राशिफल 2020: नए साल की शुरुआत से पहले जानिए आपके लिए कैसा रहेगा 2020
इन राशि वालों के लिए 2020 गहन अध्ययन एवं शोध जैसी स्थितियां लाएगा. जो लोग अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा में हैं उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा है लेकिन अनावश्यक रूप से तनाव व नकारात्मक विचार मन में अवसाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है.
मेष राशि- वर्ष 2020 की शुरुआत कुछ सामान्य तरीके से होगी वहीं दूसरी ओर मानसिक रूप से सकारात्मक विचारों का साथ नहीं छोड़ना है. यह वर्ष मुख्यता कर्म प्रधान रहेगा यानी अपनी मेहनत से अपनी किस्मत का निर्माण करने का संकल्प रखना होगा. भाग्य से संबंधित कुछ समस्याएं व निराशा मन में आ सकती है। फरवरी माह के बाद धीरे-धीरे चीजें सकारात्मक रूप लेगी। मई और जून में आपको इंक्रीमेंट मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। जो लोग व्यापार करते हैं उनको आर्थिक रूप से लाभ होगा। नए व्यापार के विषय में अगर प्लान कर रहें हैं तो इन दो महीनों में नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. महिलाओं को अत्यधिक मेहनत करते हुए अपने घर को उन्नत दिशा की ओर ले जाना होगा. वहीं विद्यार्थियों को आलस्य का त्याग करते हुए इस वर्ष केवल पढ़ाई पर ही फोकस करना है और जो विद्यार्थी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उनको एड़ी चोटी का जोर लगाना चाहिए, क्योंकि इस वर्ष उनके किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा अधिक वर्क लोड होने के कारण बैक पेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसके लिए सर्वोत्तम तरीका यह है कि नियमित रूप से व्यायाम या योग करें. पिता की उन्नति होने की प्रबल संभावनाएं हैं.
वृष राशि- इन राशि वालों के लिए 2020 गहन अध्ययन एवं शोध जैसी स्थितियां लाएगा. जो लोग अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा में हैं उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा है लेकिन अनावश्यक रूप से तनाव व नकारात्मक विचार मन में अवसाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है. आलस्य एवं विलासिता की इच्छाएं बनते हुए काम को बिगाड़ सकती हैं. कठोर मेहनत करने की मजबूत इच्छा बनाकर रखनी होगी. मई के बाद अच्छे फल प्राप्त होने की स्थिति बनेगी. अप्रैल के बाद घर की स्थिति में सुधार आएगा और साथ ही मन भी प्रफुल्लित होगा. अगस्त और सितंबर के महीने में स्थितियां लाभकारी बनेंगे बॉस का सहयोग प्राप्त होगा इसके अलावा पैतृक संपत्ति से भी लाभ प्राप्त होगा. शनिदेव की कृपा से भाग्य में वृद्धि होने की प्रबल संभावनाएं बनेंगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से इस वर्ष सचेत रहना होगा, खासतौर से पेट के निचले हिस्से से संबंधित रोग हो सकते हैं. जो लोग शराब पीते हैं उनको तत्काल प्रभाव से इसे त्याग देना चाहिए क्योंकि यह समय लीवर के लिए बहुत संवेदनशील है. वहीं दूसरी ओर बिगड़ा खान-पान लीवर को बिगाड़ सकता है. गृहणीयां यदि घर की स्थिति से परेशान हैं तो उन्हें ध्यान रखना चाहिए.
मिथुन राशि- 2020 के शुरूआती तीन महीनों में सकात्मक विचारों से अच्छे फल प्राप्त होगें.अप्रैल में बनते हुए कार्य कुछ धीमे पड़ जाएंगे. जून से अगस्त के बीच में अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कम्युनीकेशन को बढ़ाना होगा. अगस्त में आर्थिक रूप से धन लाभ की स्थिति बनेगी. यह समय प्रमोशन दिलाने वाला होगा। वहीं जो लोग कारोबार करते हैं उनको भी अधिक मुनाफा होगा. सितंबर के बाद विनम्रता के साथ व्यवहार करना फायदेमंद होगा. कहीं बाहर जाने का अवसर मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर स्किन संबंधी बीमारियाँ परेशान कर सकती है. दांपत्य जीवन में सुख शांति बना कर रखनी होगी. जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते है. यदि आपका कोई मुकदमा न्यायालय की शरण में है तो 2020 में उसका भी निस्तारण आपके पक्ष में हो सकता है. धार्मिक यात्रा प्लानिंग है तो द्वादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने की योजना बनानी चाहिए. पिता के स्वास्थ्य को लेकर यह वर्ष अलर्ट रहना होगा. शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए चीटीयों को आटा ड़ालना चाहिए एवं सेवकों को दान अवश्य दें. जो ग्रहणियां अपना रोजगार प्ररम्भ करना चाहती हैं उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा है. कारोबार को लेकर की जाने वाली प्लानिंग सफल होगी.
कर्क राशि- इस वर्ष यानी 2020 विद्यार्थियों को अपनी स्टडी पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस साल की जाने वाली पढ़ाई और मेहनत भविष्य तय करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को आलस्य नहीं करना चाहिए क्योंकि यह वर्ष उनको प्रतियोगिता में विजय दिला सकता है. फरवरी से लेकर मार्च तक के बीच में आपके सहयोगी आपकी बहुत मदद करेंगे. जहां आप अपने आपको अकेला महसूस करेंगे वहीं हनुमानजी की कृपा से कोई मदद करने वाला आकर आपका बल बन जाएगा. मार्च से मई के बीच का समय है करियर पर ध्यान देने का है. मेहनत करते चलिए फल की चिन्ता बिल्कुल न करें क्योंकि फल वर्ष के अंत प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं. संचित कर्म ही भाग्य के रूप में फलित होगा. जून से लेकर सितंबर तक ऑफ़िस में अच्छा परिणाम प्राप्त होंगे. बॉस प्रसन्न रहेंगे. अक्टूबर में यात्राएं होंगी. यदि विदेश यात्रा की प्लानिंग है उसमें भी सफलता प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. महिलाएं को गाड़ी बहुत संभाल कर चलानी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने नेत्रों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आंखों से संबंधित समस्याओं में डॉक्टर से संपर्क करने में लापरवाही न करें.
सिंह राशि- जनवरी, फरवरी मार्च इन तीन महीनों में कोई भी जोखिम भरा कार्य करने से बचना चाहिए. किसी भी प्रकार का रोमांचक खेल भी नहीं खेलना चाहिए. ग्रहों की स्थिति चोट लगने का संकेत दे रही हैं. जो लोग विवाहीत हैं उनका फरवरी में जीवनसाथी के साथ कोई विवाद हो सकता है. घर का वातावरण हंसी खुशी युक्त रखना होगा, इसके अलावा व्यापारिक पार्टनरशीप में भी शंका नहीं करनी चाहिए. इस वर्ष कारोबार में पार्टनर बदल सकते हैं. 13 अप्रैल के बाद से लेकर कॉनफिडेंस का लेवल बढ़ेगा. घर में ग्रैंडफादर हों तो उनकी सेवा करने से आपको बहुत लाभ होगा. सितंबर के बाद उन लोगों को बहुत सावधान होना चाहिए जो कारोबार करते हैं. कारोबार में गैर-कानूनी काम करना, आपको बड़ा तनाव दे सकता है. स्वास्थ्य और कर्ज पर विशेष निगाह रखनी चाहिए। ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपका स्वास्थ्य गिरे और आवश्यकता से अधिक लोन भी न लें। स्वस्थ रहने के लिए कोई आउट डोर गेम खेलना आपके लिए बहुत लाभाकरी रहेगा। नया साल पारिवारिक स्तर पर सामान्य रहेगा। कुल में कोई नया मेहमान आने की खुशख़बरी मिल सकती है।
कन्या राशि- नव वर्ष का स्वागत घर में उत्सव मना कर करना चाहिए. प्रसन्नता के साथ पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक स्थान या पैतृक निवास पर जाना चाहिए. जनवरी पॉजिटिव रहेगा. फरवरी में थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है. अप्रैल में जीवनसाथी के लिए कुछ गिफ्ट ले सकते है. 25 अप्रैल से 9 मई तक वाहन चलाते समय थोड़ा ध्यान रखना चाहिए. मई से जून तक पेन्डिंग काम निपटाने होंगे. जुलाई में जो मेहनत करेंगे उसके सकारात्मक परिणाम आपको दिखाई देंगे. अगर आप व्यापार करते हैं तो नव वर्ष में उसका विस्तार कर सकते हैं. बैंक से लोन भी उचित ब्याज पर उपलब्ध हो जाएगा. अगस्त से नवम्बर तक अपने स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान रखना होगा. यदि शराब का सेवन करते हैं तो उसे छोड़ दें. इस वर्ष आपको अपना घर मिल सकता है. अगर आपके पास जमीन हैं तो उसमें भवन निर्माण हो जाएगा. अगस्त सितम्बर तक अपने घर परिवार पर ध्यान रखना होगा किसी से विवाद न हो. इस वर्ष मंगल को शांत रखना चाहिए. मंगल को शांत रखने के लिए ब्लड डोनेट करना चाहिए, साथ ही रक्त शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।
तुला राशि- जनवरी सुख-सुविधाओं से भरा हुआ वर्ष है. घर में सुख सुविधाएँ बढ़ सकती है. नए साल में कोई चीज आप खरीदना चाहते हो तो खरीद सकते है. संतान की पढ़ाई पर भी इस वर्ष ज्यादा ध्यान देना होगा. कोई भी विद्या या कोई भी रिसर्च कर रहें है तो यह समय अपनी मेधा को विकसित करने के लिए बहुत ही अच्छा समय है. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है उनके लिए यह वर्ष अच्छा है. मार्च अप्रैल, मई इन तीन महीनों में करियर को लेकर शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी में बदलाव होने की प्रबल संभावनाएं भी बनेगी. अपने ऑफिस में महिला से कोई विवाद न करें बल्कि उनका सम्मान करना है। अगस्त में वृद्ध महिला के द्वारा आपको लाभ होगा. सितम्बर के बाद आपका सारा फोकस ऑफिस पर करना है. नवंबर में लीवर से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहना होगा. तुला राशि वालों के लिए एक बात बहुत ही महत्वपूर्ण है की इनसे मगंल प्रसन्न रहें. कुपित न हो उपाय बहुत छोटा सा है. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालिसा का पाठ खड़े होकर करना चाहिए. घरेलू महिलाओं के लिए यह वर्ष घरेलू षड़यंत्र से दूर रहने का है।
वृश्चिक राशि- आपको फीजकल फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा, एक्सरसाईज, योग, व्यायाम करना होगा या कोई गेम खेलना होगा. शरीर आपको पुष्ट रखना ही सबसे मुख्य काम होगा. फरवरी में बड़े निवेशों के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. इस बीच बैंक से लोन प्राप्त हो सकता है. मार्च में आपको अपने नेटवर्क की ओर ध्यान देना होगा. इस वर्ष घर की रिपेयरिंग या निर्माण करा सकते हैं, अगर वाहन बदलने की आप सोच रहें है तो वाहन बदल सकते है. मई में कुछ आर्थिक तंगी महसूस होगी लेकिन मित्रों के सहयोग से स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. जून से 15 सितम्बर तक शत्रुओं पर निगाह रखनी होगी. ऑफिशियल शत्रु आपका फीडबैक खराब कर सकते हैं. 15 सितम्बर से अक्टूबर तक काम कुछ धीमें हो जाएंगे, लेकिन आपको धैर्य के साथ काम करते रहना होगा. नवम्बर से काम में तेजी आ जाएगी. संतान संबंधित आपको शुभ समाचार मिल सकता है. बैंक बैलेंस में भी कॉफी उन्नती होगी। पुराने बॉस या सहकर्मी आपकी नई नौकरी का माध्यम बन सकते हैं. आपको पैतृक सम्पत्ति से लाभ हो सकता है. श्री कृष्ण के तीर्थ स्थल जाना चाहिए।
धनु राशि- 2020 में सारा फोकस खुद के व्यक्तित्व को निखारने में और अपने परिवार को संरक्षित करने में लगाना है. वहीं दूसरी ओर कुछ एसेट्स बढ़ सकते हैं. जीवन में ये जो 2020 है यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है या यूं कहें कि ये 12 वर्षों के बाद यह समय आया है. जिस समय आप स्वयं को अपडेट कर सकेंगे. दूसरा पहलू ये कि थोड़ा सा भार रहेगा. जिम्मेदारयां बढ़ेगी और ऐसा लगेगा की कुछ भारीपन सा है. आपको विशेष कर लीवर और को लेकर हार्ट का ध्यान रखना है। अगर आप नशें का सेवन या ऑयली फूड का अधिक सेवन करते हैं तो सावधान हो जाएं. जिन लोगों का ओवरवेट है वे लोग तो बिल्कुल नियम बना ले जिम या योगा ज्वाईन करना है. 30 मार्च से लेकर 30 जून तक कुछ बड़ी चीज खरीद सकते हैं. विवाह योग्य कन्या के लिए विवाह में धन खर्च होगा. विवादों से बचकर रहना होगा. सितम्बर के आस-पास आपको कुछ चुनौंतिया मिलेंगे जिसका आपको सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें, अगर उनकी कोई सर्जरी ड्यू है तो डॉक्टर की सलाह को मानने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए 2020 की शुरुआत थोड़ी खर्चों के साथ हो सकती है. भवन भूमि से संबंधित खरीदारी करने की योजना बन सकती है. जनवरी के बाद सारा फोकस स्वयं को डेवलप करने में करना होगा. मकर राशि वालों के लिए शनि की साढ़े साती चल रही है, इसलिए थोड़ी सजगता रखनी होगी. मार्च में करियर में आपको अच्छा मौका मिलेगा. चुनौतियों का सामना करते हुए विजय प्राप्त होगी. मई से लेकर सितम्बर के बीच में ईगो डेवलप हो सकता है, बहुत विनम्रता के साथ आपको काम करना है. 2020 में सारा फोकस आपको विनम्रता के साथ सभी क्षेत्रों में काम करना होगा. सितम्बर के बाद ऑफिस में सकारात्मक घटनाएं घटेगी जिसमें आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाने की प्रबल संभावनाएं है. छोटे भाई-बहन के हाथ से मार्च में कुछ दान कराना चाहिए. जो लोग विदेश में पढ़ना चाहते है उनको लिए स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा. एक्सपोर्ट इनपोर्ट का काम करने वालों को बड़ा विदेशी खरीदार मिलेगी जिससे अच्छा मुनाफा होगा. शरीर का वजन नियंत्रित रखना होगा. जून के बाद कुछ काम ऐसे होंगे जो काफी समय से रुके हुए थे. अगस्त सितंबर से ईर्ष्या करने वालों की संख्या बहुत बढ़ जाएगी. वर्ष के अंत में मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. सिगरेट पीने वाले स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
कुंभ राशि- 2020 में सारा काम प्रोफेशनल तरीके से करना होगा. ज्यादा भावुक होकर काम करने में घाटा होने की आशंका है. गृहिणियों को लाभ होगा, घरेलू महिलाओं के प्रयास से घर धनधान्य से परिपूर्ण रहेगा. जो महिलाएं वर्किंग है उनके लिए तो करियर में लाभ होगा. मई तक प्रमोशन की सूचना प्राप्त हो सकती है इसके अलावा अधिक सैलरी पर नई नौकरी का भी ऑफर भी प्राप्त हो सकता है. मई से लेकर सितम्बर के बीच में ऑफिस में नई जिम्मेदारियों के साथ काम का भार बढ़ जाएगा. सितम्बर के बाद आपकी मेहनत रंग लाना प्रारम्भ हो जाएंगी. आपके उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. अगस्त सितम्बर के बाद पेंडिंग काम पूरे होंगे साथ ही कर्ज दिया हुआ धन भी प्राप्त होगा. अक्टूबर से दिसंबर तक रोगों के प्रति सचेत रहना होगा. कमर एवं रीढ़ की हड्डी से संबंधित कोई समस्या हो सकती है. ध्यान रखना होगा कि कोई जोखिम वाले काम न करें जिससे कमर में चोट लगने की आशंका हो. घर के विवादों को निबटाना होगा, अन्यथा राई का पहाड़ बन जाएगा. बच्चों की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. बच्चे यदि पढ़ाई कर रहे हैं तो उनका परीक्षाफल प्रसन्न करने वाला होगा और यदि नौकरी कर रहे हैं तो उन्नति होगी.
मीन राशि- यह वर्ष आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान न हों. फरवरी से आपके सपने साकार होने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. मार्च से जून तक आपको अपने रोज़गार के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. कारोबार में उन्नति होगी और मेहनत करने में संतोष और आनन्द की प्राप्ति होगी. बच्चों की पढ़ाई में अव्वल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा, वहीं जुलाई और अगस्त में प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को सफलता प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं. जो महिलाएं जोड़ों के दर्द से परेशान हैं उनको इस वर्ष अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. मर्ज बढ़ने की आशंका. रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीजों को प्राकृतिक चिकित्सा से लाभ होगा. सितंबर और अक्टूबर में खर्च अधिक होंगे धन का अनावश्य व्यय नहीं करना चाहिए. इसके अलावा धन हानि जैसे चोरी, कीमती वस्तु का खो जाने जैसी स्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है. अक्टूबर में कोई बड़ी डील होते होते रुक सकती है जिसको लेकर आपको निराशा हो, लेकिन नवंबर में होने वाला लाभ निराशा दूर कर देगा. जिन लोगों का विवाह कई समय से टल रहा है इस वर्ष संपन्न होने की संभावना है.