एक्सप्लोरर

12 जुलाई राशिफल: वृष, कन्या और मीन राशि वाले इन कामों से बचें, जानें सभी राशियों का भविष्य

Horoscope Today (Aaj ka Rashifal): पंचांग के अनुसार आज सप्तमी की तिथि है. चंद्रमा आज मीन राशि में विराजमान है. आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. आइए जानते हैं सभी राशियों का आज का राशिफल.

12 July 2020 Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज भ्रम की स्थिति में रहेंगे. बेहतर यही होगा कि आज आप सकारात्मक रहें. मन में अच्छे विचारों को आने दें. नकारात्मक सोच वाले व्यक्तिओं से आज दूर ही रहें. वृष राशि के जातक आलस के कारण काम में पूरा फोकस नहीं कर पाएंगे. आप अपनी जीवन शैली में बदलाव करें. नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. मिथुन राशि वालों को आज के दिन न तो किसी की बुराई सुनें और न ही किसी की बुराई करें. किसी भी तरह की वाद विवाद की स्थिति आपके लिए ठीक नहीं है.

मेष- आज के दिन ग्रहों की स्थिति देखे तो आपको आशावान रहना है, नकारात्मकता में भी अवसर खोजने होगें. भगवान भास्कर जी की कृपा से सभी कार्य सफल होंगे. नौकरी से जुड़े लोगों को कार्य में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. एक विशेष बात का ध्यान रखना है कि मानसिक रूप से अत्यधिक भार लेने से बचना होगा. जो लोग दवा का व्यापार करते हैं उनको लाभ मिलता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय थोड़ा सा सावधान रहने वाला है, वहीं पुराने रोग भी पुनः परेशान कर सकते हैं. जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं उनको ताल-मेल बना कर चलना होगा.

वृष- आज के दिन काम करने में मन कुछ कम लगेगा, लेकिन आलस्य भरे विचारों का त्याग करते हुए कार्य पर लगना है. आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना है. ऑफिशियल स्थितियों कि बात करें तो हो सकता है सहकर्मी या अधीनस्थ आपके मन मुताबिक कार्य न करें यदि ऐसी स्थिति बनती है तो ग्रहों की चाल को समझते हुए शान्त रहना होगा. व्यापार में अच्छी उन्नति के मार्ग खुलेगें, लगातार प्रयासरत रहें. पैरों की केयर करें जिसमें खासतौर से जांघ की देखभाल करनी चाहिए. नये रिश्ते आ सकते हैं, यदि किसी को नये रिश्ते के लिए पूछना चाहते हैं तो दिन शुभ है.

मिथुन- आज के दिन दूसरों कि बुराई करने से बचना होगा, क्योंकि ग्रहों कि नकारात्मक स्थिति आपकी वाणी को दूषित करने का मौका तलाश रही है. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन ऊर्जावान रहने वाला है, वहीं दूसरी ओर आप यदि आप किसी मिशन पर हैं तो उसे कर पाने में सफल होंगे. कारोबार में धन संबंधित कार्य करने वाला व्यक्ति विश्वसनीय होना चाहिए, अन्यथा नुकसान हो सकता है. अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी खासकर सिर दर्द. छोटे बच्चों को सभ्यता और संस्कार का पाठ माता-पिता के द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए, वर्तमान समय का लाभ लेते हुए उनके साथ अधिक समय व्यतीत करें.

कर्क- आज के दिन खुद के लिए समय निकालना होगा, रिलेक्श करते हुए, अपने को अपडेट करने की योजना बनाएं कई दिनों से कोई कोर्स आदि का प्लान बना रहे थे, तो आज से ही श्री गणेश कर देना चाहिए. किसी वरिष्ठ अधिकारी से सहयोग प्राप्त होगा. जो लोग इलेक्ट्रानिक संबंधित सामानों का व्यापार करते हैं, उन्हें ग्राहक की मांग को ध्यान में रखना चाहिए. जिन लोगों का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है उनको सचेत रहना होगा. यदि आजीविका के क्षेत्र में कोई परेशानी चल रही है तो जीवनसाथी से अपनी समस्याओं को साझा करें, उनकी महत्वपूर्ण राय से नये मार्ग ढूंढने में सफल होंगे.

सिंह- आज के दिन मानसिक रूप से काफी भार रहने वाला है, भविष्य को लेकर चिंतित होते नजर आएंगे. ऑफिस का महत्वपूर्ण डाटा यदि आपके पास है तो उसे बहुत ही संभाल कर रखें, मिस्पलेस कि स्थिति में आपकी विश्वसनीयता के ऊपर सवाल उठ सकते हैं, वहीं फैशन से संबंधित जुड़े लोगों को लाभ होगा. व्यापारियों का कोई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग टीचर का सम्मान करें, अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. सेहत में कान से संबंधित परेशानियों के प्रति सचेत रहना होगा. घर में सकारात्मक माहौल रहेगा. उन मित्रों की मदद करनी होगी जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं.

कन्या- आज के दिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको वाणी में मिठास बनाएं रखनी होगी, क्योंकि तीखे-बोल बनते कार्य को बिगाड़ सकते हैं. व्यापार में नये सम्बन्ध लाभकारी सिद्ध होंगे. आप पेशे से यदि डॉक्टर हैं तो आज बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है. जो महिलाएं घर के कार्य के चलते अपने हुनर को स्थान नहीं दे पा रही हैं उन्हें आज कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो जिन लोगों को किंहीं कारणों से घर के बाहर जाना पड़ता है उन्हें अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. पैतृक ज़मीन, जायदाद और मकान की खरीदी-बिक्री की संभावना बनेगी.

तुला- आज के दिन कई ग्रहों के प्रभावों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य के साथ काम करना होगा, न कि अधिक क्रोधित रहते हुए. अनावश्यक रूप से ज्यादा उत्सुकता न दिखाए, समता बनाए रखने में ही समझदारी है. ऑफिशियल कार्यों में व्यवधान आने की आशंका है यदि कार्य अधिक है तो ऐसी स्थिति में कल के लिए कार्य को छोड़ सकते हैं. होटल या रेस्टोरेंट का काम करने वालों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. सेहत में मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रहेगी. माता के स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए.

वृश्चिक- आज के दिन विचारों के बजाय सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर आर्थिक मामलों को लेकर गंभीर रहें. अनावश्यक खर्च परेशान कर सकते हैं. कर्मक्षेत्र में उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं, यदि किसी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जाती है तो उसे बखूबी निभाना चाहिए. स्टेशनरी के कारोबार से जुड़े लोग आर्थिक रूप से काफी परेशान दिखाई देंगे, लेकिन भविष्य के लिए तैयार रहना होगा. हेल्थ में अपने डेली रूटीन को ठीक करना चाहिए, जिससे आपको स्वास्थ्य लाभ हो सके. भाइयों के विषय में कुछ चिंता रहेगी, उनके साथ कुछ समय व्यतीत करें. संतान की पढ़ाई को लेकर ध्यान रखना चाहिए.

धनु- आज के दिन कोई भी कठिन काम आए तो उसे लेकर हताश होने के बजाय, कार्य को पूरे उत्साह के साथ करें. यदि कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं या कोई अध्ययन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. ज्ञान वृद्धि के लिए समय चल रहा है. ऑफिशियल कामों में जुटना होगा, पुराने अनुभव का पूरा लाभ उठाए. जो व्यापारी महामारी के चलते व्यापार नहीं कर पा रहें हैं उनको कर्ज लेना पड़ सकता है. सेहत में कल की भांति आज भी हल्का व सुपाच्य भोजन को ही प्राथमिकता देनी चाहिए. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें, छोटी-छोटी लापरवाही स्वास्थ्य को खराब कर सकती है.

मकर- आज के दिन व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए, कुछ देर ही सही समय निकाल कर रचनात्मक कार्य व अपने मनपसंदीदा कार्य करना आपको ऊर्जावान बनाएगा. यदि संभव हो तो ऑफिशियल कार्य से आज छुट्टी ले लेनी चाहिए, वहीं दूसरी ओर मीडिया से जुड़े लोगों को कार्य में अधिकता देखने को मिल सकती है. विद्यार्थी वर्ग यदि पढ़ाई को लेकर कहीं फँस जाते हैं, तो फोन से टीचर या फिर मित्र से पूछना उत्तम रहेगा. सेहत में अपने पसंदीदा भोजन का आनंद ले. दांपत्य जीवन में कल की बतायी गई बातों को आज भी ध्यान में रखना होगा.

कुंभ- आज के दिन सभी के साथ ताल-मेल बना कर चलना है. यदि संभव है तो किसी गरीब परिवार की मदद भी करते चलें. ऑफिशियल कार्य में जो भी कमियाँ हैं, उनको दूर कर बॉस को प्रसन्न करना होगा, साथ ही बॉस के बताएं कार्यों को प्राथमिकता भी देनी है. व्यापारियों को कल की भांति आज भी किसी को उधार देने से बचें. विद्यार्थियों को सूर्य भगवान की कृपा से मेहनत का फल प्राप्त होगा, उनको प्रणाम करें. ग्रहों की स्थिति कुछ कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ा सकती है, सचेत रहें. घर का वातावरण अच्छा रहेगा परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा.

मीन- आज के दिन हो सकता है कि आपको आलस्य अधिक आए लेकिन आलस्य का त्याग करते हुए कर्मठ बनना होगा, क्योंकि आर्थिक लाभ पाने के लिए यह समय काफी उत्तम हो सकता है. ऑफिशियल कार्य की बात करें तो जो लोग बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं, उन पर कंपनी की ओर से कार्य का दबाव बढ़ सकता है. व्यापारियों को आज अपने स्टॉक पर भी ध्यान रखना होगा, समान की कमी होने के कारण परेशान होना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो जो लोग नॉनवेजीटेरियन हैं उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहीं से निमंत्रण आ सकता है.

Chanakya Niti: धन की बचत एक कला है, जिसने सीख ली वही सफल है

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

इजरायल में तुर्की के राजदूत ने मनाया हानिया की मौत का मातम, विदेश मंत्री बोले- 'अपने देश जाओ'
इजरायल में तुर्की के राजदूत ने मनाया हानिया की मौत का मातम, विदेश मंत्री बोले- 'अपने देश जाओ'
सीएम योगी को हटाने की तैयारी में बीजेपी? C-वोटर के सर्वे में जनता के जवाब ने सभी को चौंकाया
सीएम योगी को हटाने की तैयारी में बीजेपी? C-वोटर के सर्वे में जनता के जवाब ने सभी को चौंकाया
क्यों ‘महाराजा’ के लिए विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? वजह जान रह जाएंगे दंग
क्यों ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? जानें वजह
IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहला वनडे करवाया टाई, रोहित-दुबे का शानदार प्रदर्शन
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहला वनडे करवाया टाई, रोहित-दुबे का शानदार प्रदर्शन
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Gyaarah Gyaarah के पीछे क्या है कहानी? Cast Interviewकौन होगा Bigg Boss OTT 3 का Winner? Munawar Faruqui ने दिया बड़ा Hint!United State of Gujarat कैसे होगा बाकी Serials अलग?क्या शादी के बाद लड़कियां करती हैं compromise? Dharma Live

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
इजरायल में तुर्की के राजदूत ने मनाया हानिया की मौत का मातम, विदेश मंत्री बोले- 'अपने देश जाओ'
इजरायल में तुर्की के राजदूत ने मनाया हानिया की मौत का मातम, विदेश मंत्री बोले- 'अपने देश जाओ'
सीएम योगी को हटाने की तैयारी में बीजेपी? C-वोटर के सर्वे में जनता के जवाब ने सभी को चौंकाया
सीएम योगी को हटाने की तैयारी में बीजेपी? C-वोटर के सर्वे में जनता के जवाब ने सभी को चौंकाया
क्यों ‘महाराजा’ के लिए विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? वजह जान रह जाएंगे दंग
क्यों ‘महाराजा’ में विजय सेतुपति ने नहीं ली एक भी रुपए फीस ? जानें वजह
IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहला वनडे करवाया टाई, रोहित-दुबे का शानदार प्रदर्शन
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहला वनडे करवाया टाई, रोहित-दुबे का शानदार प्रदर्शन
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने क्यों दी मोदी सरकार को वॉर्निंग? बोलीं- इसे तुरंत हटाएं वरना...
ममता बनर्जी ने क्यों दी मोदी सरकार को वॉर्निंग? बोलीं- इसे तुरंत हटाएं वरना...
संभले और बचा लें धरती: प्रकृति का बदलता मिजाज, कहीं भूस्खलन तो कहीं अतिवृष्टि-अनावृष्टि
संभले और बचा लें धरती: प्रकृति का बदलता मिजाज, कहीं भूस्खलन तो कहीं अतिवृष्टि-अनावृष्टि
Byju Crisis: टल गए बायजू पर मंडरा रहे संकट के बादल, बीसीसीआई से समझौते पर NCLAT की मुहर
टल गए बायजू पर मंडरा रहे संकट के बादल, बीसीसीआई से समझौते पर NCLAT की मुहर
UGC NET 2024 का री-एग्जामिनेशन शेड्यूल हुआ जारी, NTA ने बताया किस तारीख को होगी परीक्षा
UGC NET 2024 का री-एग्जामिनेशन शेड्यूल हुआ जारी
Embed widget