Horoscope Today 24 May 2021: पंचांग के अनुसार 24 मई, सोमवार को वैशाख शुक्ल की त्रयोदशी तिथि है. आज चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है. आज का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष है. आज प्रदोष व्रत है. इस प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. जानते हैं सभी राशियों का राशिफल.
मेष- आज के दिन अपने भीतर समर्पण की भावना लानी होगी, यानी दूसरों की बातों को महत्व देना होगा हमेशा हट करने से काम नहीं चलता है इस बात का ध्यान रखें. किसी कारणवश यदि नौकरी छोड़ रहे हैं तो पुराने संबंधों में खटास को स्थान न दें. नया व्यापार करने के इच्छुक लोगों को यदि कोई ऑफर मिलता है तो उसको हाथ से जाने न दें. सेहत की बात करें तो जो लोग बहुत देर तक बैठकर कार्य करते हैं उन्हें रीढ़ की हड्डियों से संबंधित परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है. परिवार के लोगों के साथ बिताए गए पल यादगार होंगे.
वृष- आज के दिन ग्रहों की स्थिति के मुताबिक लाभ के अनुकूल माहौल है. अब तक किए गए निवेश में अच्छा मुनाफा हासिल होगा. मेडिकल-खाद्यान्न, आढ़त आदि का कारोबार करने वाले फायदे में रहेंगे. नौकरी में हालात आपके मनमुताबिक करवट लेंगे. नए अवसर खोज रहे लोगों को संपर्क और सक्रियता दोनों ही बढ़ानी होगी. रचनात्मक कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों और विद्यार्थियों का रुझान बढ़ेगा और लाभप्रद स्थिति बनेगी. मांसपेशियों से संबंधी दिक्कतें घेर सकती हैं. फिजियोथेरेपिस्ट या आयुर्वेदिक उपाय कारगर होंगे. पारिवारिक तनाव थोड़ा परेशान कर सकता है, लेकिन आप तालमेल बढ़ाकर इससे निजात पा लेंगे. संतान अच्छा समाचार सुना सकती है.
मिथुन- आज आपको काम में फोकस करने की जरूरत है. मन का बार-बार विचलित होना, आपको असमंजस में डालकर गलतियां करवा सकता है. काम करते वक्त धीरज रखें और इसे अपने स्वभाव में शामिल करें. ऑफिस में बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. इसके बाद दोपहर का वक्त तनावपूर्ण हो सकता है. व्यापार करने वालों के हाथ से बड़ी डील निकल सकती है. सिर की सुरक्षा बहुत जरूरी है, कई दिनों से तेल इस्तेमाल नहीं किया है तो मालिश करना फायदेमंद होगा. पारिवारिक स्थितियां सामान्य रहेंगे और परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से शुभ सूचना मिलने की संभावना है.
Narsingh Jayanti 2021 Date: नरसिंह जयंती कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
कर्क- आज जिन लोगों के साथ आपकी मुलाकात होगी, उनके साथ बहुत प्रेम पूर्वक मिलें, आपका हंसता चेहरा लोगों को आप की ओर आकर्षित करेगा, जिससे संबंध प्रगाढ़ होंगे. ऑफिस में सभी पेंडिंग काम निपटा दें. लगन और मेहनत से किया गया काम सकारात्मक परिणाम देने वाला है. नए कारोबार को लेकर प्लानिंग बहुत ही पुख्ता रखें. कदम बहुत सावधानी के साथ आगे बढ़ाएं. कोशिश करें कि दूसरे कारोबारियों के साथ किसी भी कंपटीशन से खुद को दूर रखें. स्वास्थ्य को लेकर हृदय रोगियों को सचेत रहने की जरूरत है. नए मकान की कोशिश में हैं, तो सफलता मिलेगी. सगे संबंधियों से रिश्तों को लगातार सुधारने की कोशिश करें.
सिंह- आज के दिन कामकाज में आलस्य से बचें और पेंडिंग कामकाज में गंभीरता दिखाते हुए जल्द से जल्द निपटाएं. ऑफिस में किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो डाटा सुरक्षित रखना होगा. नया कारोबार शुरू करने से पहले क्षेत्र के विशेषज्ञों से जानकारी लेना चाहिए. किसी भी प्रकार के कंफ्यूजन की स्थिति में घाटा उठाना पड़ सकता है. युवा परिश्रम में कमी न लाएं.सफलता का प्रतिशत बढ़ जाएगा. यूरिन इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहें. संक्रमण के लिहाज से साफ-सफाई रखनी बेहद आवश्यक है. सभी सदस्यों के साथ तालमेल बना कर चलना होगा, घर से संबंधित कोई वस्तु खरीद सकते हैं.
कन्या- आज के दिन वर्तमान के लाभ को स्थायी न मानते हुए भविष्य की कल्पना बिल्कुल न करें. आत्म चिंतन की प्रवृत्ति विकसित कर मनोदशा को सक्रिय बनाएं. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद हो सकता है. ध्यान रखें व्यर्थ की बहस आपके लिए ही नुकसानदेह रहेगी. थोक कारोबार करने वालों के लिए के दिन लाभकारी सिद्ध होगा. मौसम को देखते हुए सर्दी-खांसी या जुकाम की परेशानी आ सकती है. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए सामान्य रहेगा. घर में बुजुर्गों को पित्त विकार की समस्याएं हो सकती हैं. माता-पिता की सेहत को लेकर स्थितियां अनुकूल हैं. घर में अपने फैसलों की वजह से आपको मान सम्मान मिलेगा.
तुला- आज के दिन बातचीत या किसी मुद्दे पर बहस में नापतोल कर बात रखें, लोग आपका मजाक उड़ा सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों को विदेश से भी काम के अवसर मिल सकते हैं. कारोबारियों को बिना अनुभव वाले क्षेत्रों में जोखिम उठाना खतरनाक हो सकता है. कोई भी फैसला लेने से पहले क्षेत्र के विशेषज्ञ से जानकारी जरूर लें. युवाओं को भी बेहतर परिणाम मिलेंगे. डायबिटीज के मरीज हैं तो शुगर लो होने की आशंका है, नियमित तौर पर इसे चेक करते रहना होगा. महामारी के समय सफाई का विशेष ध्यान रखें. परिवार में कोई शादी योग्य हैं तो उनके रिश्ते की बात चल सकती है.
Chanakya Niti: दांपत्य जीवन को सुखद बनाती है चाणक्य की ये महत्वपूर्ण बातें, आप भी जान लें
वृश्चिक- आज धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. दान पुण्य में आकर्षण महसूस होगा. संभव हो तो संध्या आरती करनी चाहिए. शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो करियर के बेहतर मौके बनते दिख रहे हैं. ऑफिशियल कामकाज में काफी व्यस्तता रहेगी, ध्यान रखें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते वक्त कोई गलती न होने पाए. युवाओं को माता-पिता की बातों का पालन करना चाहिए. करियर के लिहाज से आने वाले समय में उनकी सलाह बहुत लाभप्रद होगी. कान से संबंधी रोगों से जूझ रहे मरीजों को परेशानी बढ़ती दिख रही है. बच्चों की शैक्षिक और करियर से जुड़ी सफलताएं प्रसन्नता देंगी. बड़े बुजुर्गों का सम्मान और छोटे से स्नेह बनाए रखें.
धनु- आज मन शांत और खुद को केंद्रित करें. मुनाफा कमाने के लिए कोई गलत रास्ता न चुनें. विरोधी आपको उकसा कर विवाद की स्थिति पैदा करने की कोशिश करेंगे, इससे बचें. बॉस की बातों को पूरी तत्परता से लागू करें. ऑफिशियल नियम को न तोड़ें. खुदरा कारोबारी ग्राहक की पसंद को मान देते हुए बिक्री करें. जो लोग गिफ्ट आइटम या डेकोरेशन से जुड़े सामान का बिजनेस करते हैं, उनके लिए समय चुनौतीपूर्ण होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है, सफलता का प्रतिशत बढ़ जाएगा. स्वास्थ्य में जिन लोगों का अभी ऑपरेशन हुआ है, वह अलर्ट रहें. घर में धार्मिक अनुष्ठान की कार्ययोजना बनेगी.
मकर- आज के दिन दूसरों से ज्यादा उम्मीद न रखें तो बेहतर होगा. कार्यस्थल पर प्लानिंग से काम करने की आदत बनाएं. अचानक यात्रा का योग है, जरूरी दस्तावेज और महामारी को देखते हुए सुरक्षा के उपाय पूरे रखें. डाटा सिक्योरिटी को लेकर भी सतर्कता रखनी होगी. कपड़े का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा होता दिख रहा है. खुदरा कारोबारी कर्मचारियों के साथ अच्छे से पेश आएं. युवाओं को परीक्षा में मनचाही सफलता मिलेगी. खान-पान बिगड़ने से पेट खराब हो सकता है. चिकनाई और बहुत मसालेदार खाना न खाएं. घरेलू खर्च बढ़ते नजर आ रहे हैं. जरूरत के सामान की ही खरीदारी करें, बचत करना जरूरी है.
Shani Vakri 2021: मोहिनी एकादशी पर शनिदेव मकर राशि में होंगे वक्री, 12 राशियों का जानें राशिफल
कुंभ- आज मानसिक मजबूती दिखानी होगी. भावुक होकर कोई भी निर्णय न करें और कोई भी काम जल्दबाजी में न करें, यह आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. ऑफिस में काम पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करें. इससे न सिर्फ आय की वृद्धि होगी बल्कि प्रमोशन की भी संभावनाएं दिख रही हैं. व्यापारी कानूनी दांवपेच से बच कर रहें. महामारी के चलते हुए नुकसान की भरपाई में थोड़ा समय लगेगा. युवाओं को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. कसरत-योग पर ध्यान केंद्रित कर योगाभ्यास और प्राणायाम करें. मां को फिसलने वाली जगह पर चलते समय सावधानी बरतने की जरूरत है, चोट लगने की आशंका है.
मीन- आज निर्णयों के बल पर आप सर्वश्रेष्ठ आंके जाएंगे. ध्यान दें कि यह एक तरह से परीक्षा की घड़ी भी होगी, जहां संयम के साथ आप सफलता पा सकेंगे. जरूरी काम से अचानक घर छोड़ना पड़ रहा है तो परिजनों की जरूरत और सुरक्षा का इंतजाम करते ही निकलें. नौकरी में बेहतर प्रदर्शन बॉस की सराहना दिलाएगी. सार्वजनिक प्रशंसा विरोधियों का मन कड़वा कर सकती है. पैतृक कारोबार से जुड़े लोगों को समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है. युवा थोड़ा सतर्कता से जीवनशैली में अचानक बदलाव लाएं. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा. महामारी को देखते हुए अलर्ट रहें. सम्पत्ति को लेकर विवाद अथवा सम्पत्ति विभाजन हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
Chandra Grahan 2021: 26 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ध्यान