Tarot Card Horoscope: तुला,धनु,कुंभ राशि वाले नजर दोष से बचें सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल
Daily Tarot Card Rashifal 05 October 2023: आज के दिन मिथुन राशि वाले किसी के बहकावे में ना आएं. किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? टैरो कार्ड से जानें (Horoscope Today in Hindi)
![Tarot Card Horoscope: तुला,धनु,कुंभ राशि वाले नजर दोष से बचें सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल horoscope today October 05 2023 check tarot card readings for your zodiac prediction Libra Scorpio Tarot Card Horoscope: तुला,धनु,कुंभ राशि वाले नजर दोष से बचें सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/67a826eb5daa80b0c6cc63563bf09e1f1696404784503842_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Daily Tarot Card Rashifal 05 October 2023: आज अपने हैल्थ कार्ड और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज सेहत अच्छी रहेगी, नए रिश्ते की शुरुआत होगी. गाइडेंस कार्ड (Two of Pentacles) खर्चों पर नियंत्रण रखने का संकेत दे रहा है.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई
आज सेहत अच्छी रहेगी, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. गाइडेंस कार्ड (Four of Swords) तनाव की स्थिति के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा कर पाने का संकेत दे रहा है.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
आज सेहत का ध्यान रखें, मेंटल हेल्थ पर विशेष ध्यान दें. मैडिटेशन ज़रूर करें. गाइडेंस कार्ड (The Moon) तीसरे पक्ष की भागीदारी से सतर्क रहने का संकेत दे रहा है. किसी के बहकावे में ना आएं.
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई
आज मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें, आइवरथिंकिंग से बचें. गाइडेंस कार्ड (Knight of Swords) गुस्से पर कंट्रोल रखने और धैर्य रखकर आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है.
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त
आज हेल्थ को लेकर लापरवाही ना बरतें. गाइडेंस कार्ड (The Moon) किसी के बहकावे में ना आने का संकेत दे रहा है. कुछ समय के लिए ज़रूरी निर्णय टाल दें.
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर
आज सेहत का ध्यान रखें, सिरदर्द हो सकता है. गाइडेंस कार्ड (Seven of Pentacles) अपने काम पर ध्यान देने का संकेत दे रहा है, दूसरों से ईर्ष्या ना करें.
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज सेहत अच्छी रहेगी, नए लोगों से मुलाकात होगी. गाइडेंस कार्ड (Three of Wands) यात्रा के योग बनने और किसी खास का इंतज़ार रहने का संकेत दे रहा है.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
आज सेहत अच्छी , मन शांत रहेगा. डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग बनेगी. गाइडेंस कार्ड (The Hierophant) सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करते हुए आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है.
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
आज सेहत का ध्यान रखें, पेट से सम्बन्धित कोई मुश्किल हो सकती है. हाइड्रेटेड रहें. गाइडेंस कार्ड (Temperance) ईश्वरीय आशीर्वाद मिलने और निरंतर मेहनत से ख्याति प्राप्त होने का संकेत दे रहा है.
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
आज सेहत अच्छी रहेगी, दिमाग में उत्पादक विचार आएंगे. गाइडेंस कार्ड (Page of Wands) नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का संकेत दे रहा है.
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
आज सेहत पर ध्यान दें, काम का बोझ बढ़ेगा. गाइडेंस कार्ड (King of Wands) गुस्से पर कंट्रोल रखने और अपने जूनियर्स से अच्छे संबंध बनाए रखने का संकेत दे रहा है.
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
आज सेहत अच्छी रहेगी, स्पिरिचुअल एक्टिविटी में मन लगेगा. गाइडेंस कार्ड (Queen of Pentacles) धन लाभ होने का संकेत दे रहा है, जल्द ही किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे.
Vastu Tips: भूलकर भी इन जगहों पर नहीं लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर, लगता है पितृ दोष
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)