राशिफल
मकर राशि (Capricorn): वार्षिक राशिफल
मकर राशि 2025: नए साल में आपकी वेल्थ इंक्रीज होगी और आपका चहुंओर शानदार इंप्रेशन बना रहेगा. बिजनस और वेल्थ सोते-सोते फाइनेंशियल स्टेटस के लिहाज से ये आने वाला वर्ष आपके लिए औसत से ऊपर रहने वाला है.
करियर और रोजगार के नजरिए से आपके लिए एय स्टार्टिंग में ही आपका प्रोफेशन परवान चढ़ने लगेगा. आपके कई बिगड़े काम आसानी से बनते चले जाएंगे. जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी साल की अंतिम तिमाही में मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा चांस मिलेगा.
नया साल आपके करियर उन्नति के बढ़िया संकेत दे रहा है. नया साल हेल्थ और ट्रैवल के लिहाज से आपके लिए कुछ अच्छे अनुभव और यादें देने वाला रह सकता है.
आप अपनी भरपूर मेहनत और तैयारी करने के साथ ही घर से पेरेंट्स की ब्लेसिंग्स भी लेकर निकलें. साल के अंत में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ फालतू टेंशन हो सकती है.साल के अंत में किसी यात्रा, तीर्थाटन या देशाटन में कुछ फालतू टेंशन हो सकती है.