Horoscope Today 5 February 2023: मेष, तुला राशि वालों को मिलेगी सुख समृद्धि, धनु राशि वाले विवाद में ना पड़े, जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 5 February 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 5 फरवरी 2023, रविवार का दिन विशेष है. मेष राशि से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल (Rashifal).
![Horoscope Today 5 February 2023: मेष, तुला राशि वालों को मिलेगी सुख समृद्धि, धनु राशि वाले विवाद में ना पड़े, जानें आज का राशिफल horoscope today february 5 2023 read your daily horoscope rashifal aajkarashifal aries libra capricorn aquarius and all zodiac signs Horoscope Today 5 February 2023: मेष, तुला राशि वालों को मिलेगी सुख समृद्धि, धनु राशि वाले विवाद में ना पड़े, जानें आज का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/eede7a1b04bae41102ca83bc7c2d75321675500141458660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Horoscope Today 5 February 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 5 फरवरी 2023, रविवार का दिन विशेष है. आज माघ माह की पूर्णिमा का दिन है. इस दिन बेहद शुभ योग बन रहे हैं. आज योग को अनुसार सभी 12 राशियों का दिन सुख समृद्धि से भरपूर रहेगा . आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख समृद्धि में वृद्धि लेकर लेकर आएगा. आपकी अपने परिवार के कुछ कार्यों को लेकर समस्या हो सकती है, लेकिन आप किसी से बहस बाजी में ना पड़े और संतान को आप संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे. आप अपनी कुछ योजनाओं को समय से लागू करें, तभी आप उनसे अच्छा लाभ कमा सकते हैं. शासन व सता का आपको पूरा लाभ मिलता है और आपकी आय बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन सामाजिक क्षेत्रों में बढ़ोतरी लेकर आएगा. जनकल्याण के कार्यों पर पूरा ध्यान लगाएंगे और किसी से बातचीत करते समय विवेक विनम्रता से बातचीत करें और आपको आज अपने कुछ कामों को लेकर व्यस्तता रहेगी और आपको किसी अच्छे काम के लिए पुरस्कार मिल सकता हैं. रक्त सम्बन्धी रिश्तों में यदि कुछ दूरियां गई थी, तो वह दूर होंगी.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के परिवार का माहौल आज आनंदमय रहने वाला है. आपके घर किसी मेहमान के आगमन होने से खुशियां बनी रहेंगी और व्यक्तिगत मामले आप गति पकड़ेंगे. आपके आकर्षण को देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन लेनदेन के मामले में आप अपनी बात स्पष्ट रखें. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख समृद्धि को बढ़ाने वाला रहेगा. आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य यदि लंबे समय से लटके हुए थे, तो वह आज पूरे हो सकते हैं और आपको कोई मन मुताबिक वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. आपके रचनात्मक कार्य को भी गति मिलेगी और व्यापार कर रहे लोगों की योजनाएं आज आगे बढ़ेंगी. आपको बिजनेस के मामले में कोई सुखद सूचना सुनने को मिल सकती है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. जल्दबाजी में कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपके करीबियों का भरोसा भी आप आसानी से जीत पाएंगे. कानून संबंधित मामले में आज आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको दूर रहे मित्र की चिंता सता सकते हैं. आपको आज खर्चा बढ़ने से थोड़ा परेशानी हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन एक नई ऊर्जा लेकर आएगा और आपके परिवार में किसी कार्यक्रम के होने से आप व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपके कुछ लक्ष्य आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही पूरे होते दिख रहे हैं.आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको किसी भी परिस्थिति में विरोध नही करना है, नहीं तो समस्या हो सकती है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए दिन कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है.आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखना होगा और कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से प्रसन्न रहेंगे. आपको कोई विशेष उपलब्धि मिलने से आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा. आप किसी यात्रा पर भी जा रहे हैं, लेकिन लोगों से तालमेल बनाकर रखे, तो आपको बेहतर रहेगा और आपके घर आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए दिन किसी वाद विवाद मे पड़ने से बचने के लिए रहेगा और आप अपने खानपान के मामलों में सावधानी बरतें और अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या आपको झेलनी पड सकती है. आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा और किसी राजनीतिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातक यदि किसी वाहन की खरीददारी करने जा रहे हैं, तो उसमें सावधानी बरतें. आपको किसी संपत्ति के मिलने से खुशियां बनी रहेगी. साझेदारी मे किसी काम को करना आपके लिए लाभदायक रहेगा.आप छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करेंगे और बाकी मामलों में आपकी गति बढेगी. आपको किसी काम से शुरु हुआ करना भी अच्छा रहेगा. आपका कोई मित्र आपसे मन की बात कह सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नई नौकरी की प्राप्ति के लिए रहेगा, लेकिन आप कार्य क्षेत्र में भी पूरी मेहनत और लगन से काम करें और अपना ध्यान इधर उधर ना लगाएं. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना आपको समस्या दे सकता है. यदि आप धन संबंधित किसी से कोई बातचीत करें, तो उसमें नरमी बनाए रखें, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातक आज अपने लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतें और किसी पर अधिक विश्वास ना करें, नहीं तो वह उन्हें धोखा दे सकता है. आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रयास आज रंग लाएंगे, जिनसे आपको अच्छा नाम कमाने को मिलेगा. यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा. कार्यक्षेत्र क्षेत्र में आपके सहकर्मी आपके काम में आपका पूरा साथ देंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)