मेष- आज के दिन कामकाज करते हुए कुछ ज्ञानार्जन भी करना होगा. ज्ञानी लोगों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा, जिसका आपको लाभ लेना है. ऑफिस में स्थितियां सामान्य रहेंगी ध्यान रखना है कि अधीनस्थों के साथ विवाद न हो. व्यापारियों को मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन दिन के अंत तक यह मुनाफा कुछ समय के लिए रुक सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय उत्तम है पौष्टिक आहार को महत्व देना होगा. घर परिवार में स्थितियां सौहार्दपूर्ण रहेंगी ननिहाल पक्ष से रिश्तेदार घर आ सकते हैं कुछ पुराने सगे-संबंधियों के साथ आनंद के क्षण व्यतीत होंगे. संतान को लेकर संतोषजनक स्थितियां रहेगी.


वृष- आज के दिन मानसिक रूप से आपको यात्राओं के लिए तैयार रहना होगा. आपको किसी विशेष कार्य हेतु दौड़ा भागी करनी पड़ सकती है. जो लोग पासपोर्ट से संबंधित कार्य कराना चाहते हैं उनके लिए दिन उत्तम है. ऑफिस में बॉस के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. बॉस आपको महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर प्रदान कर सकते है. जो लोग खाने-पीने के उत्पादों का व्यापार करते हैं उनको लाभ होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं श्वास को लेकर ध्यान रखना होगा किसी कारण से कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है. घर में पिता को स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंताएं रहेंगी लेकिन इलाज करने से सुधार भी होगा.


मिथुन- आज के दिन यह समझना कठिन होगा कि किस्मत साथ दे रही है कि नहीं, लेकिन आप कठोर तप करते रहगें तो समय आने पर लाभ अवश्य मिलेगा. जो लोग नौकरी करते हैं उनको टीमवर्क के साथ काम करने पर अधिक लाभ होगा. पार्टनरशिप पर जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनके लिए भी दिन लाभ दिलाने वाला है. सेहत में पेट का ध्यान रखना है यदि शराब पीते हैं त्याग दें अन्यथा लीवर से संबंधित गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आपको बहुत धैर्य के साथ प्रेम पूर्ण वातावरण बना कर रखना होगा.


कर्क- आज का दिन लाभ कमाने वाला है किसी भी प्रकार का लाभ मिलने की संभावना हो तो मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. नौकरीपेशा वालों का इंक्रीमेंट हो सकता है और जो लोग व्यापार करते हैं उनको सौदों में मुनाफा हो सकता है. सेहत को लेकर गैस्ट्रिक समस्या होने की आशंका है. ऐसी चीजों का सेवन कम करना चाहिए जिन से पेट में गैस अधिक बनती हो. माता के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा यदि उनको पहले से कुछ बीमारियाँ हो तो उनका विधिवत इलाज करने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. संतान से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त हो सकती है जिसको लेकर लघु चिंता रहेगी.


सिंह- आज का दिन मित्रों के साथ समय व्यतीत करने के लिए बहुत अच्छा है. कुछ पुराने मित्रों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अच्छा कार्य करेंगे जिससे उच्च अधिकारियों को प्रसन्नता होगी. व्यापारियों के लिए आज का दिन सचेत रहने का है अनावश्यक रूप से स्टॉक में माल बढ़ाना भविष्य में हानि दे सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट में जलन यूरिन में जलन की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को पहले से अल्सर की समस्या है उनको विशेष ध्यान देना चाहिए. परिवार में स्थितियां सामान्य रहेंगे छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है.


कन्या- आज के दिन जिस कार्य में भी आप हाथ डालेंगे वह कार्य बनते-बनते रुक सकता है. जिसको लेकर मानसिक तनाव भी रहेगा. ऑफिस में अपने गोपनीय दस्तावेजों को संभाल के रखना होगा. यदि कोई लोन लेने के लिए प्रयासरत हैं तो ईश्वर आपको सफलता प्राप्त मिल सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने फेफड़ों का विशेष ध्यान रखना चाहिए यदि सिगरेट शराब व अन्य कोई नशा करते हो तो उसे तत्काल त्याग देना चाहिए. पारिवारिक माहौल बहुत अच्छा रहेगा मेहमानों का आना जाना भी होता रहेगा. संतान को लेकर कुछ चिंताएं हो सकते हैं. यदि संतान विद्यार्थी है तो उसके पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा.


तुला- आज के दिन मन कुछ उदास हो सकता है, किसी भी नकारात्मक विचार को बहुत अधिक बढ़ने नहीं देना होगा. आत्मबल को मजबूत करते हुए अपने काम को करते रहना है, जो लोग जॉब करते हैं उनको महिला सहकर्मी व महिला उच्चाधिकारियों से लाभ होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. व्यापारियों को अधिनस्थों की मदद करने के लिए आगे आना लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर हृदय से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहना होगा. शिव का अभिषेक करें. घर में आपके जो भी भगवान हैं उनका श्रृंगार करें. परिवार में माहौल संतोषजनक रहेगा. और जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं उनको कुछ मनमुटाव जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.


वृश्चिक- आज के दिन दूसरों का सहयोग और कर्म भाग्य सभी आपके साथ हैं. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन प्रतियोगियों को आज विशेष अध्ययन करना चाहिए आज किए हुए अध्ययन से संबंधित प्रश्न परीक्षा फल में आने की प्रबल संभावनाएं हैं. सरकार के द्वारा मान सम्मान भी प्राप्त हो सकता है. व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई सरकारी योजना का भी लाभ ले सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर जिन लोगों को मधुमेह है या फिर जिनको आंखों में समस्या है उनको अधिक सचेत रहना चाहिए. डॉक्टर के द्वारा दी गई सलाह अवश्य मानना चाहिए. घर के छोटों की पढ़ाई को लेकर मन में चिंता रहेगी.


धनु- आज के दिन मानसिक रूप से अधिक भार रहेगा लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि परमात्मा ने आपको औरों से अधिक जिम्मेदारियां लेने के लिए बनाया है. ऑफिस में सहयोगियों की मदद करनी पड़ सकती है और जो लोग व्यापार करते हैं उनको लाभ होने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. हेल्थ में उन लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए जिनको माइग्रेन की समस्या है इसके अतिरिक्त अपने सिर की केयर करना बहुत जरूरी है सिर पर चोट लगने की आशंका भी बनी हुई है. दांपत्य जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है धैर्य व सूझबूझ के साथ स्थितियों पर नियंत्रण रहेगा.


मकर- आज के दिन हनुमान जी की उपासना करनी होगी जिससे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. अपने मनोबल को कम न होने दें. नकारात्मक विचार से हानी होने की आशंका बढ़ सकती हैं. ऑफिस में बहुत समझदारी के साथ कार्य करना होगा, किसी भी सहकर्मी के साथ अहंकार का टकराव कतई नहीं होना चाहिए. व्यापारी वर्ग को कुछ कानूनी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां अच्छी रहेंगी स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होगी, आनंद के साथ मनपसंद व्यंजनों का सेवन करना आज उत्तम है. परिवार में स्थितियां सामान्य रहेंगी. मां के स्वास्थ्य में भी लाभ होगा.


कुम्भ- आज के दिन मन कुछ आलस्य रहेगा लेकिन आपको कठोर तप करना होगा और विशेष बात ध्यान यह रखनी होगी कि मन मुताबिक कार्य न होने पर कतई क्रोध नहीं करना है. जॉब करने वालों को आज बॉस की कृपा प्राप्त होगी बस एक बात ध्यान रखना होगा कि बॉस के साथ संबंध बहुत अच्छे रखने हैं वहीं दूसरी और जो लोग व्यापार करते हैं उनको बड़े क्लाइंटो से लाभ हो सकता है. जो व्यापारी सरकारी काम लेते हैं उनके लिए भी आज का दिन शुभ है. सेहत को लेकर सिर दर्द या जी मिचलाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों से आर्थिक तौर पर मदद मिल सकती है.


मीन- आज के दिन कठोर तप करना है बहुत अधिक आराम प्राप्त करने की इच्छा आपको निराश करेगी. पर्सनल लोन लेने वाले इच्छुक लोगों को आज रुक जाना चाहिए. ऑफिस में स्थितियां अच्छी रहेंगी काम का माहौल रहेगा. वहीं व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन शुभ है जो लोग खाद्य सामग्री व शिक्षा क्षेत्र से संबंधित व्यापार करते हैं उनको अधिक लाभ होने की संभावनाएं हैं. स्वास्थ्य को लेकर बदन दर्द व कमर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में कन्याओं के लिए उपहार लाना बहुत शुभ रहेगा इसके अतिरिक्त जीवनसाथी को प्रसन्न रखना भी अति आवश्यक है.