Horoscope Today 2 February 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 2 फरवरी 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज प्रदोष व्रत है. मेष-मीन राशि तक के जातकों के किस्मत के सितारे क्या कहते हैं, आज लाभ होगा या हानि? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपको किसी बड़े काम में हाथ आजमाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, लेकिन आपका कोई परिचित आपके घर दावत पर आ सकता है. विद्यार्थी ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ कठिनाइयों भरा रहने वाला है. आप लाभ के अवसरो को हाथ से ना जाने दे, नहीं तो आपको कोई नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत लगन से अपने कुछ काम को समय से पूरा करेंगे और आप अपने कुछ बातों को गुप्त रखे, नहीं तो कोई उनका फायदा उठा सकता है।
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप अपने लिए नए वस्त्र व आभूषण आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे आपके घर में ही लोग आपके कुछ शत्रु बन सकते हैं और व्यक्तिगत जीवन में निखार आएगा. आपको किसी परिजन की ओर से कोई बिजनेस संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा. आपको अपने किसी मित्र के साथ अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, लेकिन जल्दबाजी में किसी काम को करना आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है. आपको शासन व सत्ता का भी पूरा गठजोड़ लाभ मिलता दिख रहा है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. आपको जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा, लेकिन आपको ज्यादा परिश्रम करना होगा, तभी आप किसी अच्छे लाभ को कर पाएंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप अपने मन की बात किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सामाजिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. यदि आपको अपने किसी काम के लिए समस्या चल रही थी, तो वह किसी अधिकारी की मदद से पूरा होता दिख रहा है. आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा पूर्ण होगी. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो लोग रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा आॅफर मिल सकता है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के मामले मे कुछ नरम गरम रहने वाला है. आपकी किसी दोस्त से कहासुनी हो सकती है. आपने यदि किसी भुगतान को पहले नहीं किया था, तो आज उसे आपको अवश्य करना होगा, नहीं तो उसमें आपको कोई पेनल्टी देनी पड़ सकती है. आपके खानपान की आदतें आपके लिए परेशानी बन सकती है, इसलिए उनमें बदलाव लाएं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, लेकिन आपको कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव करने होंगे, तभी आप धीमी गति से चल रहे बिजनेस में उछाल ला सकेंगे और आपके परिवार का कोई सदस्य आपकी पीठ में छुरा घोंप सकता है. यदि आपने किसी पर अधिक विश्वास किया था, तो वह आज उस विश्वास को तोड़ सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. गृहस्थ जीवन को संवारने के लिए आप काफी मेहनत करेंगे और अपने साथी के साथ कुछ समय संतान की कैरियर को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं. आपको एक साथ कई काम हाथ आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन फिर भी आप सभी कामों को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहने वाला है. आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और घर परिवार में चल रही लड़ाई झगड़े को आप शांति से सुलझाएं, नहीं तो परिवार का कोई सदस्य आपकी बात का बुरा मान सकता है, जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हे कोई पुरस्कार मिल सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातक आज किसी भी वाद-विवाद में ना पड़े. आपको अपने किसी आस-पड़ोस रह रहे परिजन से कहासुनी हो सकती है, लेकिन आपको उसे अनसुना नही करना होगा और आप अपने मित्रों के साथ किसी निवेश संबंधी योजना को बना सकते हैं. संतान के साथ कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती है, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे. कार्य क्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, तो आप उस पर पूरी मेहनत करेंगे और उसे समय से पूरी करके देंगे. अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे और राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कामयाबी मिलती दिख रही है.