Budh Gochar,Budh Rashi Parivartan 2021: पंचांग के अनुसार 1 मई 2021 शनिवार को बुध ग्रह का राशिपरिवर्तन होने जा रहा है. बुध अब वृष राशि में गोचर करेंगे. जहां पाप ग्रह विराजमान हैं. गणना के अनुसार बुध ग्रह 1 मई को सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर वृष राशि में प्रवेश करेंगे. 26 मई 2021 को बुध वृष राशि से मिथुन राशि में चले जाएंगे.


राशिफल (Horoscope)
मेष राशि: जल्दबाजी से बचें. धन का व्यय सोच समझ कर करें. धन की बचत करने पर अधिक ध्यान दें. प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. वाणी को मधुर बनाएं. विनम्रता का त्याग न करें.


वृष राशि: जॉब, करियर और बिजनेस में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. बुध का गोचर शिक्षा और परीक्षा में शुभ परिणाम प्रदान करेंगा. धन से जुड़ी परेशानियां को भी यह गोचर दूर करेगा.


मिथुन राशि: आलस से दूर रहें. सफलता आपका इंतजार कर रही है. गलत संगत से बचें. आत्मविश्वास को बनाए रखें. धन के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. विद्यार्थियों को परिश्रम के अनुसार फल प्राप्त होगा.


कर्क राशि: व्यापार और जॉब में लाभ की स्थिति बन रही है. धैर्य बनाएं रखें. धन लाभ की स्थिति भी बन सकती हैं. जॉब की तलाश कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंधों में लाभ होगा. 


सिंह राशि: बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ फल ला सकता है. कार्य क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकता है. आपको सम्मान भी प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में भी मधुरता आएगी. धन के मामले में भी लाभ की स्थिति बनती दिख रही है.


Ramayan: श्रीराम की इन बातों में छिपा है जीवन का सच्चा सुख- परहित बस जिन्ह के मन माही, तिन्ह कहुं जग दुर्लभ कुछ नाही


कन्या राशि: धन से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. वहीं करियर की दृष्टि से भी बुध का राशि परिवर्तन लाभ की स्थिति बना रहा है. धैर्य और संयम बनाएं रखें. क्रोध से बचें.


तुला राशि: शिक्षा और ज्ञान के लिए उत्तम अवसर प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. अचानक लाभ की स्थिति भी बनेगी. क्रोध न करें. निंदा रस से भी दूर रहें. इस गोचर काल में मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाएं, आलस से दूर रहें.


वृश्चिक राशि: जीवन साथी से विवाद की स्थिति बन सकती है. मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है. आपस में तालमेल स्थापित करने की कोशिश करें. मित्रों से भी संबंध मधुर बनाने की कोशिश करें.


धनु राशि: इस समय नया कार्य आरंभ करने से बचें. पहले जो कार्य कर रहे हैं उसमें लाभ की स्थिति बन सकती है. परिश्रम करें. लाभ प्राप्त होगा. प्रमोशन की स्थिति भी बन रही है. गलत कार्य न करें.


मकर राशि: विवाद से हानि हो सकती है. कर्ज की स्थिति बढ़ सकती है. लेकिन अचानक धन लाभ की स्थिति भी बनी हुई है. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. इसलिए अवसरों का लाभ लेने के लिए तैयार रहें.


कुंभ राशि: नौकरी और व्यापार में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. गलत कार्यों को करने से बचें. बॉस और उच्चाधिकारियों को प्रसन्न रखने का प्रयास करें. धैर्य बनाएं रखें. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. 


मीन राशि: जीवन में धन लाभ की स्थिति बन रही है. बुध का गोचर जॉब, शिक्षा और सेहत के मामले में अच्छे परिणाम प्रदान करेगा. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें. परिवार के सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त होगा. सकरात्मक सोचें.


यह भी पढ़ें: 
Weekly Horoscope 26 April to 2 May 2021: वृष राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें मेष से मीन राशि तक साप्ताहिक राशिफल