Tarot Card Horoscope: तुला, धनु, कुंभ राशि वालों को कोर्ट केस में सफलता मिलेगी सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल
Daily Tarot Card Rashifal 17 October 2023: आज के दिन मिथुन राशि वालों के आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? टैरो कार्ड से जानें (Horoscope Today in Hindi)
![Tarot Card Horoscope: तुला, धनु, कुंभ राशि वालों को कोर्ट केस में सफलता मिलेगी सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल horoscope today October 17 2023 check tarot card readings for your zodiac prediction Libra Scorpio Tarot Card Horoscope: तुला, धनु, कुंभ राशि वालों को कोर्ट केस में सफलता मिलेगी सभी राशियों का जानें टैरो कार्ड से राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/168d215e8b804a24857c972d28550c141697451815230842_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Daily Tarot Card Rashifal 17 October 2023: आज अपने हैल्थ कार्ड और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज सेहत अच्छी रहेगी, मूड रोमांटिक रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Knight of Swords) धैर्य बनाए रखने और गुस्से पर कंट्रोल रखने का संकेत दे रहा है.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई
आज सेहत अच्छी रहेगी, इंट्यूशनल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी. मन शांत रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Six of Pentacles) धन लाभ होने और जरूरतमंद को चैरिटी करने से लाभ होने का संकेत दे रहा है.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
आज सेहत अच्छी रहेगी, आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. गाइडेंस कार्ड (Four of Pentacles) धन लाभ होने और नया घर लेने के योग बनने का संकेत दे रहा है.
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई
आज सेहत अच्छी रहेगी, माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. गाइडेंस कार्ड (Page of Cups) हाथ आए अवसर को मैच्योरिटी से हैंडल करने का संकेत दे रहा है. शब्दों का चयन सोच समझ कर करें.
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त
आज सेहत का ध्यान रखें, प्रोब्लम होने पर डॉक्टर की सलाह लें, कोई भी ट्रीटमेंट अधूरा ना छोड़ें. गाइडेंस कार्ड (The Chariot) शिव जी की आराधना से विशेष लाभ होने और लीडरशिप क्वालिटी एन्हांस होने का संकेत दे रहा है.
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर
आज सेहत अच्छी रहेगी, डिवाइन प्रोटेक्शन मिलेगी. यात्रा के योग बन रहे हैं. गाइडेंस कार्ड (Nine of Swords) ओवरथिंकिंग से दूर रहने का संकेत दे रहा है.
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज सेहत अच्छी रहेगी, नए लोगों से मुलाकात होगी. गाइडेंस कार्ड (The Magician) बेहतरीन परिणाम मिलने और कोई भी नया काम शुरू करने के लिए अनुकूल समय का संकेत दे रहा है.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
आज सेहत अच्छी रहेगी, पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. गाइडेंस कार्ड (The World) डिवाइन प्रोटेक्शन मिलने और यात्रा के योग बनने का संकेत दे रहा है.
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
आज सेहत अच्छी रहेगी, पिता का आशिर्वाद प्राप्त होगा. काफी एनर्जेटिक महसूस करेंगे. गाइडेंस कार्ड (The Empress) जल्द ही मेहनत का फल मिलने और कोई गुड न्यूज़ प्राप्त होने का संकेत दे रहा है.
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
आज सेहत का ध्यान रखें, बोन हेल्थ पर विशेष ध्यान दें. स्लीपिंग पैटर्न सुधारें. गाइडेंस कार्ड (The Empress) जल्द ही कोई बड़ा फायदा होने और सकारात्मक बदलाव आने का संकेत दे रहा है.
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
आज सेहत अच्छी रहेगी, शॉपिंग करने का प्लान बनेगा. गाइडेंस कार्ड (Justice) कोर्ट केस में सफलता मिलने और मेहनत अनुसार फल मिलने का संकेत दे रहा है.
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
आज सेहत का ध्यान रखें, पेट से जुड़ी कोई मुश्किल हो सकती है, हाइड्रेटेड रहें. गाइडेंस कार्ड (Four of Wands) किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का संकेत दे रहा है
Weekly Horoscope 16-22 October 2023: सभी 12 का राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)