Horoscope Today 17 July 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 17 जुलाई 2022 रविवार को सावन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि है और सौभाग्य योग बना हुआ है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. आज शतभिषा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-


मेष- आज पैसों को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इससे मन को अशांत न करें. ऑफिशियल कार्यों में काम का बोझ बढे़गा. इस कारण आराम करने का समय बिल्कुल नहीं मिलेगा. व्यापारियों को लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है, दूसरी ओर व्यापार को लेकर आज किसी से कोई भी  समझौता न करें अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करें क्योंकि आज पढ़ाई में ज्यादा मन लगेगा, इससे वह अपने कठिन विषयों को जल्दी याद कर सकेंगे. सेहत को लेकर बेवजह का तनाव न पाले. इससे बचने के लिये योग और प्राणायाम का सहारा लें. परिवार में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है.


वृष - कमाई के नजरिये से आज का दिन अनुकूल है. महत्वपूर्ण दस्तावेज संभाल कर रखें. उनके खोने का डर है. ऐसा होने पर आपको अपने महत्वपूर्ण काम दोबारा करने पड़ेंगे. इसलिए उनकी फोटो काफी आदि से ही काम चलाएं, सहकर्मियों से तीखा व्यवहार आपके लिए ठीक नहीं रहेगा. व्यापारी वर्ग अपने ग्राहकों के आगे सरलता से पेश आएं. अन्यथा विवाद हो सकता है. जिन लोगों को बी.पी की समस्या है वह अनावश्यक क्रोध से बचें क्योंकि इससे  बी.पी बढ़ सकता है. सचेत रहें. आज माता की बात को बिलकुल न टालें, उनकी बातों को प्राथमिकता दें. बच्चों के साथ काफी अच्छा समय बिताएंगे.


मिथुन - आज के दिन दिमाग में किसी के प्रति कोई शंका न पालें, इस शंका के चलते लोगों के साथ मनमुटाव होने की प्रबल आशंका है. दूसरों की बात भी सुनें, उसे सिरे न नकार न दें क्योंकि इससे रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं. सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करने वालों को लाभ होगा, रुका प्रमोशन मिलने की भी संभावना है. आर्थिक परेशानियों के चलते छोटे व्यापारियों का मन परेशान हो सकता है, लेकिन घरेलू सदस्यों से आर्थिक मदद मिलने के पूरे आसार दिख रहे हैं. सेहत की बात करें तो अनावश्यक क्रोध से बचना चाहिए अन्यथा यह क्रोध किसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा. 


Sawan 2022: सावन में गुरु वक्री होकर इन राशियों को दे सकते हैं परेशानी और हानि


कर्क - आज के दिन मन भटक सकता है. इसलिए कार्य में फोकस कुछ कम रहेगा. मन को वश में रखने का प्रयास करें. एक बात का ध्यान रखें कि दूसरों की बातों में आकर काम का समय व्यर्थ न हो जाए. ऑफिस के काम अधिक होने के कारण कुछ चिंतित हो सकते हैं. व्यापारियों को आज अपने स्टॉक को चेक करना चाहिए, प्रोडक्ट यदि खराब होने वाला है तो आर्थिक नुकसान से बचने के लिए उसको निकाल दें. सेहत में सिर दर्द व बी.पी. की समस्या हो सकती है, इसका खास ध्यान रखना होगा. घर या परिवार में कोई सांस्कारिक कार्यक्रम हो तो उसे कुछ दिनों के लिए टाल देना बेहतर रहेगा.


सिंह - आज दिन का आरंभ घर में पाठ पूजा से करें, बूढ़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें. घर के छोटों को भी शिष्टाचार सिखाते हुए गुरु का महत्व बताएं. दिन के मध्य से आपको शुभ फल मिलने का योग बन रहा है, साथ ही आपके रुके हुए कार्य में भी सफलता मिलेगी. यदि आप कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो पूरी तरह से सावधानी बरतें. व्यापारिक कार्य में विघ्न या रुकावटें आ सकती हैं. वर्तमान समय को देखते हुए अपने स्वास्थ्य पर पैनी निगाह बनाए रखें. खानपान में लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है. संभव हो तो गुरु दर्शन के लिए अवश्य जाएं. 


कन्या- आज के दिन समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने का प्रयास करना होगा, इससे सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ऑफिस में किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान करना आपको महंगा पड़ सकता है, इसलिए अपनी टीम को भी प्रसन्न रखते हुए अपने लक्ष्य तक पहुँचने का प्रयास करें. थोक का व्यापार करने वालों को किसी के भरोसे पर बड़े सौदे करने से बचना होगा आर्थिक नुकसान हो सकता है. हेल्थ की बात करें तो नेत्र रोगों के प्रति सचेत रहना है, जिन लोगों का हाल ही में आंखों का ऑपरेशन हुआ है उनको अधिक सचेत रहने की जरूरत है. धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं, लेकिन यात्रा से बचें. 


Sawan 2022 sankashti chaturthi: 17 जुलाई को रविवती संकष्टी चतुर्थी, इन उपायों से सूर्य के दुष्प्रभाव होंगे कम


तुला - आज के दिन लाभ, खर्च, यात्राएं, स्वयं के लिए समय और बैंक-बैलेंस इन सभी आयामों पर निगाह बनाकर रखनी है या यूं कहें कि इन सभी का इंवॉल्वमेंट देखने को मिलेगा. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य कर रहे लोगों को तेजी से अपना कार्य पूरा करने पर ध्यान देना होगा. यदि किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं तो कोशिश करें कि कई कार्य जल्द पूरें हो जाएं. बिजनेस में ट्रांसपोर्ट व कॉस्मेटिक्स संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा मिलेगा. सेहत में बाहर के खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखनी होगी. घर में साफ-सफाई का अभियान चलाना चाहिए खासकर बाथरूम साफ रहे, इस पर विशेष ध्यान दें. 


वृश्चिक - आज के दिन लगेगा की कार्य सही से नहीं हो रहा है और न ही कार्य बनने की कोई राह दिखाई दे रही है, लेकिन इससे परेशान या हताश होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आपके प्रयास ही आपको सफलता दिलाएंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को कर्मठ होना है, तभी बात बनेगी. बॉस का सानिध्य आपके बहुत काम आने वाला है. बिजनेस करने वालों को कानूनी कार्यवाही के प्रति सचेत रहना होगा, बड़ी रकम का लेन-देन ऑनलाइन करना बेहतर रहेगा. सेहत में अस्थमा रोगियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. नेटवर्क मजबूत रखना होगा, घर के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहें.


Sawan 2022: कांवड़ यात्रा के साथ इन खास 8 दिनों में शिव को करें प्रसन्न, हर सोमवार बन रहे हैं अद्भुत योग


धनु - आज के दिन भाग्य से ज्यादा कर्म का सपोर्ट मिलेगा इसलिए सभी समस्याओं का समाधान खुद खोजने का प्रयास करें. ऑफिस के कार्य में मन नहीं लगने से कार्य का तारतम्य बिगड़ सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोग सतर्क रहें, कही गई बातों को लेकर व्यापारिक पार्टनर या बड़े क्लाइंटों से कहासुनी की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग को अच्छे अंक पाने के लिए संघर्ष करना होगा. दैनिक नियमावली बदलने की आवश्यकता है, अत्यधिक भोजन एवं आलस्य की वजह से सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है. कहीं जाने का प्लान है तो आज रुक जाएं क्योंकि ग्रहों की स्थिति दुर्घटना कराने के फिराक में है.


मकर - आज के दिन मन में नकारात्मक विचार न आने दें. साथ ही अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट रहना होगा. ऑफिस के पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें. बॉस कार्य को चेक कर सकते हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों के दिमाग में नये विचार आएंगे. आपकी कुशल बुद्धिमत्ता से लाभ मिलने की पूरी संभावनाएं हैं. विद्यार्थी वर्ग करियर ग्रोथ को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे. सेहत की बात करें तो पीठ में दर्द की समस्या हो सकती है, इसलिए अधिक झुक कर कार्य करने से बचें. मित्रों और पार्टनर का सहयोग मिलेगा, उनके साथ मिलकर आध्यात्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए.


कुंभ- आज के दिन हो सकता है कि आपको आलस्य ज्यादा घेरे इसलिए आलस्य का त्याग करते हुए कर्मठ बनना होगा, क्योंकि आर्थिक लाभ पाने के लिए यह समय काफी उत्तम हो सकता है. ऑफिशियल कार्य की बात करें तो जो लोग बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं, उन पर कंपनी की ओर से काम का दबाव बढ़ सकता है. व्यापारियों को आज अपने स्टॉक पर भी ध्यान रखना होगा, समान की कमी के कारण परेशान होना पड़ सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से जो लोग नॉन वेजिटेरियन हैं उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहीं से निमंत्रण आ सकता है.


मीन- आज के दिन इस राशि वालों को शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करना लाभकारी रहेगा. वर्तमान समय में ऑफिशियल काम का दबाव अधिक चल रहा है लेकिन यह भविष्य के लिए उन्नतिकारक साबित होगा, इसलिए इस दबाव से मुंह न चुराएं. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को अपना काम अप टू डेट रखना होगा, बड़े विभाग से कभी भी कार्य की समीक्षा की जा सकती है. व्यापार में आज छोटे दुकानदारों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य में अचानक सिर दर्द व उलझन की समस्या हो सकती है. भूमि-मकान से जुड़े मामले में शुभ समाचार मिलने की संभावनाएं हैं.


Sawan 2022: सावन के पहले सोमवार मीन राशि में बन रहा है गजकेसरी योग, इन राशियों को होगा लाभ


Aaj Ka Panchang 17 July 2022 : सूर्य देव की उपासना का बना है योग, ये है आज की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल