Horoscope Today 5 July 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 5 जुलाई 2022 मंगलवार को को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और व्यतीपात योग बना हुआ है. आज का दिन हनुमान जी को समर्पित है. आज चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. आज पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है. आज के दिन आपके लिए क्या कुछ लेकर आ रहा है, आइए जानते हैं आज का राशिफल-


मेष- आज के दिन मन को हल्का रखने के लिए कुछ मनपसंद किताबें पढ़ना लाभकारी होगा. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बनाकर चलें. कार्यस्थल पर मनमुटाव हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर सहयोगियों के साथ कंपटीशन रहेगा. व्यापारियों के लिए जल्दबाजी नुकसानदेह हो सकती है. मन अगर अशांत है तो फोकस बढ़ाने के उपाय खोजने होंगे, युवा वर्ग गंभीर मुद्दे पर चिंतित रखने के बजाय मन शांत और खुश बनाए रखें. व्यर्थ की बातों पर मंथन ठीक नहीं. स्वास्थ्य में पुरानी बीमारियां दिक्कत बढ़ा सकती हैं, साथ ही महामारी को लेकर भी अलर्ट रहने की सलाह है. घर में कोई पूजा या अनुष्ठान की प्लानिंग कर सकते हैं.


वृष- आज के दिन आपका तीखा व्यवहार अपनों को दूर कर सकता है. बर्ताव को लेकर सजग रहें. कामकाज में पूरी तन्मयता से लगे रहें. इस बार सॉफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी करने वालों को काम में लापरवाही नहीं करनी चाहिए. कारोबारियों को संपर्क बढ़ाने से लाभ मिलेगा, साथ ही बेहतर रणनीति बनाने की जरूरत होगी. युवाओं को वरिष्ठों की सलाह के मुताबिक काम करना फायदेमंद होगा, तो वहीं दूसरी ओर मनोबल सदैव ऊंचा बनाए रखें. हेल्थ को लेकर आज बीमारी उभर सकती है, डॉक्टर की सलाह पर जरूरी सावधानियां करते रहें. परिवार वालों की कुछ बातें दिल में चुभ जाएं तो बुरा न मानें, कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा.


मिथुन- आज के दिन पॉजिटिव महसूस होगा, भगवत् भजन करना आपके लिए उत्तम साबित होगा. नौकरी में बदलाव की योजनाएं बन रही हो तो अच्छे ऑफर आ सकते हैं, तो वहीं प्रयास करें कि मामूली लाभ के लिए स्थानांतरण न लें. कारोबारी अपनी खूबी और क्षमता पहचान कर बड़े प्रोजेक्ट में निवेश कर सकते हैं. युवाओं के लिए करियर में मौके दिख रहे हैं, साथ ही ध्यान रखें आपको किसी से भी कठोरता से बात नहीं करनी है. हेल्थ को लेकर नियमित योग अवश्य करें, यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रखेगा. ईर्ष्यालु लोगों से दूरी बनाकर रखें, आस पड़ोस में सभी के साथ सकारात्मक व्यवहार करना होगा.


कर्क- समाज में मान सम्मान बढ़ने का समय है. ध्यान रखना होगा कि किसी काम को कठिन मानकर न छोड़ें. सिर्फ फोकस बढ़ाकर आगे बढ़ें. नौकरी की तलाश करने वाले शुभ समाचार प्राप्त कर पाएंगे. कारोबारियों के लिए दिन मंदी और घाटे से भरा हो सकता है. युवा पर ग्रहों का दबाव है, इसलिए अधिक तनाव वाले काम नहीं करना है, खाली समय मिल रहा है तो आनंद के साथ बिताएंगे. खानपान में लापरवाही से पेट खराब हो सकता है. तबीयत अचानक बिगड़ सकती है. कान में दर्द और दिक्कत होने की आशंका है. मातृ पक्ष से शुभ समाचार आएगा. बहन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दोनों ही जरूरी हैं.


Weekly Horoscope: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों को देना होगा इन बातों पर ध्यान, जानें साप्ताहिक राशिफल


सिंह- आज के दिन सामाजिक कार्यों में पूरे उत्साह के साथ शामिल हों और सभी के साथ सहयोगात्मक रवैया रखें. नयी नौकरी शुरू करने जा रहे लोगों को बॉस की नजर में आने के लिए परिश्रम और प्रदर्शन दोनों पर फोकस बनाए रखना है, तो वहीं जरूरत पर वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेते रहना सार्थक होगा. युवाओं को मेहनत का परिणाम सकारात्मक मिलेगा, सभी कार्यों में सफलता भी हो पाएंगे. सेहत में अपेंडिक्स का दर्द उठ सकता है. पहले से समस्या रही है तो दवाओं का विशेष ध्यान रखें. परिवार में शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जीवनसाथी से मतभेद बढ़ रहे हैं तो निदान करें.


कन्या- आज के दिन मन को स्थिर रखने के लिए ध्यान बेहतर उपाय है. कार्यस्थल पर प्रतिभा का सम्मान होगा. ऑफिस ही नहीं घर के कामकाज के लिए मल्टीटास्किंग बनना है. यदि आप लीडर हैं तो टीम को अच्छी सलाह और मार्गदर्शन दें. प्रबंधन से जुड़े कार्य कर रहे लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा. व्यापारी तालमेल से लाभ कमा पाएंगे, ग्राहकों की पसंद को प्राथमिकता देने की जरूरत होगी. खुदरा कारोबारियों के लिए समय अच्छा है. स्वास्थ्य में मौसम व महामारी देखते हुए बाहर के खान पान से परहेज रखें. माता-पिता की बातों को अनदेखा न करें, तो वहीं घर से दूर रहने वाले अपनों से अवश्य मिले.


तुला- आज के दिन प्रतिस्पर्धी माहौल बन रहा है तो थोड़ी मेहनत बढ़ानी होगी. ऑफिशियल कामकाज के लिए कहीं यात्रा पर जाना पड़ रहा हो तो सतर्क रहें. खुदरा कारोबारियों के लिए दिन मायूस करने वाला हो सकता है. सामान खराब होने या डिलीवरी में देरी का नुकसान हो सकता है. युवा वर्ग घर की मान मर्यादा का ख्याल रखते हुए कोई भी कदम उठाने से पूर्व विचार कर लें. स्वास्थ्य में गठिया रोगियों के लिए दिन कष्टकारी है. दवा या मालिश करना एक अच्छा उपाय होगा. अधिक खर्च भविष्य की कार्य योजनाओं को प्रभावित करेगा, जिसको लेकर आर्थिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.


Weekly Horoscope: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ मीन राशि वालों का जानें जानें साप्ताहिक राशिफल


वृश्चिक- आज के दिन सौम्य स्वभाव कुछ मायने में कठिनाई पैदा कर सकता है.  अजनबी पर भरोसा न ही करें तो बेहतर होगा. आज के लिए गलत व्यक्ति की संगत आपको बड़े नुकसान की ओर धकेल सकती है, जरा भी संशय हो तो वरिष्ठ लोगों या करीबियों से सलाह लेने में परहेज  न करें. नए पार्टनर या क्लाइंट के तौर पर लाभ दिख सकता है. युवा वर्ग गुस्से पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य को लेकर पेट संबंधी समस्याएं घेर सकती हैं. पहले से दवाएं आदि चल रही हैं तो उनको लेकर लापरवाही न करें. जीवनसाथी को वक़्त दें, उनकी भावनाओं को समझें. बड़े भाइयों से आपको मार्गदर्शन प्राप्त होगा.


धनु- आज के दिन अधिक खर्च की संभावना है. घरेलू मामलों में हाथ खींच कर चलना होगा. कार्यस्थल पर आपकी योग्यता के आकलन में चूक हो सकती है. टीम लीड करने का अवसर मिल रहा है तो प्रदर्शन में कुशलता दिखाएं. लोहे से संबंधित बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. कारोबारियों को प्रगति के लिए कुछ बेहतर रणनीति बनानी चाहिए, अनुभवी लोगों की सलाह कारगर रहेगी. सेहत में अलर्ट रहने की जरूरत है, अस्थमा के मरीजों के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं. दुर्घटना की आशंका है, फिसलन वाली जगह संभल कर चलें. घर परिवार से जुड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं आत्मबल मजबूत रखें, सभी चुनौतियां आसान बन जाएगी.


मकर- आज दूसरों से अभद्रता भाषा या व्यवहार के प्रति सावधानी बरतनी होगी. ग्रहों की स्थिति खर्च बढ़ा सकते हैं, थोड़ा हाथ खींचकर रखने की जरूरत है. लंबी यात्रा थकाऊ होने का असर मानसिक तनाव के रूप में दिखेगा. ऑफिशियल कामकाज में लापरवाही ठीक नहीं, तो वहीं दूसरी ओर टीम का सहयोग लेकर सफलता पा सकते हैं. कारोबारियों को पार्टनर से तालमेल बढ़ाना होगा, नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग सार्थक रहेगी. हेल्थ में गंभीर रोगों से जूझ रहे लोग समय निकालकर थोड़ा आराम करें लाभ होगा. घर में छोटे सदस्यों की गलतियों को अनजाने में भी अनदेखी न होने दें. परिवार में महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा में भागीदारी महत्वपूर्ण रहेगी, अपनों के बीच से प्रेम रहेगा.


कुम्भ- आज के दिन भाग्य के सपोर्ट से कर्म मजबूती की ओर इशारा कर रही हैं, तो वहीं आय-लाभ के नए साधन मिलते नजर आ रहे हैं. मन उलझन में है तो गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति से मार्गदर्शन लेकर अपने कार्य को प्रगति के मार्ग पर ले जाएं. ऑफिशियल काम में प्रबंधन की क्वालिटी दिखनी चाहिए, ऐसा करने से निकट भविष्य में कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं. व्यावसायिक काम में जिम्मेदारियां गर्मजोशी से निपटाएं. स्वास्थ्य में एलर्जी के अलावा डेंगू, मलेरिया से बचने की जरूरत है, तो वहीं महामारी देखते हुए स्वच्छता का ध्यान रखें. मां की सेहत खराब होने की आशंका है, इसलिए उनकी दवाओं के प्रति अलर्ट रहना होगा. 


मीन- आज का पूरा दिन खुशियों से भरपूर और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा. आज आपके काम बनते दिख रहे हैं. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अफसरों की नजर आपके कामकाज पर है. ऐसे लोग भविष्य के अच्छे सहयोगी बन सकते. तनाव की स्थिति से खुद को शांत रखें, तो वहीं दूसरी ओर मित्रों के साथ अहंकार की लड़ाई न लड़े. प्लास्टिक का कारोबार करने वाले लोगों के लिए दिन शुभ होगा. बड़े सौदे से बेहतर मुनाफा हो सकता है. युवाओं से यदि कोई गलती होती है तो सहजता से स्वीकारें और सुधारें. स्वास्थ्य में स्थितियां आज अनुकूल रहेगी. जीवनसाथी की सलाह को सिरे से खारिज करना ठीक नहीं होगा.


Shani Dev: 12 जुलाई का दिन है बेहद खास, मकर राशि में कर्मफलदाता शनि का होने जा रहा है गोचर


Angarak Yog 2022: अंगारक योग के कारण इन राशि के लोगों को उठानी पड़ सकती है हानि और परेशानी