Horoscope Today 19 June 2022: मेष, सिंह, धनु और मीन राशि वाले सावधान रहें, जानें अपना आज का राशिफल
Horoscope Today 19 June 2022, Aaj Ka Rashifal in Hindi: वृषभ राशि, कन्या, धनु, कुंभ राशि वालों के लिए 19 जून 2022 का दिन महत्वपूर्ण है. आइए सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi).
Horoscope Today 19 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 19 जून 2022 रविवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है और विश्कुंभ योग बना हुआ है. आज चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. आज धनिष्ठा नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन लाभ को कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव करने से बचें. अन्यथा कानून की ओर से कठोर कार्यवाही होने में कोई संदेह नहीं है. कारोबार में निवेश हो, पढ़ाई में उच्च शिक्षा हो या नौकरी में प्रोमोशन. हर जगह से शुभ समाचार की संभावनाएं बन रही हैं. बिजनेस से जुड़े लोगों को धन की प्राप्ति हो सकती है और परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. अगर कहीं पैसा फंसा है तो उसके मिलने की भी संभावनाएं बढ़ रही हैं. अनावश्यक रूप से स्वास्थ्य में गिरावट और कमजोरी महसूस हो सकती है. परिवार में किसी की सेहत ठीक न हो तो उनकी देखरेख आपको खुद करनी चाहिए.
वृष- आज के दिन भविष्य के लिए कुछ भी करने या सोचने को लेकर सतर्कता बरतें. नकारात्मक और असंस्कारी विचार मन में आ सकते हैं. शोधपरक कार्यों में लगे लोगों के लिए समय उपयुक्त है. ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी को कोई उपहार लाकर भेंट कर सकते हैं. नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी दिन शुभ रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर जिन लोगों को कफ की समस्या रहती है, वह अलर्ट रहें. ध्यान रखें कि बेवजह किसी पर क्रोध न करें. घर में थोड़ा समय दें. किसी के विवादों में बेवजह की टिप्पणी न करें, खासकर यदि आप से वह उम्र में बड़े हो.
मिथुन- आज दूसरों की बातों को गंभीरता से सुनने की जरूरत है. नौकरीपेशा लोगों का तबादला हो सकता है, ऐसे में पैकेज को महत्व देना समझदारी होगी. व्यापारी वर्ग अपना मनोबल बिल्कुल कमजोर न करें, क्योंकि व्यापार में घाटे की स्थितियां आप का मनोबल कमजोर कर सकती हैं. युवा वर्ग सूर्यनारायण जी की उपासना जरूर करे,सेहत को लेकर थोड़ी सतर्कता बरतें. वरिष्ठ लोगों से किसी भी तरीके की बहस से बचें. संतान की प्रगति को लेकर शुभ समाचार मिल सकता है. यदि संतान छोटी है तो उसको समय दें, उसके साथ समय बिताने से आपको भी आनंद की अनुभूति होगी.
कर्क- आज का दिन आर्थिक तौर पर काफी फायदेमंद होने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यस्थल पर व्यर्थ के मुद्दे पर बहस न होने दें. बॉस के साथ मीटिंग हो सकती है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यापारियों को नई योजनाएं लागू करने की जरूरत है. सेहत के लिए अच्छा दिन बीतेगा. दिनचर्या नियमित रखें और कोशिश करें कि सुबह जल्द बिस्तर छोड़ दें. जीवनसाथी के साथ प्रसन्नता से दिन व्यतीत करना चाहिए. कुल और संबंधियों से भी अच्छी खबर मिलने की संभावना है. मन में यदि जग सेवा करने की बात चल रही है तो इसकी शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है.
सिंह- आज के दिन परिवार और करीबियों से मतभेद की आशंका है. बातचीत या बहस के दौरान कोशिश करें कि मनमुटाव न पनपने पाए. ऑफिस के कामकाज के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. व्यापार में अच्छा लाभ होने की संभावनाएं बन रही है. बस ध्यान रखें कि अनावश्यक क्रोध से परहेज रखें अन्यथा बेवजह का क्रोध नुकसानदेह हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई पुराना मर्ज ठीक नहीं हो रहा है तो आयुर्वेद का भी सहारा ले सकते हैं. घर की साफ-सफाई को लेकर विशेष प्रबंध करें, संभव हो तो आसपास हरे पौधे लगाएं. छोटे बच्चों को अनुशासन से रहने की सीख दें.
कन्या- आज के दिन विशेष तौर पर कामकाज को लेकर गंभीर रहना होगा. प्लानिंग और कार्यान्वयन में लापरवाही न हो. जो काम नहीं हो पा रहा है उसमें दूसरों की मदद लें और उसे समय से पहले खत्म करें. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे. युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. किसी कंपनी में अगर मालिक हैं तो कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है. स्वास्थ्य को लेकर पीठ या गर्दन में दर्द होने की आशंका है. घर-परिवार के लिए भावुक होकर कठोर फैसले न करें. भविष्य के लिए नुकसानदेह होंगे. पिता या उनके समकक्ष व्यक्तियों को आदर दें. सबके साथ मेलजोल बढ़ेगा.
तुला- आज के दिन मन में सकारात्मक विचारों से हर काम बेहतर ढंग से हो पाएगा. आज भी किसी भरोसेमंद व्यक्ति को ही अपना साझेदार या साथी बनाएं. शोध कार्य में लगे लोगों को अगर अपने काम का बंटवारा करना हो तो भरोसेमंद साथी ही चुनें. दवा का कारोबार कर रहे हैं तो सरकारी दस्तावेज मजबूत रखें, छापेमारी या निरीक्षण के दौरान जरूरत पड़ सकती है. सेहत को लेकर छोटी बीमारियों की भी अनदेखी न करें, लापरवाही बड़े कष्ट में बदल सकती है. घर में बुजुर्गों और महिलाओं की सेहत को लेकर सावधानी बरतें. युवाओं को भागदौड़ करनी पड़ सकती है. पेंडिंग काम बनते नजर आएंगे.
वृश्चिक- आज के दिन आत्मबल कमजोर पड़ सकता है. जो भी समस्याएं हो रही हैं उनको धैर्य के साथ निकालना होगा, तो वहीं दूसरी ओर गंभीरता को देखते हुए परिवार विरोधी कार्य करने से बचना चाहिए. अचानक मीटिंग के लिए तैयार रहें. बॉस आपसे आपके काम का ब्योरा मांग सकते हैं. कॉस्मेटिक का बिजनेस करने वाले अधिक सामान का स्टोर कर लें. गला खराब होने या जुकाम के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. घर पर नियमों का पालन कर खुद और परिवार को सुरक्षित रखें. युवा वर्ग को पूजा पाठ पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. देवी उपासना आवश्यक है, काफी लाभ होगा.
धनु- आज के दिन कोई जरूरी काम पूरा नहीं हो रहा है तो इसके लिए किसी को दोषी न ठहराएं. विवाद की स्थिति से बचे रहें. बजट के अनुसार खर्चों की लिस्ट बनाए, खरीदारी में अनावश्यक सामान न चुनें. नौकरीपेशा में रिसर्च और डवलपमेंट से जुड़े लोगों को प्रोजेक्ट्स में लाभ होगा. कारोबारियों को ग्राहकों से बातचीत के दौरान सहज रहने की जरूरत है. बहस की आशंका है. विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा इधर-उधर की बातों में भटकेंगे.सेहत को लेकर इस समय महामारी पर अलर्ट रहें, और लापरवाही न करते हुए कुछ नियमों का पालन अवश्य करें. घर वालों के साथ कहीं घूमने का मौका मिले तो अवश्य जाएं.
मकर- आज दिन की शुरुआत के साथ ही पूर्व नियोजित कामों में योगदान देना पड़ सकता है. ऑफिशियल कार्यों में लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है, क्योंकि आज आपके उच्चाधिकारी आप पर पैनी निगाह बनाए रखें हुए हैं. जो लोग ऑनलाइन बिजनेस करते हैं उनको काफी अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है. साथ ही किसी रोग की दवा लेते हों तो उसको अनियमित करना नुकसानदायक हो सकता है. त्वचा से संबंधित रोग भी परेशानी का कारण बन सकते हैं. घर में किसी व्यक्ति के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है तो उसे उपहार जरूर दें. रिश्तों में थोड़ी दूरियां आ सकती हैं, थोड़ा संभलकर इन्हें निभाएं.
कुंभ- आज किसी को भी जवाब देते समय अनावश्यक क्रोध दिखाने से बचें, तो वहीं दूसरी ओर किसी गरीब की मदद के लिए भी आर्थिक योगदान करना पड़ेगा अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखते हुए सभी फैसले बहुत सोच समझ कर लें. ऑफिस का माहौल नॉर्मल रखें, टीम को प्रोत्साहित करते रहें. एक्सपोर्ट का काम करने वाले कारोबारियों के लिए दिन शुभ होगा. बहुत हैवी लंच अगर करें तो रात्रि का भोजन त्याग सकते हैं क्योंकि आज पाचन तंत्र कुछ कमजोर रहने वाला है. कहीं घूमने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. घर में सबसे बर्ताव अच्छा रखें. भगवान का श्रृंगार करें और उन्हें कुछ मीठा बनाकर भोग लगाएं.
मीन- आज के दिन अपनी बातों में स्पष्टता रखें. वह सभी को समझ में आएं, यह सुनिश्चित करें. कानूनी मामलों में सचेत रहने की जरूरत है. कागज संबंधी औपचारिकताओं को जल्द पूरा कर लें. व्यापारी सामान के स्टॉक को लेकर सतर्कता बरतें, नुकसान होने की आशंका है. ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक चीजों को जरूर जुटाएं. विद्यार्थियों के लिए मौज मस्ती का दिन है. मगर सेहत को लेकर सतर्कता रखें. हेल्थ को लेकर डायबिटीज के मरीज अपना ध्यान रखें, कमजोरी महसूस हो सकते हैं. आपकी कड़वी बात परिजनों को बुरी लग सकती है. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता तय हो सकता है.
Panchak June 2022: सावधान लगने जा रहा है 'मृत्यु पंचक', 18 से 23 जून तक रहेगा ये 'पंचक'