Daily Tarot Card Rashifal 22 December 2023: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज सबकी नज़रें आप पर है , आप पॉजिटिव है और अलर्ट हैं. जीत के झांसे में उलझने से बेहतर है काम पर ध्यान दिया जाए. काम बोलता है. काम के बीच में ब्रेक भी ले , रेस्ट करना भी उतना ही ज़रूरी है जितना काम करना. दिन का अंत आपको सेंस ऑफ़ सुपेरिओरिटी महसूस करवाएगा.
कार्ड्स : द स्टार , द मून , 6 ऑफ़ वांड्स
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई
जीत कही ऐसी बात में छिपी हुई है की आपने बातों को कैसे संभल लिया. दिन का अंत आर्थिक रूप से कुछ खर्चे लेकर आ सकता है. लेकिन अपने मनोभावो को, अपनी मनोस्थिति को मजबूरी है वाली सोच से बाहर ला सकेंगे. दिन ख़त्म होते होते आप अपने बारे में अच्छा महसूस करेंगे. यदि आप माता पिता है तो बच्चो को लेकर कुछ दूरी या खालीपन बना रह सकती है.
कार्ड्स : 8 ऑफ़ स्वोर्ड्स, क्वीन ऑफ़ कप्स , पेज ऑफ़ पेंटकल्स
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
खुशियां उतनी हासिल नहीं है जितना की आपने आस लगा रखी है. दिन के अंत में कई चीज़ों का पुनराकलन करेंगे. घर में अशांति की ऊर्जा रहेगी , इसलिए कई बातो को लिख लेना आपके लिए सही रहेगा. आज कई ख़ास बातो पर लिख कर नज़र रखेंगे तो दिन बेहतर बना सकेंगे.
कार्ड्स : नाईट ऑफ़ कप्स , द हर्मिट , 3 ऑफ़ वांड्स
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई
अपने नेगेटिव या चिंता देने वाले खयालो को और मसलो को बेहतर संभल पाएंगे. और ये समझेंगे की सोचने से बहुत बातो का हल कभी कभी नहीं निकलता. इसलिए आपको उनके बारे में सोचना छोड़ना पड़ता है और असलियत को अपनाना पड़ता है. खयालो और इच्छाओं को सॉर्टेड रखेंगे यानी सुलझा कर रखेंगे तो खुश रहेंगे. अल्टरनेटिव्ली हो सकता है की कई बातों के बारे में आप सोच ही नहीं रहे बस करते चले जा रहे हैं बिना सोचे समझे. अपनी स्थिति को संतुलित बनाएं.
कार्ड्स : पेज ऑफ़ वांड्स , 7 ऑफ़ कप्स , 6 ऑफ़ स्वोर्ड्स
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त
खाने पर खाने की चीज़ों पर अधिक व्यय हो सकता है , अपने पैसो को प्लान करके खर्चे. ये पैसो कोवलुए करने का तरीका है. वैल्यू क्रिएशन इसी को कहते है की कितने कम व्यय में आपने कितना पा लिया - आपकी ज़रूरत अनुसार. आर्थिक रूप से कई नै मौके मिल सकते हैं कुछ नया करने के. चीज़ें कुछ सम्भलेगी अन्यथा अपना असली रूप दिखा देंगी.
कार्ड्स : 6 ऑफ़ पेंटाकल्स , किंग ऑफ़ पेंटाकल्स , जस्टिस
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर
काम से जुड़े आज कुछ नए अवसर तलाशेंगे तो ग्रोथ बढ़ सकती है. आज आप दिख रहे हैं आपके काम को एक्सेप्टेन्स मिल रही है और पैसो की स्थिति भी मबजूत बनती हुयी दिखती है. लगातार कई दिनों से ऐसी ऊर्जा आपके इर्द गिर्द है. जो छूट गया उसे छोड़ कर आगे आने वाला समय आपके लिए मददगार साबित होता हुआ दिख रहा है.
कार्ड्स : द सन, 2 ऑफ़ पेंटाकल्स, स्ट्रेंथ
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
कभी कभी हमारे ख्याल ही हमको कई चीज़ों से दूर रहने के लिए मजबूर करते हैं और कुदरत का यही तरीका है हमारे जीवन को चलने का. मन में ख्याल आता है और हम उस पर एक्ट करते हैं. लेकिन ईश्वर ने वो विवेक दिया है की आप नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा के बीच में बैलेंस बिठा सके. दिन की शुरुआत बहुत अच्छी है और दिन के अंत में आप किसी तरह की रूकावट महसूस करेंगे. कभी कभी दिन भर का बोझ शाम को इकठ्ठा हो जाता है आज वही दिन रहेगा.
कार्ड्स : 9 ऑफ़ पेंटाकल्स , टेम्पेरन्स , 7 ऑफ़ वांड्स
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
किसी तरह के छल या भ्रम की ऊर्जा बनी हुई है , आज का दिन सावधानी से बितायेंगे. वक़्त बदल रहा है , आपका काम बढ़ता चला जा रहा है. आप प्रोटेक्टेड हैं , लोग आपको नुक्सान पहुंचा नहीं पा रहे हैं जैसे वो चाहते हैं.
कार्ड्स : नाइट ऑफ़ वांड्स , ऐस ऑफ़ पेंटाकल्स , 7 ऑफ़ स्वोर्ड्स
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
आज इतनी हिम्मत है आपके अंदर की जैसे चाहें वैसे बर्ताव करें और भावों को नियंत्रित कर सकें. आज आप खेल कूद या दिमागी कसरत के मूड में रहगे. विचार विमर्श की ऊर्जा, ऐसी ऊर्जा आपके इर्द गिर्द है जो कुछ टिकने नहीं दे रही है. सब कुछ जानना है सब कुछ देखना है , सब समझना है. आप ठहराव नहीं रख पा रहे हैं.
कार्ड्स : 2 ऑफ़ वांड्स, किंग ऑफ़ कप्स , 9 ऑफ़ कप्स
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
मन किसी कारण वश बेचैन है. कुछ नया करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं प् रहे हैं. सभी इच्छाएं पूरी हो चुकी है शायद आज कोई इच्छा भी नहीं है. शांत और धैर्य रहने की ज़रुरत है. आज क्रिएटिव एंडेवर के लिए एक अच्छा दिन है , पेंटिंग और कुछ भी नया करने की कोशिश आपको ख़ुशी दे सकती है. आगे की सम्भावनाओ पर नए प्लान बना सकते हैं.
कार्ड्स : ३ ऑफ़ स्वोर्ड्स 9 ऑफ़ स्वोर्ड्स , 4 ऑफ़ कप्स
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
आज नई शुरुआत के लिए अच्छा दिन है. इस बात को समझें की कुछ ख़त्म होता है तभी कुछ नया शुरू होता है. इसका मतलब ये नहीं की आप उदास रहे. कभी कभी चीज़ों को डडेवलप होने में समय लगता है. और आज का दिन उसी तरह के दिनों में से एक है.
कार्ड्स : नाईट ऑफ़ कप्स , 8 ऑफ़ पेंटाकल्स , 4 ऑफ़ स्वोर्ड्स
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
आप किसी की और आकर्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन आपको ये बात समझनी होगी इससे आपको नुक्सान हो सकता है. समय तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. दिन के मध्य में किसी बात को लेकर आपके मन में द्वन्द उत्पन हो सकता है , किसी तरह का मतभेद किसी से रह सकता है. आपको खुद को खुश रखने के तरीको में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है. जो चीज़ें हमे ख़ुशी देती हैं ज़रूरी नहीं की वो हमारे भविष्य के लिए सही हो. और ये सब इसलिए ताकि आप नेगेटिव समय भी सहज रूप से निकाल सकें.
कार्ड्स : 3 ऑफ़ वांड्स , 5 ऑफ़ वांड्स , पेज ऑफ़ कप्स