Horoscope Today 11 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 11 जून 2022 शनिवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि है. आज चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा है. आज स्वाति नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन सभी कार्यों को बारीकता के साथ करना होगा, काम न बने तो आपको प्रयास और फोकस को बढ़ाने की सलाह है. ऑफिशियल लोगों को सजग रहना होगा, जिसमें की आंतरिक षड्यंत्र के कारण कुछ परेशान होना पड़ सकता है. व्यापार में अधिक निवेश को लेकर प्लान कर सकते हैं, जो भी कदम उठाए सोच-समझकर अन्य़था घाटे का सामना करना पड़ सकता है. छोटे व्यापारियों के लिये समय संघर्ष पूर्ण रहने वाला है. जिन लोगों को बी.पी लॉ रहता है उनको खान-पान व दवाईयों का नियमित रूप से सेवन करना होगा. परिवार के लोगों को आर्थिक व भावनात्मक रूप से सहयोग देना पड़ सकता है.
वृष- आज के दिन ग्रहों का अच्छा कॉन्बिनेशन कामकाज को बढ़ाने वाला है, ऐसे में इस पर फोकस बनाए रखें. पिछली चली आ रही कोई इच्छा पूरी हो होने की पूर्ण संभावना है, जिसको लेकर मन प्रसन्न रहेगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को कार्यों में सफलता मिलेगी, साथ ही बॉस के साथ सम्बन्ध मजबूत होंगे. व्यापार से संबंधित कि गयी प्लानिंग लाभकारी सिद्ध रहेगी, आय में वृद्धि भी होने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में चल रही समस्याओं का आसानी से निराकरण करेंगे. सेहत में हाई बी.पी के रोगियों को थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. परिवार में धार्मिक क्रियाकलाप की योजना बन सकती हैं.
मिथुन- आज के दिन पॉजटिव एनर्जी आपको उत्साहित रखेगा. कार्य को सरल बनाने में सभी लोगों से सहयोग प्राप्त होगा. हो सकता है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो, लेकिन इससे जल्द ही निदान पा सकेंगे. ऑफिस में सहकर्मियों से कुछ खटपट होने की आशंका है, ऐसे में शांत रहते हुए अपने कार्यों को पूरा करें. व्यापारियों को बकाया धन मिलने की संभावना है या कोई अचानक धन से संबंधित लाभ भी हो सकता है. सेहत में दमें की बीमारी से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. सदस्यों से किसी बात को लेकर आप मन को दुखी कर सकते हैं.
कर्क- आज के दिन जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए. मीडिया से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण मीटिंग हो सकती हैं, इस दौरान भविष्य के बदलावों पर चर्चा होने की संभावना है. व्यापार में अटका हुए धन प्राप्त हो सकता है. जिन विद्यार्थियों कोर्स आदि की तैयारी कर रहें हैं उन्हें पढ़ाई में ढिलाई नहीं करनी चाहिए. स्वास्थ्य में अधिक ठंडी चीजों का सेवन गले को नुकसान पहुंचा सकता है. तो वहीं दूसरी ओर इस राशि के बच्चों को इंफेक्शन से बचकर रखने की सलाह है. परिवार के लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करना होगा, सभी लोग आपस में प्रेम से बोले. अपनों के साथ कूल रहें.
सिंह- आज के दिन सिंह राशि वाले समय को न गवांते हुए, अपने कार्य को पूर्ण करने में मन लगाएं. मित्र और सहयोगी आदि से मदद की उम्मीद रख सकते हैं. बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कर्मक्षेत्र में उच्च पद पाने की उम्मीद है. जो लोग पैतृक कारोबार करते हैं उनको पारिवारिक विवादों से दूर रहना चाहिए. पैसे का लेने-देन भी लिखित रूप में करना सही रहेगा. जो महिलाएं करियर में अपना स्थान बनाने का विचार बना रही हैं, उनको आगे बढ़ना होगा. ग्रहों की स्थितियां आपके फेवर में है. स्वास्थ्य संबंधित लापरवाही करने से बचें. परिवार के साथ समय बिताएं, सुख दुख को आपस में बांटते चलें.
कन्या- आज के दिन हर काम समय पर करें, ऐसे में दिनचर्या को व्यवस्थित करना होगा. कार्यों के प्रयासों का शानदार परिणाम मिलेगा. कारोबार में इच्छित सफलता पाने के लिए तैयार रहना होगा तो वहीं दूसरी ओर नया व्यापार शुरू करने के लिए अभी समय उचित नहीं है. युवाओं को वरिष्ठ की बातों का मान रखना होगा. अधिक तनाव व भागा दौड़ी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. यदि आपको कोई घाव है तो सचेत रहें, ग्रहों की स्थितियां इंफेक्शन करा सकती है. समय निकाल कर कुछ देर घर के बच्चों के साथ बिताएं, इससे बच्चे भी प्रसन्न होंगे और आप भी खुद को रिफ्रेश महसूस करेंगें.
तुला- आज के दिन जहां एक और आप सभी कामों में सफलता प्राप्त कर पाएंगे तो वहीं दूसरी ओर सौम्य वाणी से आपको लाभ होगा. गायन से जुड़े लोगों को अच्छा मौका हाथ लग सकता है. प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए दिन शुभ है. सरकारी विभाग में लोगों पर कार्यभार अधिक रहने वाला है. व्यापारी वर्ग अपने को व्यापार बढ़ाने की प्लानिंग कर सकते हैं. ग्रहों की स्थितियाँ पित्त को बढ़ाने वाली है इसलिए आपको एसिडिटी से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं, उन्हें आपस में तालमेल बनाकर चलने की सलाह दी जाती है.
वृश्चिक- आज के दिन जो मन को भाए उन कार्यों को वरीयता दें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को बॉस के साथ महत्वपूर्ण बैठक करनी पड़ सकती है. व्यापारी वर्ग वाकपटु लोगों से बहुत सावधान रहें, वरना लाभ को दिखा कर आपको ठग सकते हैं. जो लोग मेडिकल क्षेत्र में कारोबार करते हैं उनको लाभ होगा. युवा वर्ग आज अपने कमजोर पहलुओं को मजबूत करने ध्यान दें. सेहत में आज आहार में फल, हरी सब्ज़ियाँ, अंकुरित अनाज तथा दूध को अधिक से अधिक मात्रा में सम्मलित करना स्वास्थ्यवर्धक होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. परिवार में कहीं से शोक समाचार मिलने की भी आशंका है.
धनु- आज के दिन अचानक मिले भार को देखकर मन को विचलित हो सकता है, ऐसे में पूरी तल्लीनता के साथ कार्य का निर्वाह करना ही आपके लिए सही रहेगा. तनाव की वजह से ऑफिशियल कार्य बाधित नहीं होना चाहिए, साथ ही जिन लोगों का प्रमोशन मिलने की संभावना है उनको तो विशेष रूप से सजग रहना होगा. प्रोपर्टी का काम करने वाले कारोबारियों को पैसे के लेन-देन में घाटा हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से गठिया रोगियों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है. घरेलू तनावों को बहुत अधिक तूल न दें, अन्यथा अनावश्यक विवाद घर के माहौल को खराब कर देगा.
मकर- आज के दिन आपको प्रसन्न रहना है और अपने लोगों को भी प्रसन्न रखना है. नजदीकी लोगों से मेल जोल बढ़ाएं दूर रहने वाले रिश्तेदारों को फोन कर हालचाल ले सकते हैं. ऑफिस में फ़िजूल की बातें करने वालों से दूर रहें और अपने काम पर ध्यान दें. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा सजग रहने वाला है नया सौदा सोच-समझकर करें. ट्रांसपोर्ट के व्यापार में लाभ की पूर्ण संभावना है. जिन युवाओं का आज इंटरव्यू है या ऑनलाइन पेपर आदि हैं तो पूरी तैयारी कर लें. सेहत संबंधित मामलों में आज डी-हाईड्रेसन की समस्या भी परेशान कर सकती है. संतान के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट की आशंका है.
कुम्भ- आज के दिन छोटे या बड़े निवेश की शुरुआत कर देनी चाहिए. धन संचय करने का समय चल रहा है. विदेशी कंपनियों में कार्यरत लोगों पर समय पर बड़ी टारगेट पूरे करने का दबाव बन सकता है. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को अचानक आपदा के लिए तैयार रहना होगा, ट्रांसफर जैसी स्थितियाँ भी बन सकती हैं. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, ग्राहकों के साथ अच्छे से पेश आएं. संभल कर चलेंगे का चोटिल हो सकते हैं. बड़े भाई को स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें. महिलाएं घर में पाठ-पूजा पर ध्यान दें, संध्या अवश्य करें. कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग में बना सकते हैं.
मीन- आज के दिन धन डूबने की आशंका बनी है ऐसे में न ही उधारी दे किसी को और ना ही कोई बड़ा निवेश करें. ऑफिस के कार्यों को और अच्छे ढंग से करने पर आपकी गुणवत्ता बेहतर हो सकती है. खुदरा व्यापारियों को छोटे-मोटे लाभ होते रहेंगे. युवा वर्ग वर्तमान समय में खुद को फिट करने पर जोर दें क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. चल रही पैथी से यदि आराम ना आ रहा हो तो अन्य पैथी की और भ रुख किया जा सकता है. घर में सदस्यों के साथ हंसी मजाक करें, जिससे घर का वातावरण प्रफुल्लित रहे.
ये भी पढ़ें-
Bangles Benefit: ये 2 दिन नई चूड़ियां खरीदना होता है अशुभ, छिन सकता है पति का सौभाग्य