Horoscope Today 25 June 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 25 जून 2022 शनिवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है और धृति योग बना हुआ है. आज चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. आज भरणी नक्षत्र है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन काम और आराम का संतुलन बनाकर चले, साथ ही बिना सोचे-समझे किसी से सहायता नहीं लेनी चाहिए. मीडिया से जुड़े लोगों को आज कवरेज के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. खुदरा व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर बड़े व्यापारी लाभ काम पाएंगे. युवाओं के लिए दिन बहुत अच्छा बितने वाला है, उनकी प्लानिंग सफल होगी. सेहत को लेकर पहले से बीमार चल रहे लोगों को आज विशेषकर अलर्ट रहना चाहिए. परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा था तो उसे समाप्त करने के लिए आपको प्रयास करने होंगे. वाहन की खरीददारी के लिए दिन उत्तम रहेगा.
वृष- आज के दिन ग्रहों की स्थितियां आपके लिए लाभकारी है. आजीविका के क्षेत्र में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे, सैलरी भी बढ़ने की संभावनाएं बनी हुई है. बड़े व्यापारी वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए, मानसिक उलझनों में फंस सकते हैं, लेकिन ठीक इसके विपरीत यदि वह कोशिश करेंगे तो स्थितियां उनके पक्ष में होती दिखाई देंगी. खुदरा व्यापारियों के लिए समय उत्तम है. जिन लोगों को अल्सर की समस्या है, उनको अधिक ऑय़ली व स्पाइसी खाना खाने से परहेज करना चाहिए. संतान की बीमारी को लेकर तनाव हो सकता है, लेकिन स्वास्थ्य लाभ भी जल्द प्राप्त होगा.
मिथुन- आज के दिन मिथुन राशि वालों को काम में गड़बड़ी के चलते सार्वजनिक रूप से अपमान का सामना करना पड़ सकता है. गायन व कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा ऑफर मिलने की संभावना है.कार्य के प्रति आपका जुनून लक्ष्य तक पहुंचाने में आपका सहायक बनेगा. होम एप्लायंसेस के व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावनाएं बनी हुई है. उत्पादों की बिक्री बढ़ने पर पूरा फोकस बनाए रखना चाहिए. स्वयं को स्वस्थ एवं एक्टिव रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें. मीठा बना कर शिव जी को भोग लगाएं. घर के आस-पास के लोगों से निमंत्रण पाकर मन प्रसन्न रहने वाला है.
कर्क- आज के दिन दूसरों के उकसाने पर आपको कोई उग्र प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. कामकाज को लेकर लक एण्ड लेबर दोनों इर्द–गिर्द रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर कार्यों में कठिन परिश्रम करने में कोताही न बरतें. व्यापारियों को अपने पुराने स्टॉक को निकालने पर जोर देना चाहिए, तत्पश्चात् ही नया माल स्टोर करें अन्यथा माल फंस सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको डेली रूटीन पर ध्यान देना चाहिए साथ ही सोना और जागना सही समय पर हो इस बात पर भी ध्यान दें. पारिवारिक आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे, ऐसे में अपनों से मदद मांगने से पीछे नहीं हटना चाहिए.
सिंह- आज के दिन साहस एवं पराक्रम से सफल हो सकेंगे.ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. नया काम भी करने को मिल सकता है. विदेश में नौकरी की खोज करने वालों को अच्छे मौके की तलाश करना होगा. ट्रांसपोर्ट के व्यापारियों के लिये दिन थोड़ा तनावपूर्ण रहें, जिसको लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है. युवा वर्ग अपनी संगति पर ध्यान रखें, वहीं दूसरी और वाहन चलाते समय स्पीड को कम करके ही चले. इस राशि की बुजुर्ग महिलाओं को चोट-चपेट को लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है. छोटे भाई-बहन को स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा अलर्ट रहने की सलाह देनी होगी.
कन्या- आज के दिन वर्कलोड के चलते दोगुना परिश्रम करना पड़ सकता है. कर्मक्षेत्र में यदि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहें हैं, तो थोड़ा संभलकर, वहीं दूसरी ओर जब तक मनचाही नौकरी का ऑफर नहीं मिलता तब तक सही समय का इंतजार करें. छोटे व्यापारियों के लिए दिन लाभ भरा हो सकता है. युवा वर्ग कमजोरी को अपने तक ही सीमित रखें अन्यथा दूसरे इसका लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. हेल्थ में एसिडिटी की वजह से सिर में दर्द व वोमेटिंग होने की भी आशंका है. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो उसे घर में रहते हुए ही सेलिब्रेट करें.
तुला- आज के दिन बैलेंस बनाकर चलना होगा. कार्यों को अपग्रेड करने के लिए अध्ययन व कोई कोर्स करने का विचार कर रहें है, तो इसके लिए समय उपयुक्त है. व्यापारी वर्ग आर्थिक आय को लेकर परेशान न हों, वहीं दूसरी ओर धन निवेश को लेकर की गयी प्लानिंग सफल होगी. युवा वर्ग जो भी कार्य करें उसे रिचेक भी करते चलें, क्योंकि कार्यों में गलती आपकी परेशानी का कारण हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से नहाते समय कान में पानी न जाए, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके कान में कोई इंफेक्शन संबंधित दिक्कत देने वाली है. परिवार के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह बढ़-चढ़ करना होगा.
वृश्चिक- आज के दिन चुगली करने वाले लोगों से दूर रहना होगा. यात्रा के दौरान अपने समानों की सुरक्षा पर ध्यान दें, चोरी व खोने की आशंका है. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को प्लानिंग के साथ-साथ डिजाइनिंग पर भी फोकस करना होगा. टेलीकमुनिकेश से जुड़े व्यापार में बड़े मुनाफे प्राप्त हो सकते हैं. कला क्षेत्र से जुड़े युवाओं को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, अभी खुद को और बेहतर बनाने की जरूरत है, तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी वर्ग की मेहनत रंग लाएंगी. सेहत को लेकर आज अग्नि तत्व पेट में प्रधान है इसलिए खाली पेट बहुत देर रहना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.
धनु- आज के दिन धनु राशि वाले दिखावें करने के चक्कर में अधिक व्यय कर सकते है, ऐसे में ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए दिखावा कम ही करें तो अच्छा है. क्रॉकरी का व्यापार करने वालों को लाभ होगा, मेडिकल का व्यापार करने वाले स्टॉक को रखने की व्यवस्था बनाए. युवाओं को अपने करियर के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, की गई मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है. हेल्थ में आज नसों में खिंचाव के कारण दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. घर में बिजली की वायरिंग को लेकर भी कोई दिक्कत चल रही है तो उसको लेकर भी अलर्ट रहना होगा.
मकर- आज के दिन व्यवहार से सम्मान प्राप्त करेंगे, अपने व्यवहार को ऐसे ही बनाए रखें. शोधपरक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए दिन भाग्योदय कराने वाला है, उन्हें सफलता मिलेगी. ऑफिस का वातावरण आज अनुकूल रहेगा, सबके साथ मिलजुल कर काम करने से अच्छा महसूस करेंगे. खाद्य पदार्थ का कारोबार करने वाले व्यापारी लाभ कमाएंगे. युवा वर्ग अनुशासन तोड़ने पर अभिभावकों से सजा मिल सकती है. हेल्थ में रक्त विकार को लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है. जीवनसाथी से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है, तो वहीं दूसरी ओर छोटे सदस्यों की पढ़ाई पर निवेश को लेकर प्लान करना होगा, उनके करियर पर विचार करने का समय है .
कुम्भ- आज के दिन आपके भीतर भरपूर ऊर्जा का समावेश दिखाई देगा, तो वहीं दूसरी ओर ज्ञान होना तो अच्छी बात है किंतु इसका दंभ नहीं पालना चाहिए. नयी नौकरी ज्वाइं करने वालों को सभी के साथ मित्रवत व्यवहार करना होगा, वर्तमान समय में टीम को एकजुट करना है. व्यापारी वर्ग कठिन से कठिन डील में भी सफलता प्राप्त कर पाएंगे, बस अपने काम को ठीक से प्लान करें. सेहत में हड्डियों से संबंधित कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें क्योंकि इस समय हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है. दांपत्य जीवन में यदि कोई समस्या हैं उसको सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.
मीन- आज के दिन प्रसन्न रहना होगा. किसी भी ऑफिस में काम को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है, बॉस आपके कार्य को लेकर नाराज हो सकते हैं. अतः सभी कार्य पूरी सतर्कता के साथ करना ही उत्तम होगा. मेडिकल लाइन से जुड़े व्यापार में अधिक ध्यान देना चहिए. नए व्यापार की शुरुआत करने वाले व्यापारियों को अभी धैर्य रखने की जरूरत है. युवाओं को दूसरों पर टालने के बजाय कार्य की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से हृदय रोगियों को सचेत रहना है, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. मंदिर की साफ-सफाई करें. देवी देवताओं का श्रृंगार भी आपको अच्छे लाभ दिलाने वाला होगा.
Hasta Rekha Shastra: कलाई की ये रेखा बताती है कितने साल जिएंगे आप, छिपा है अमीर होने का भी सीक्रेट
Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?