Horoscope 24-25 November 2021, Aaj Ka Rashifal,  Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार 24 नवंबर और 25 नवंबर का दिन विशेष है. इन दोनों दिनों में धन और सेहत के मामले में इन राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ग्रहों की चाल आप की राशि को प्रभावित कर रही है. इसलिए इन बातों का ध्यान रखना होगा, आइए जानते हैं राशिफल.


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- चंद्रमा का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. 24 नवंबर को प्रात: 9 बजकर 50 मिनट तक चंद्र आपकी राशि में रहेगा. इस दौरान अतिउत्साह से बचने का प्रयास करें. निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो सोच समझ कर ही निवेश करें, हानि की भी संभावना बनी हुई है. कर्ज देने और लेने की स्थिति से भी बचने का प्रयास करें. जीवन साथी को प्रसन्न रखने का प्रयास करें. 


कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)-  24 और 25 नवंबर को चंद्रमा का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. चंद्रमा आपकी राशि का स्वामी है. इस दौरान आपके सामने लाभ की स्थितियां बन रही है. इन दो दिनों में मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलने में सफल रहेंगे. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. कोई पूराना रोग है, तो इस पर ध्यान दें. सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. 


तुला राशिफल (Libra Horoscope)- मंगलवार का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. क्रोध और अहंकार से बचना होगा. प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंग और विवाद और तनाव की स्थिति बनाने का प्रयास करेंगे. इसे टालने की कोशिश करें. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. धन से जुड़े मामले में विशेष सावधानी बरतें. बड़ा निवेश करने की योजना सकते हैं. सलाह लेकर ही बड़े और महत्वपूर्ण कार्य करें.


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- ग्रहों की दृष्टि से आपकी राशि में सबसे बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. आपकी राशि में तीन महत्वपूर्ण ग्रह एक साथ विराजमान हैं. सूर्य, बुध और पाप ग्रह केतु आपकी ही राशि में विराजमान है. संबंधों के मामले में सतर्कता बरतें. भ्रम और विवाद की स्थिति से हानि पहुंच सकती है. लेनदेन में सावधानी बरतें. ऑनलाइन लेनदेन में विशेष सतर्कता बरतें. धोखा भी मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. गलत भाषा का प्रयोग न करें.


यह भी पढ़ें
Chanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान


Solar Eclipse 2021 : 4 दिसंबर को फिर लगेगा ग्रहण, इस बार चंद्रमा नहीं सूर्य होगा प्रभावित, जानें कब है 'सूर्य ग्रहण'