राशिफल
मीन राशि (Pisces): वार्षिक राशिफल
मीन राशि 2025: अपने बिजनस के लिहाज से ये साल आपके लिए स्पेशल रहने वाला है. साल की शुरुआत उत्साहजनक रहेगी. इस नए साल में जॉब और प्रॉफेशन में इस वर्ष आपको डेडीकेशन और हार्डवर्क काम में दिखाने ही होंगे, जिससे आपके काम में प्रॉफिट के साथ इनकम की भी बढ़ोतरी हो सके. आपके इंक्रीमेंट प्रमोशन या हायरार्की की बात है तो आप इस साल किसी से भी पीछे नहीं रहेंगे.
नए साल में परिवार में ग्रैंड पेरेंट्स, माता-पिता के साथ ही भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ आपकी घनिष्ठता और निकटता रहेगी. आपस में सभी एक दूसरे के काम आएंगे.
कोई नया व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है, जो परिवार से आप का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहेगा, ये सब आपकी मैरीड लाइफ के लिए नेगेटिव हो सकता है, इससे परिवार में अचानक वाद-विवाद की कोई स्थिति खड़ी हो सकती है. मिड ईयर में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सौ फीसदी योग हैं.