Tarot Card Reading 3 June 2023: मिथुन, सिंह, धनु राशि वाले शनिवार के दिन ना करें ये काम, टैरो कार्ड रीडर से जानें राशिफल
Tarot Card Reading 3 June 2023: आज के दिन मेष, सिंह, मकर राशि वाले किसी गुड न्यूज को सेलिब्रेट करेंगे, किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? टैरो कार्ड से जानें (Horoscope Today in Hindi)
![Tarot Card Reading 3 June 2023: मिथुन, सिंह, धनु राशि वाले शनिवार के दिन ना करें ये काम, टैरो कार्ड रीडर से जानें राशिफल Horoscope Today June 3 2023 Check Tarot Card Readings For Your Zodiac Prediction by palak burman mehra Tarot Card Reading 3 June 2023: मिथुन, सिंह, धनु राशि वाले शनिवार के दिन ना करें ये काम, टैरो कार्ड रीडर से जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/e751a03cd164fbfc5a7ea401a6eb10de1685692108392660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Daily Tarot Card Rashifal 3 June 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार आज शनिवार के दिन, मेष राशि वालों को करना होगा निवेश अवॉइड, कर्क राशि वालों को रहना होगा पॉज़िटिव, तुला राशि वालों को रखना होगा अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज स्वास्थ्य में छोटे छोटे उतार चढ़ाव आ सकते हैं, डॉक्टर की सलाह मानें, कोई भी ट्रीटमेंट अधूरा ना छोड़ें. आज इन्वेस्टमेंट के लिए दिन अच्छा नहीं है, खासकर की प्रॉपर्टी और स्टॉक मार्केट में. पर्सनल लाइफ में ट्रैवल प्लांस बनेंगे, स्पिरिचुअलिटी में इंटरेस्ट बढ़ेगा, आपके निर्णय को सम्मान मिलेगा.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
आज स्वास्थ्य का खयाल रखें, थ्रोट इन्फेक्शन/थायरॉइड/कफ की शिकायत हो सकती है. वर्कलाइफ में अपने जूनियर्स से अच्छा व्यवहार रखें, किसी की प्रॉब्लम्स को इग्नोर ना करें. गुस्से पर काबू रखें. पर्सनल लाइफ में खुशियां आएंगी, जल्द ही किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
आज अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें, रिश्तों में मन मुटाव होने के कारण तनाव हो सकता है. अपने नहाने के पानी में कुछ बूंदें केवड़ा एसेंस यूज़ करें. आज खर्चों पर नियंत्रण रखें, कुछ दिन इन्वेस्टमेंट से बचें. यात्रा के योग बन रहे हैं. धैर्य रखें, निजी जीवन में भी जल्द सुधार आएगा.
कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
आज सेहत का ध्यान रखें, लापरवाही ना करें, बॉडी पेन की शिकायत हो सकती है. वर्कलाइफ में सकारात्मक अप्रोच रखें, नेगेटिव बातें ना सोचें. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी, आपके हसमुख स्वभाव से आस पास के लोग इंप्रेस होंगे. आज मनोकामना पूरी होने के योग बन रहे हैं. धार्मिक स्थल पर सेवा करने से किस्मत चमकेगी.
सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्त
आज सेहत अच्छी रहेगी, शिव जी की पूजा लाभकारी साबित होगी. इंट्यूशनल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. पैसों की कमी होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करेंगे. परिवार में बच्चों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा, बैठे बिठाए बहुत से काम पूरे होंगे.
कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
आज आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा, थ्रोट इशू ठीक होंगे. ऑफिस में ना तो कोई कार्य या निर्णय जल्दबाजी में करें और ना ही अधूरा छोड़ें. थोड़ी मैच्योरिटी से काम लें. पर्सनल लाइफ में जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी. आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे, बहुत अच्छा दिन रहेगा.
तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज पारिवारिक चिंता से तनाव हो सकता है, अपने मन की बात किसी से शेयर करें, बेहतर महसूस करेंगे. वर्कप्लेस पर अप्रोच सकारात्मक रखें, मेडीटेशन ज़रूर करें, धीरे धीरे बेहतर परिणाम मिलेंगे, एनलाइटेंड फील करेंगे. पर्सनल लाइफ में बहुत सी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, मेच्योरिटी से काम लें, घबराएं नहीं.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
आज स्वास्थ्य में चैलेंजेस आएंगे, बिज़ी डे रहेगा, एनर्जी में कमी आ सकती है. मंदिर में एक दिया ज़रूर जलाएं, बेहतर महसूस करेंगे. किसी पेमेंट में डिले हो सकता है, मेहनत करना ना छोड़ें, फल देर से सही पर ज़रूर मिलेगा. पर्सनल लाइफ में आपके लिए हुए निर्णय लाभकारी साबित होंगे.
धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबर
आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है. सेहत अच्छी रहेगी, दोस्तो के साथ मिलने का प्लान बनेगा, जल्द ही कोई गुड न्यूज़ सेलिब्रेट करेंगे. वर्कप्लेस पर भी बहुत दिन से रुकी हुई सफलता प्राप्त होगी, ईश्वर पर पूरा विश्वास रखें. फैमिली मेंबर्स से थोड़ी अनबन हो सकती है, अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें और शांति बनाए रखें.
मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
आज का दिन मंगलमय रहेगा. एनर्जी से भरे रहेंगे, बहुत से काम पूरे करेंगे. डिवाइन ब्लेसिंग्स निरंतर साथ रहेंगी. वर्कलाइफ में जल्द ही नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे, स्टेबिलिटी आएगी. पर्सनल लाइफ में भी संबंधों में मधुरता आएगी, मान सम्मान बढ़ेगा और मन प्रसन्न रहेगा. एटीट्यूड ऑफ ग्रेटिट्यूड/ शुक्राना करना ना भूलें.
कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी
आज स्वास्थ्य में सुधार आएगा, ट्रीटमेंट का असर दिखेगा, जो लोग फिटनेस लाइन से जुड़े हैं उन्हें भी लाभ मिलेगा. ऑफिस में कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लें, बिना सोचे समझे कोई भी फैसला ना लें. डॉक्यूमेंट साइन करने से पहले एक बार पुनः सोच लें. पर्सनल लाइफ में किसी जान पहचान के व्यक्ति से धन लाभ होगा, जल्द ही नया अवसर मिलेगा जो को लंबे समय तक फायदा पहुंचाएगा.
मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
आज आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा, काफी अथॉरिटेटिव फील करेंगे. ऑफिस में मैच्योरिटी से काम लें, हड़बड़ी ना करें. जल्द ही जीवन में स्टेबिलिटी आएगी. पर्सनल लाइफ में आलस त्याग कर अपने मन की बात का इज़हार करें, थोड़े और एफर्ट्स से मनचाहे परिणाम मिलेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)