आज का राशिफल: आज (15 जुलाई, रविवार) का राशिफल में जानें मेष राशि वाले किस बात का रखें ख्याल? वृष राशि वाले किसका करें पाठ? कर्क राशि वाले क्यों ना करें मंगल कार्य? सिंह राशि वाले क्यों रखें मन पर काबू? कन्या राशि वाले क्यों रखें धैर्य? तुला वाले क्यों रहेंगे परेशान? धनु राशि वालों से कौन होगा नाराज? मकर राशि वाले किसपर रखें नियंत्रण? मीन राशि वाले को क्या करना है आज? अन्य सभी राशियों से भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपका राशि क्या कहता है-
मेष राशि (Aries Horoscope)- ध्यान से चलने वाला दिन है. घर में लड़ाई-झगड़ा ना हो, ख्याल रखें. प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. माता-पिता से मतभेद ना हो, ध्यान रखें. ऊं हं हनुमते नम: का जाप करें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. पेट, पीठ और पैर का ख्याल रखें. समय ठीक है, ज्यादा तनाव ना लें. अर्गला स्त्रोत का पाठ जरूर करें. ऊं जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमो स्तुते का जाप करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- भाषा और धन पर काबू रखें. धन सोच-समझकर खर्च करें. मंगल कार्य पर अकेले ना जाएं. कीमती चीजों को लेकर सतर्क रहें. ऊं रां राहवे नम: का जाप करें. भगवान शिव का जल से अभिषेक करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- मन व्यथित रहेगा. कई सारे विचार आपके मन में रहेंगे. कफ की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं. ईश्वर के सानिध्य में दिन गुजारें. गुस्से और भावावेश में किसी से कुछ ना कहें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- समय अच्छा है. काम अधिक करना पड़ेगा. दिन खर्चे वाला साबित हो सकता है. मन पर काबू रखें. भावावेश में किसी से बात ना करें. पके हुए भोजन का दान 8 साल से छोटी कन्या को करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)- समय आपके लिए अनुकूल है. आराम से अपना दिन गुजारने की कोशिश करें. पति-पत्नी आपस में बात करते वक्त धैर्य रखें. गं गणपताय नम: का जाप करें.
तुला राशि (Libra Horoscope)- पिता, प्रतिष्ठा और पैसे के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. निरंतर भागदौड़ लगी रहेगी. मन को शांत रखें. हंसमुख लोगों के साथ बैठें. चावल का दान जरूर करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- छोटे भाई-बहनों से संबंध खराब ना हों, ख्याल रखें. बड़े और महत्वपूर्ण मंगल कार्य को हो सके तो टाल दें. मंगल कार्य में बुजुर्गों या भाई की सलाह लें. भाग्यपक्ष कमजोर है ,धैर्यपूर्वक कोशिश करते रहें. ऊं हं हनुमते नम: का जाप करें. कोई भी कार्य हनुमान जी को याद करके शुरू करें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- लाभ का दिन है. आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. दौड़भाग करनी पड़ सकती है. कोई रूठ सकता है. आग, बिजली और केमिकल के कार्यों में सावधानी बरतें. वजनी चीजें उठाने से बचें. किसी जरूरतमंद को बेसन का दान करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- घर-गृहस्थी के लिहाज से दिन अच्छा नहीं है. नए संबंध जोड़ने की कोशिश ना करें. भाषा पर विशेष नियंत्रण रखें. जो कार्य कर ना सकें उसका वायदा ना करें. लोगों को जल पिलाएं.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- किसी अपने या शत्रु के कारण मन दुखी हो सकता है. निंदा के योग भी हैं. कर्ज ना लें, धन का विशेष इस्तेमाल करें. पुराना रोग ना उखड़े ध्यान रखें. मां की सेहत का ख्याल रखें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)- पढ़ाई-लिखाई के लिहाज से दिन मुश्किल है. यात्राओं और प्रेम-संबंध में बाधाएं आ सकती है. भाई-बहन के साथ संबंध अच्छे रखें. बुआ का ख्याल रखें. भावावेश में किए गए कार्य से नुकसान होगा. विनम्र के साथ विवेक का इस्तेमाल करें. ऊं नारायण नमो नम: का जाप करें. हल्दी का तिलक लगाएं.