Daily Tarot Card Rashifal 18 December 2023: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
कुछ दिन ऐसे होते हैं जब लोग आपसे लड़ना भी चाहें तो नहीं लड़ पाते. धीरे-धीरे वे इस तथ्य को स्वीकार कर लेते हैं कि अब वे आपसे नहीं लड़ सकते, आप उस लीग से बाहर हो गए हैं जहां लोग आपसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. किसी विवाद या कलह से बाहर आ जायेंगे. खान-पान का ध्यान रखेंगे और ज्यादा सोचने से बचें. यह धन और चिंतन पर नजर रखने का दिन होगा
कार्ड्स : नाइट ऑफ़ स्वोर्ड्स इन रिवर्स
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई
आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई विचार या सुझाव किसी से साझा नहीं करना चाहेंगे. दिन के मध्य में आप पैसों का बेहतर प्रबंधन कर पाएंगे. आज खर्चे नियंत्रण में हैं. तथा आप अपनी भावनाओं पर भी अच्छे से नियंत्रण रख पाएंगे.
कार्ड्स : हाई प्रीस्टेस, किंग ऑफ़ पेंटाकल्स
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब दुख तो होता है लेकिन वह दुख आपको छू भी नहीं पाता. आज आप मन ही मन हर बात पर चर्चा करना चाहेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर है. मन में नया पालतू जानवर रखने की इच्छा जोर पकड़ सकती है. आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपको आज खर्च करने से रोक रहा है या किसी कारण से आप आज महत्वपूर्ण खरीदारी नहीं कर पाएंगे.
कार्ड्स : 5 ऑफ़ कप्स , 2 ऑफ़ स्वोर्ड्स , ऐस ऑफ़ पेंटकल्स
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई
आज ऐसा दिन है जब आप सब कुछ संभाल सकते हैं. आप खुश हैं कि सिहवार ने सब कुछ दिया है और आप इसी से संतुष्ट रहते हैं. घर में अव्यवस्था के कारण आप भ्रमित हो सकते हैं या काम को लेकर बातें बहुत ज्यादा फैला सकते हैं, जिसे दिन के अंत में सुलझाने के लिए किसी की मदद या किसी युक्ति की आवश्यकता होगी. लेकिन आज आपके पास हर मसले का हल है, आप हर बात बहुत अच्छे से सुलझा लेंगे. कुल मिलाकर यह एक उत्पादक दिन होगा.
कार्ड्स : एम्प्रेस, 9 ऑफ़ कप्स
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त
दिन के अंत तक आप किसी भी तरह के धोखे से बच जाएंगे. दिन की शुरुआत में आप अपनी मेहनत या अपने पैसे को बढ़ता हुआ देखना चाहेंगे. कभी-कभी हमारी इच्छाएं या जल्दबाजी हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाती है. हमारे अंदर कुछ हासिल करने की गहरी चाहत होती है और उसे हासिल करने के लिए हम हार भी नहीं मांगते, जो अच्छी बात है, लेकिन चाहत जितनी गहरी होती है, इंतजार उतना ही लंबा होता है. कुल मिलाकर दिन संतुलित है, चीज़ें धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं.
कार्ड्स : 2 ऑफ़ कप्स, द एम्परर, क्वीन ऑफ़ पेंटकल्स
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर
वे अपने मन पर किसी बात का बोझ लेकर घूम रहे हैं. लेकिन आज आप अपने खान-पान पर ध्यान देंगे. आँखों का विशेष ख्याल रखेंगे - जिसके कारण संतुलित आहार रहेगा. आप पीठ दर्द से जूझ सकते हैं, लेकिन उपचार ऊर्जा भी मौजूद है.
कार्ड्स : ३ ऑफ़ स्वोर्ड्स , 10 ऑफ़ वांड्स
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज का दिन आर्थिक रूप से सुखमय रहेगा. कोई काम करने का मन होगा, धीमी गति से काम करेंगे. व्यर्थ के विचारों से बचेंगे. आज कोई रिश्ता टूट सकता है या आप किसी से बात नहीं करना चाहेंगे. मूड को खुशनुमा बनाने के लिए विलासिता यानि कुछ झूलों पर खर्च करना पसंद करेंगे.
कार्ड्स : द हर्मिट , ऐस ऑफ़ स्वोर्ड्स , 10 ऑफ़ पेंटाकल्स
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
आज आपके ही नेटवर्क या समूह में कोई आपमें खामियां निकालकर आपकी ताकत को कमजोर करने की कोशिश करेगा. दूसरों की इच्छा के बारे में कुछ नहीं किया जा सकता. आप अपने काम पर ध्यान देंगे और वे वैसा नहीं कर पाएंगे. आज आपके पास स्थितियों का आकलन करने की बेहतर दृष्टि होगी.
कार्ड्स : 3 ऑफ़ कप्स , 2 ऑफ़ वांड्स जस्टिस
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
मन से कुछ करना चाहते हैं लेकिन आज नहीं कर पाएंगे. इस समय आप खुद को बंधा हुआ महसूस करेंगे. किसी कारण से आप चीजों को घटित होते देखकर ही खुश हो जाएंगे. आज यात्रा में बाधाएं आएंगी. कहीं जाना किसी कारणवश रद्द हो सकता है.
कार्ड्स : 7 ऑफ़ वांड्स , द चेरियट
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
कभी-कभी पैसे कम होने पर भी हम उसे खर्च करके खुश होते हैं या हम खर्च नहीं करना चाहते लेकिन फिर किसी बात का जश्न मनाने के लिए पैसे खर्च कर देते हैं. आज के दिन आप दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करेंगे. अपने घर में एक्वेरियम लाना, या नई मछलियाँ लाना आपको खुश करेगा. मछली से संबंधित कार्य में अथवा व्यापारियों के लिए लाभ की ऊर्जा है.
कार्ड्स : २ ऑफ़ पेंटाकल्स
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
आज आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा, किसी निवेश से लाभ मिलेगा, लेकिन इसे अभी वापस न लें अन्यथा यह टिक नहीं पाएगा. आप अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में सक्षम होंगे. आप किसी भी प्रकार के दिखावे से बचेंगे, यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है, भले ही उस समय दिखावा करना कितना भी अच्छा लगे. आज चीजों को पीछे मुड़कर देखने का दिन है. देखें कि कई चीजों में से कोई भी महत्वपूर्ण चीज छूट न जाए.
कार्ड्स : क्वीन ऑफ़ स्वोर्ड्स , 9 ऑफ़ पेंटकल्स , क्वीन ऑफ़ वांड्स
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है जितनी दिख रही है. आज आपको मजबूत रहने की जरूरत है. रास्ते में बाधाएं हैं जो आपके लिए सहारे का काम कर रही हैं. भाग्य आपके साथ है. किसी भ्रम में न रहें, नेटवर्किंग करने का यही सही समय है, फोकस वहीं रखें.
कार्ड्स : द हैरोफ़न्ट, 7 ऑफ़ स्वोर्ड्स , 3 ऑफ़ पेंटाकल्स