Tarot Card Horoscope: मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि वालों को करियर बनाने के मिलेंगे अच्छे अवसर, सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल
Daily Tarot Card Rashifal 05 January 2024: आज के दिन कुंभ राशि वाले कोई नया कार्य करेंगे , या नई शुरुआत करेंगे. किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? टैरो कार्ड से जानें (Horoscope Today in Hindi)
![Tarot Card Horoscope: मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि वालों को करियर बनाने के मिलेंगे अच्छे अवसर, सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल horoscope today Januaryr 05 2024 check tarot card readings for your zodiac prediction Libra Scorpio Tarot Card Horoscope: मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि वालों को करियर बनाने के मिलेंगे अच्छे अवसर, सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/8ff72f92124ea40151050381caf9b1c21704352703447750_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Daily Tarot Card Rashifal 05 January 2024: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज का दिन बिना किसी मानसिक तनाव या विचारो के बोझ के आप काम कर सकेंगे. जिससे आपका प्रदर्शन कार्यस्थल पर बेहतर होगा. सेहत अच्छी रहेगी.
कार्ड्स : 6 ऑफ़ पेंटाकल्स , 7 ऑफ़ स्वोर्ड्स , 4 ऑफ़ कप्स
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई
आज अनुशासन में काम कर सकेंगे. दिन चर्या पर ध्यान देना होगा , सेहत अच्छी रहेगी लेकिन कार्य स्थल पर कुछ चुनौतियाँ रहेगी जिनको आप अपनी सूझ बूझ से संभल सकेंगे. कोई नया कार्य करेंगे , या नई शुरुआत करेंगे.
कार्ड्स: किंग ऑफ़ कप्स
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
आज धन लाभ के योग है लेकिन कोई ऐसा काम करेंगे जिसमे आपको किसी से मदद नहीं मिलेगी फिर भी आप सफलता पूर्वक कर सकेंगे. अपनी विचारधारा को दिखा सकेंगे, दूसरों को बता सकेंगे.
कार्ड्स: व्हील ऑफ़ फार्च्यून ,जस्टिस
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई
आज अटके हुए काम पूरे होंगे , आप जागरूक रहेंगे जिसके चलते आपके पास सही जानकारी होगी और अपनी अपनी बात सही चुनिंदा शब्दों में कह सकेंगे. भाग्य आपके साथ बना हुआ है.
कार्ड्स: द फूल , पेज ऑफ़ स्वोर्ड्स , स्ट्रेंथ
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त
आज अपने अपने खयालातों को कोई रूप और आकार दे सकेंगे. यात्राएं करनी रहेंगी. किसी बात का सामना आपको स्वयं करना होगा और उस पर पड़ेगी. विचार पर काम करने की ज़रुरत है भी और उस पर एक्ट करेंगे.
कार्ड्स: द एम्परर, 7 ऑफ़ कप्स
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर
आज आप नेतृत्व करने की पोजीशन में हैं , आप लोगो को सही और गलत या क्या रास्ता अपनाना चाहिए उस पर ज्ञान देने की क्षमता में है. चाहे व्यक्तित्व के नज़रिए से या ताकत के नज़रिए से.
कार्ड्स : 6 ऑफ़ कप्स, 2 ऑफ़ वांड्स
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज आपको दूसरों की भलाई के लिए त्याग करना पड़ सकता है , आपसे लोग प्रेरित होंगे. किसी तरह के द्वंद के फेर में मत रहिएगा.
कार्ड्स : पेज ऑफ़ स्वोर्ड्स , डेविल
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
किसी तरहं के लाभ के योग बने हुए हैं. आपको दूसरों से फायदा होगा, ख़ास तौर पर विदेश से लाभ के ऊर्जा है. आज आपको विश्वास पर दृढ़ रहना होगा , या आप दृढ़ हो रहेंगे.
कार्ड्स: द चेरियट , पेज ऑफ़ कप्स
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
आपकी भावनाएं भी अतीत की आदतों के वश में हैं आज उससे बाहर आने का दिन हैं. तनाव रहेगा , मैडिटेशन करने की ज़रुरत है. खुद पर बोझ न बढ़ाएं.
कार्ड्स: 9 ऑफ़ स्वोर्ड्स , ७ ऑफ़ स्वोर्ड्स
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
अपने निजी संबंधों में जल्दबाज़ी के फैसलों से बचें और वाद विवाद से भी. मतभेद ठीक है लेकिन कुछ ऐसा करना जिससे मनभेद पैदा हो वो ठीक नहीं है. खुद के बर्ताव में ज़रूरी बदलाव लाएंगे.
कार्ड्स: किंग ऑफ़ वांड्स , द फूल
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
आज आत्म अध्यन करेंगे क्योकि कही फसा हुआ महसूस कर रहे हैं आप. किसी कानूनी काम में धैर्य धारण करने की ज़रुरत रहेगी , कागज़ी कामो पर नज़र रखिएगा. आपके पुराने मूलभूत विचारों को चुनौती मिलेगी , आस्था बनाये रखिएगा. वक़्ती जज़्बातों में पक्के फैसले नहीं लेने.
कार्ड्स: 8 ऑफ़ वांड्स , 8 ऑफ़ स्वोर्ड्स
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
आज आप वो करेंगे जिससे आप सुरक्षित महसूस करें. ऐसा करना ज़रूरी है. परिवार से समर्थन मिलने में मुश्किल होगी लेकिन मिलेगा. आपको पहले खुद को सपोर्ट करना है जिससे आप बदले में परिवार को सपोर्ट करें, क्योकि आपसी सहयोग से ही घर बना रहता है.
कार्ड्स: ऐस ऑफ़ वांड्स , 4 ऑफ़ कप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)