Shanidev Upay: शनि मेहरबान हो तो बदल जाती है किस्मत, बस शनिवार के दिन कर लें ये छोटा सा काम
Shani Dev Ke Upay: शनिदेव अगर किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उसकी किस्मत बदल देते हैं. शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन कुछ खास काम करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
![Shanidev Upay: शनि मेहरबान हो तो बदल जाती है किस्मत, बस शनिवार के दिन कर लें ये छोटा सा काम How to please shani dev worship saturday remedies upay totke Shanidev Upay: शनि मेहरबान हो तो बदल जाती है किस्मत, बस शनिवार के दिन कर लें ये छोटा सा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/443a91c9b72a98dfe437a563bc06261d1660047127698257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev ko khush karne ke upay: शनि को न्याय का देवता माना जाता है. शनिदेव ही व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. बुरे कर्म हों तो व्यक्ति को शनिदेव के क्रोध का सामना करना पड़ता है. शनिदेव अगर किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उसकी किस्मत बदल देते हैं. शनि खुश हों तो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं. शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन कुछ खास काम करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
सुख-संपत्ति और न्याय का प्रतीक है शनि
शनि देव न्याय, सुख-संपत्ति और वैभव के प्रतीक माने जाते हैं. पापी व्यक्तियों के लिए शनि दुख और कष्टकारक होते हैं लेकिन ईमानदारों लोगों की शनि यश, धन, पद से वृद्धि करते हैं. शनि की दशा बुरी होने आने पर जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और व्यक्ति कभी खुश नहीं रह पाता है.
शनिवार के दिन करें ये काम
शनिवार के दिन सुबह-सुबह स्नान करने के बाद पास के किसी शनि मंदिर में जाएं. शनिवार के दिन शनि को तेल का दान करना चाहिए. इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. इसके बाद यह किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें. शनिवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का चढ़ाना चाहिए. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी लाभ होता है. मान्यता है कि हनुमान की पूजा करने वाले को शनि प्रताड़ित नहीं करते हैं. शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के पास एक दीपक जलाएं. इससे धन संबंधी सारी दिक्कतें दूर होती हैं.
Shani Upay: शनि बिगड़ जाए तो नौकरी-व्यापार में आती है दिक्कत, शनिवार के दिन करें ये चमत्कारी उपाय
Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत कब है? जानें इस दिन बनने वाले प्रदोष काल का सही समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)