सेहत को देखते हुए आज अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें अत्यधिक चिकनाई युक्त पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए. माता-पिता की ओर से कार्य में सहायता मिलेगी, आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा व संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. 

धनु- आज के दिन आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम बनेंगे, ऐसे में गुरु माता-पिता और वरिष्ठों के सानिध्य में रहें. विदेशी कंपनियों से जुड़े लोगों की उच्चाधिकारियों से मीटिंग हो सकती है, इसलिए स्वयं को तैयार रखें. कंपनी की ओर दिया आश्वासन पूरा न होने पर आपको निराशा होगी. मेडिकल संबंधित कारोबार करने वालों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य में स्किन से संबंधित बीमारियों के प्रति अलर्ट रहें फंगल इंफेक्शन होने की आशंका है. संतान यदि करियर या पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती है तो उसकी सहायता करनी चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर अधिक से अधिक लोगों की मदद कैसे कि जाए इस ओर भी सोचें. 

मकर- आज के दिन एक बात गांठ बांध लें कि जिंदगी में संतुलन बनाए रखना आपकी सफलता का सबसे अहम सूत्र होगा. ऑफिस में दो गुटों के बीच में मध्यस्थता करनी पड़ सकती है. टार्गेट बेस्ड नौकरी में अलर्ट रहना है वर्तमान में आपकी लापरवाही नौकरी के लिए ठीक नहीं है. व्यापारियों को व्यापार विस्तार के लिए नयी योजना बनानी होगी. युवा वर्ग को करियर में बेहतर ऑप्शन मिलते नजर आ रहें हैं. आज बाहर के भोजन से परहेज करें, घर पर भी कोशिश करें की हल्का ही भोजन करें. छोटी बहन के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर में किसी का जन्मदिन है, तो उन्हें उपहार अवश्य दें.

कुंभ- आज के दिन सभी मामलों में सोच-समझ कर कदम उठाना होगा.  सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को वर्तमान समय में काम और शैली अपडेट रखनी होगी, क्योंकि उच्चाधिकारी आपके काम की समीक्षा कर  सकते है. व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है जो लोग खाद्य सामग्री व शिक्षा क्षेत्र से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको अधिक लाभ मिलने की संभावनाएं बनी हुई हैं. स्वास्थ्य में एलर्जी को लेकर सतर्क रहें, यह आपकी परेशानी का कारण बन सकती है. बड़े भाई के मार्गदर्शन पर चलें से निश्चित रूप से आपको सफलता अवश्य मिलेगी. मकान बदलने का विचार बना रहें हैं तो प्रयासों में तेजी रखें.

मीन- आज के दिन सकारात्मक ग्रहों से कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी, ऐसे में सलाह है की अपने महत्वपूर्ण कार्य को आज ही पूरा कर लें. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, तो वहीं दूसरी ओर तरक्की और उच्च स्थान भी प्राप्त होगा. काम को पूरी दक्षता से पूरा करें, मामूली लापरवाही वरिष्ठों की नजर में आपकी छवि खराब कर देगी. पूजा सामग्री से संबंधित कार्य करने वालों के लिए दिन लाभदायक है. स्वास्थ्य में आज बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. संतान के भविष्य को लेकर कुछ अज्ञात भय रहेगा साथ ही उनसे संबंधित छोटी-छोटी समस्याएं भी आपको अधिक चिंतित करने वाली हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें:
Navratri 2021: डोली पर सवार होकर आ रही है मां दुर्गा, जानें कलश स्थापना का सही और शुभ मुहूर्त

आर्थिक राशिफल 6 अक्टूबर 2021: धन की हानि से बचने के लिए इन राशियों को देना होगा ध्यान, जानें 12 राशियों का राशिफल

 

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
53
Hours
32
Minutes
21
Seconds
Advertisement
Wed Feb 19, 3:57 am
नई दिल्ली
15.6°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 60%   हवा: WNW 8.1 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Mahakumbh 2025: 'स्नान लायक नहीं संगम का जल', जब आई रिपोर्ट तो योगी आदित्यनाथ पर भड़क गए शंकराचार्य, बोले- VIP को भी...
'स्नान लायक नहीं संगम का जल', जब आई रिपोर्ट तो योगी आदित्यनाथ पर भड़क गए शंकराचार्य, बोले- VIP को भी...
India vs Pakistan: UN में पाक विदेश मंत्री ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने भी दे दिया मुंहतोड़ जवाब; ऐसे कर दी बोलती बंद
UN में पाक विदेश मंत्री ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने भी दे दिया मुंहतोड़ जवाब; ऐसे कर दी बोलती बंद
Mrs Success Bash: मिसेज की सक्सेस बैश, स्ट्रैपलेस ड्रेस में किलर दिखीं सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी ने लूट ली लाइमलाइट
मिसेज की सक्सेस बैश, स्ट्रैपलेस ड्रेस में किलर दिखीं सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी ने लूट ली लाइमलाइट
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार की हार! मोहम्मद रिजवान ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार की हार! मोहम्मद रिजवान ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi में RSS का नया दफ्तर 'केशव कुंज' | Janhit with Chitra Tripathi | ABP NewsSansani: जब बेखौफ गुंडों ने मचाया कोहराम ! | Crime News | ABP News24 Ghante 24 Reporter: देश दुनिया की बड़ी खबरें | Delhi New CM | Mahakumbh 2025 | Prayagraj |ABP NewsNew Delhi Railway Station Stampede: प्लेटफॉर्म बदलने वाली पहेली 'डिकोड' | Mahakumbh | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Mahakumbh 2025: 'स्नान लायक नहीं संगम का जल', जब आई रिपोर्ट तो योगी आदित्यनाथ पर भड़क गए शंकराचार्य, बोले- VIP को भी...
'स्नान लायक नहीं संगम का जल', जब आई रिपोर्ट तो योगी आदित्यनाथ पर भड़क गए शंकराचार्य, बोले- VIP को भी...
India vs Pakistan: UN में पाक विदेश मंत्री ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने भी दे दिया मुंहतोड़ जवाब; ऐसे कर दी बोलती बंद
UN में पाक विदेश मंत्री ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने भी दे दिया मुंहतोड़ जवाब; ऐसे कर दी बोलती बंद
Mrs Success Bash: मिसेज की सक्सेस बैश, स्ट्रैपलेस ड्रेस में किलर दिखीं सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी ने लूट ली लाइमलाइट
मिसेज की सक्सेस बैश, स्ट्रैपलेस ड्रेस में किलर दिखीं सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी ने लूट ली लाइमलाइट
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार की हार! मोहम्मद रिजवान ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने स्वीकार की हार! मोहम्मद रिजवान ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
Naagin 7 Cast: एकता कपूर के शो नागिन 7 की कास्ट फाइनल? इस एक्टर संग रोमांस करेगी सर्वश्रेष्ठ नागिन
एकता कपूर के शो नागिन 7 की कास्ट फाइनल? इस एक्टर संग रोमांस करेगी सर्वश्रेष्ठ नागिन
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में होते हैं कौन-कौन से कोर्स, जहां नेपाली छात्रा ने किया सुसाइड?
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में होते हैं कौन-कौन से कोर्स, जहां नेपाली छात्रा ने किया सुसाइड?
नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, अब संसद में प्रस्ताव पारित कर कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग की
नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, अब संसद में प्रस्ताव पारित कर कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग की
तेज रफ्तार लैंडिग पर भी फ्लाइट का टायर क्यों नहीं करता जंप, जानिए इसका जवाब
तेज रफ्तार लैंडिग पर भी फ्लाइट का टायर क्यों नहीं करता जंप, जानिए इसका जवाब
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.