Horoscope Tomorrow, Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 6 नवंबर 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल वृषभ राशि वाले बाहर का खाना खाने से बचे, आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है, वृश्चिक राशि वाले कल अपने जीवनसाथी के साथ में एक बेहतर शाम का गुजार सकते हैं. सभी राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, अपने पेट से संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, अन्यथा, आप किसी परेशानी में पड सकते हैं. थोड़ी सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं. प्रेमी जातकों के बारे में बात करें तो कल आपका प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर कोई गलतफहमी हो सकती है. जिसके कारण आपस में मां मुटाव भी हो सकता है. इसीलिए आप किसी भी प्रकार की गलतफहमी को न होने दे और मन मनमुटाव को दूर करने की कोशिश करें. कल का दिन आपके प्रेम प्रसंग के लिए बहुत अच्छा रहेगा.  गलतफहमी के कारण आपके आपके रिश्ते में बात विवाद हो सकता है.


 कल आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत अधिक खाली समय बिताएंगे और आपको बहुत अच्छा लगेगा. कल आपके घर पर अचानक से किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है. आपने कोई योजनाएं बना रखे, नहीं तो वह योजना गड़बड़ा सकती हैं,  इसीलिए सोच समझ कर कम करें.  अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है,  इसलिए आप बाहर के खाना खाने का परहेज करें.  संतुलित भोजन का सेवन करें, व्यापार करने वाले जातकों के लिए देना.  कल बहुत अच्छा रहेगा. आपका व्यापार और अधिक उन्नति करेगा तथा नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो, नौकरी में आपको उन्नति मिल सकती है. आपके विरोधी आपसे परास्त होंगे. 


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा। कल आपका भाग्य पूरा साथ देगा. आप जिस पर कार्य को करना चाहेंगे. आप उसे अच्छी तरह से कर पाएंगे।  कल आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा.  कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे.  यदि आप समाज के लिए कोई अच्छे कार्य करते हैं तो कल आप समाज में मेलजोल बढ़ाएंगे और आप को समाज में उन्नति और मान सम्मान भी मिल सकता है.  आप अपने स्वास्थ्य को सबसे अधिक प्राथमिकता दें.  यदि आपको जरा सी भी शारीरिक परेशानी है तो नजरअंदाज ना करें.


उसे तुरंत दूर करने के लिए डॉक्टर के पास अवश्य जाएं. जीवनसाथी की सेहत को लेकर आप बहुत अधिक चिंतित हो सकते हैं. इसीलिए आप उनके अच्छे से इलाज करवाये, आप अपने घर पर अपने कुल देवता को पीले रंग का फूल अर्पित करें  इसे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और परेशानी दूर हो जाएंगी. आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपका वैवाहिक जीवन बहुत ज्यादा मस्ती भरा रहेगा. आप बहुत अधिक सुख में जीवन व्यतीत करेंगे. नौकरी करने वाले जातकों के लिए ब्याज का दिन अच्छा रहेगा. आपको नौकरी में उन्नति मिल सकती है और आपके अधिकारी आपसे बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे.  आपके वेतन में वृद्धि कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आपका व्यापार अच्छा चलेगा. आप अपने व्यापार में दिन-रात बहुत अधिक मेहनत करेंगे. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है. 


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको प्रमोशन मिल सकता है. परंतु आपको नौकरी में आमदनी में कमी आ सकती है. यदि आपसे कोई व्यक्ति पैसा उधार मांगता है तो आप धन के लेनदेन में थोड़ी सावधानी बरते, अन्यथा, आपका पैसा फंस सकता है.  घर में किसी कार्य के पूरा करने के लिए आपको बहुत अधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है,  जिसके कारण आपको थकावट भी महसूस हो सकती है.  आप अपने  मजाकिया स्वभाव के कारण अपने परिवार और रिश्तेदारी में लोकप्रियता हासिल करेंगे.


कल आपका एनर्जी लेवल बहुत अधिक बढ़ सकता है. आप जिस कार्य को भी करेंगे उसमें मन लगाकर मेहनत करते रहेंगे.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार में किसी भी व्यक्ति पर बहुत अधिक विश्वास ना करें अन्यथा,  आपको वह व्यक्ति धोखा भी दे सकता है.  यदि आप अपने जीवन का बहुत महत्वपूर्ण कार्य बहुत दिनों से करने के लिए टाल रहे थे. वह कार्य कल आप पूरा कर सकते हैं जिससे आपके मन को शांति भी मिलेगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. 


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. यदि आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं और अपने निजी वाहन का प्रयोग करेंगे तो आप थोड़ा सा वाहन चलाने में सावधानी बरते अन्यथा,  आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.  कल आपको अपेक्षित सफलता प्राप्त हो सकती है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपकी नौकरी में आमदनी की बढ़ोतरी हो सकती है। कल आपको अचानक से कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है,  जिसको पाकर आप बहुत अधिक खुश रहेंगे.   कल आपके घर की परेशानियां आपके हाथ में रहेंगी, अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें अन्यथा,  आपके परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं.


कल आपकी मुलाकात आपकी किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक खुश रहेंगे और आप उनके साथ आप किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं. व्यापार करने जातको की बात करें तो आपका व्यापार बहुत अधिक शानदार चलेगा.  आप जिस क्षेत्र में भी अपना कार्य कलमाना चाहेंगे.  आपको कामयाबी ही मिलेगी. जीवनसाथी को आपको पूरा साथ मिलेगा. संतान की ओर से भी आपका मन संतुष्ट रहेगा.  बुजुर्गो  का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा.  यदि आपको शुभ कार्य करने के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो अपने बुजुर्गों  का आशीर्वाद लेना ना बोले. 


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही चुनौती वाला रह सकता है.  व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आप अपने करियर को बनाने के लिए अपना प्रथम चॉइस व्यापार को रख सकते हैं. व्यापार में आपको सामान्य लाभ मिलेगा. पार्टनरशिप में व्यापार करेंगे तो आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. नौकरी करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो उन्हें उन्नति  मिल सकती हैं. आप किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं जिसमें आपको पूर्ण सफलता प्राप्त होगी,  इससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे.


किसी कार्य को पूरा करने में कल आपके सहयोगी आपका पूरा सहयोग करेंगे, जिससे आप अपनी अधूरे कार्यों को पूरा कर सकेंगे. जातकों के बारे में बात करे तो यदि  आपके प्रेम संबंधों में कुछ समय से कोई टकराव चल रहा था तो कल उसमें थोड़ा सुधार हो सकता है.  आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे. अपनी प्रेमी से कोई भी ऐसी बात ना करें जिसे वह नाराज हो जाए. आप जिस कार्य स्थल में कार्य करते हैं वहां पर आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार के लोग भी आपका मान सम्मान करेंगे, अपने स्वास्थ्य की प्रति थोड़ा सा सावधान रहें. आपका स्वास्थ्य यदि खराब है तो आप डॉक्टर के पास जाकर दवाई अवश्य लाएं. जीवनसाथी का आपको प्रभु पूरा साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से भी आप संतुष्ट रहेंगे. घर के छोटे बच्चे आपको बहुत अधिक दुलार करेंगे. 


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपने विशेष कार्यों को करने के लिए किसी प्रकार का आलस ना करें अन्यथा आपका कार्य और अधिक लेट हो सकता है.  सेहत की बात करें तो आपकी सेहत एकदम फिट रहेगी. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा.  यदि आपकी जमीन जायदाद या प्रॉपर्टी विदेश में पड़ी हुई है तो कल अच्छे दामों पर बिक सकती है जिससे आपको बहुत अधिक लाभ होगा और आपको बहुत अधिक खुशी भी होगी. कल आप अपने प्रिय जनों से किसी प्रकार के बाद विवाद को करने से बचे अन्यथा, आपके घर में कोई ऐसा वाद विवाद हो सकता है,


जिसके कारण आपके घर में क्लेश हो सकता है. आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अन्यथा वो बीमार हो सकते हैं.  कल आपके रुके हुए पीछे के सभी कार्य पूरे हो सकते हैं, जिनका पूरा करने के लिए आप बहुत समय से कोशिश कर रहे थे, जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से भी आपका मन संतोष रहेगा. आपको आपके भाई बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.  आपकी हर मुसीबत में सहयोग करेंगे जिससे आप हर मुसीबत से बाहर निकल आएंगे, अपने परिवार के साथ कही बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं, यह यात्रा आपके लिए बहुत ही शुभ  रहेगी. 


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. यदि आपका कोई पैसों से संबंधित कोई मामला अटका हुआ है तो आप बहुत ही सोच समझकर उसे निपटाए अन्यथा,  आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं या आपका किसी से बाद विवाद हो सकता है, आप किसी भी तरह की रचनात्मक कार्यों के लिए संपत्ति का उपयोग अपने लाभ के लिए कर सकते हैं, आपको मुनाफा हो सकता है. आपको कल ननिहाल की तरफ से कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है जिसे सुनकर आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी.  


कल आपका दिन आपके नए कपड़ों से नए रंग रूप से या नये यार दोस्तों से बहुत अधिक खास बना रहेगा। कल रूपए पैसे के मामले में आपका दिन बहुत अधिक अच्छा रहेगा. आपको पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी. आपका जीवन साथी आपके साथ हर मुसीबत में खड़ा रहेगा, तथा संतान भी आपके ऊपर बहुत अधिक दुलार करेगी,  नौकरी करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो नौकरी में आपको उन्नति के अवसर मिल सकते हैं, परंतु आप अपने ऑफिस में समय से जाएं नहीं तो,  आप लेट जाने पर डाट खा सकते हैं.  व्यापार करने वाले जातकों के लिए कल का दिन खास रहेगा.  आप अपने व्यापार में नई तकनीकियों का प्रयोग कर सकते हैं तथा अपने व्यापार में और अधिक सामानों को बेचने के लिए रख सकते हैं, जिसमें आपको बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन सामान्य रहेगा. छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए कल दिन सामान्य रहेगा. उनका मन पढ़ाई में लगा रहेगा.  वह अपने करियर को बनाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करेंगे.  कल आपके घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होने की संभावना दिख रही है. जिससे आप बहुत अधिक खुश रहेंगे. परंतु आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे,  आपके गुस्से के कारण कोई बनता हुआ कार्य भी बिगड़ सकता है. कोई व्यक्ति बड़ी योजना और विचारों के जरिए आपका ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकता है.


आप उसके प्यार में भी पड सकते हैं. कल आपके परिवार में किसी से आपका मतभेद हो सकता है. इसलिए आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तथा पहले पूरी बात को समझने की कोशिश करें, कल आप अपने आप को दूर रखें अन्यथा, छोटा सा वाद विवाद कोई झगड़े का रूप भी ले सकता है.  आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपके सिर दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.  संतान के करियर को लेकर आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. 


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। कल आपके जीवन में किसी कारण से उथल-पुथल बन सकती है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं।  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार अच्छा चलेगा,  इसमें आपको हार्दिक लाभ मिल सकता है. आपके सहयोगी आपका पूरा सहयोग देंगे और आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में आपका हाथ बटाएंगे, कल आपका धन व्यर्थ की चीजों पर बहुत अधिक खर्च हो सकता है,  इसलिए आप थोड़ा सा अपना हाथ खींच कर चले अन्यथा आपको भविष्य में धन संबंधी समस्याएं परेशान कर  सकती है.


यदि आप अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप अपने जीवन साथी या माता-पिता से इस बारे में बात करें,वो आपकी बात को समझेंगे और आपको अच्छी सलाह देंगे. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों के लिए थे थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आप अपने ऑफिस में अपने विरोधियों से सावधान रहे अन्यथा,  वे आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. कल आप वाहन चलाने में सावधानी बरतें अन्यथा,आपको कोई दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. आपके घर अचानक से कोई अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसके आने से आपकी सभी योजनाएं रद्द हो जाएंगी. 


मकर राशि (Capricorn Horoscope)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन शुभ रहेगा. यदि आप कोई सामाजिक कार्यकर्ता है या समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं तो कल आपको बहुत बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती है. यदि आप राजनीति में अपना भाग्य कलमाना चाहते हैं तो राजनीति में भी आपको बहुत अधिक मान सम्मान प्राप्त होगा. आप कुछ नए संपर्क उपलब्ध कराने में अधिक सक्षम रहेंगे.  यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसमें सफलता मिलेगी.  यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उसके लिए भी दिन शुभ रहेगा.


आपको नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. कल आपके घर में कार्य की अधिकता के कारण आपको मानसिक तनाव और शारीरिक थकावट भी हो सकती है,  जिसके कारण आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं और शाम के समय में आपको बुखार भी हो सकता है . इसीलिए आप हल्की सी थकावट होने पर दवाइयां अवश्य खाये. आप अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सफेद गाय को रोटी खिलाऐ. आपका शरीर एकदम फिट रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा. 


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के बारे में बात करें तो कल आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा.  कल आप किसी कार्य को करने के लिए अपने काम करने के तरीके में बदलाव कर सकते हैं. किसी विशेष कार्य को लेकर बहुत बड़ा निर्णय ले सकते हैं.  थोड़ा सा परेशान भी हो सकते हैं. आप अपने खान पान का  विशेष ध्यान रखें और अपने नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस में कोई उलझा हुआ कार्य आप समझ सकते हैं, जिससे आपके और ऑफिस के अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे और हमें आपके वेतन में बढ़ोतरी कर सकते हैं,


कल आपके पूरे परिवार को किसी अच्छी खुशखबरी मिल सकती है, जिसको सुनकर आप सभी बहुत अधिक उत्साहित रहेंगे और खुश होंगे. शादी के साथ स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. परंतु जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा और संतान के भविष्य को लेकर भी आप संतुष्ट हो सकते हैं. संतान की ओर से आपको कोई शुभ समाचार की प्राप्ति मिल सकती है. 


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आप कुछ नया करने की सोच सकते हैं. यदि आप किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो कल आप यात्रा करने से बचे हैं तो आपको थकावट हो सकती है। और तनाव महसूस हो सकता है,  जिसके कारण आपको बुखार इत्यादि भी आ सकता है. कल आपको किसी नए काम को करने से नए अनुभव प्राप्त हो सकते हैं. कल आपके घर में किसी विशेष  व्यक्ति के आने के कारण आपके कल के बनाए गए सारे प्लांट चौपट हो सकते हैं.  इसके कारण आपका मन उदास हो सकता है.  


आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर न जाए तो अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा.  नहीं तो आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा और ना ही बहुत अधिक घाटा होगा.  नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी ऑफिस में देर कल सामान्य रहेगा.  आप अपना कार्य सुचारू रूप से करेंगे. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा,  परंतु अपने प्रॉपर्टी और जमीन जायदाद  को लेकर आप थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. अपने पैतृक जमीन जायदाद के हिस्से को लेकर भी आपके घर में थोड़ा सा तनाव हो सकता है.


Weekly Horoscope 06 to 12 November 2023: मेष, वृष, तुला, मकर, धनु, कुंभ राशि सहिस इन राशियों का जानें इस हफ्ते का वीकली राशिफल