Daily Tarot Card Rashifal 09 September 2023: आज अपने स्वास्थ्य कार्ड और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज सेहत अच्छी रहेगी,कोई मुश्किल काम पूरा होगा, रिस्क लेने से बचें. गाइडेंस कार्ड (Judgement) ईश्वर पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है.
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई
आज सेहत अच्छी रहेगी, नए लोगों से मुलाकात होगी. गाइडेंस कार्ड (Seven of Pentacles) अपने काम पर ध्यान केंद्र करने और दूसरों से ईर्ष्या ना करने का संकेत दे रहा है.
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून
आज सेहत अच्छी रहेगी, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहेंगे. गाइडेंस कार्ड (Five of Wands) गुस्से पर कंट्रोल रखने और सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करने का संकेत दे रहा है.
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई
आज सेहत का ध्यान रखें, किसी को नीचा ना दिखाएं, सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करें. गाइडेंस कार्ड (Temperance) निरंतर मेहनत से मनचाहे परिणाम और ईश्वरीय आशीर्वाद मिलने का संकेत दे रहा है.
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त
आज सेहत अच्छी रहेगी, किसी महिला से स्नेह और सराहना मिलेगी. गाइडेंस कार्ड (Queen of Cups) सकारात्मक सोच रखने और अपने से उम्र में छोटे लोगों से अच्छे संबंध बनाए रखने का संकेत दे रहा है.
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर
आज सेहत का ध्यान रखें, किसी की बात को दिल पर ना लगाएं, इमोशनली स्ट्रॉन्ग रहें. गाइडेंस कार्ड (The Hermit) अपनी बुद्धि को अपनी विकास पर प्रयोग करने का संकेत दे रहा है.
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज सेहत का ध्यान रखें, जल्दबाज़ी में कोई काम ना करें, वर्ना पछताना पड़ेगा. गाइडेंस कार्ड (Queen of Swords) नए अवसर प्राप्त होने और वाणी में विनम्रता के कारण बैठे बिठाए बहुत से काम पूर्ण होने का संकेत दे रहा है.
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर
आज सेहत का ध्यान रखें, नज़र दोष से बचने की आवश्यकता है. गाइडेंस कार्ड (King of Pentacles) धन लाभ होने और अपने निर्णय स्वयं लेने का संकेत दे रहा है.
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर
आज सेहत अच्छी रहेगी, पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. गाइडेंस कार्ड (Ace of Swords) ईश्वरीय आशीर्वाद मिलने और सकारात्मक निर्णय से होने वाले लाभ का संकेत दे रहा है.
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी
आज सेहत का ध्यान रखें, पार्टनर के साथ अनबन अवॉइड करें. नहाने के पानी में कुछ बूंदें केवड़ा एसेंस यूज़ करें. गाइडेंस कार्ड (Seven of Cups) अपने लक्ष्य को निर्धारित करने और मैडिटेशन ज़रूर करने का संकेत दे रहा है.
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी
आज सेहत का ध्यान रखें, इमोशनली स्ट्रॉन्ग रहें. किसी पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें. गाइडेंस कार्ड (Two of Pentacles) वित्तीय योजना पर ध्यान देने का संकेत दे रहा है, खर्चों पर नियंत्रण रखें.
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, यात्रा के योग बन रहे हैं. गाइडेंस कार्ड (Six of Cups) किसी महिला से लाभ होने का संकेत दे रहा है. ननिहाल के किसी सदस्य की मदद प्राप्त होगी.
Motivational Quotes: बड़े से बड़ा विवाद खत्म कर सकती है आपकी एक आदत, रिश्तों में भी नहीं आती दरार