Sun Transit 2022: 15 जून 2022, बुधवार को सूर्य देव वृष राशि से मिथुन राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं.जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं तो उस तिथि को संक्रांति के नाम से जाना जाता है.इसी तरह सूर्य मिथुन राशि में संचार कर रहे हैं तो यह मिथुन संक्रांति कहा जा्एगा.एक्सपर्ट के मुताबिक, सूर्य हर एक माह में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. मिथुन राशि में सूर्य की उपस्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत ला रही है. आइए जानते हैं सूर्य के मिथुन राशि में परिवर्तन से किन राशियों को मिलगा लाभ.


सूर्यदेव का ट्रांजिट देगा कैसे परिणाम


मिथुन


मिथुन राशि के लोगों पर सूर्य के गोचर का अच्छा प्रभाव पड़ेगा. मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से समय अच्छा रहेगा, मेहनत अच्छा ज्ञान अर्जित कराने वाली है, जिन व्यापारियों की दुकान किराए में है वह अब अपनी निजी दुकान में शिफ्ट हो सकते हैं. सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा.कार्यक्षेत्र में इस समय काफी सक्रिय नजर आएंगे, इससे आपको अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे.अटकी हुई योजनाएं इस दौरान फिर से शुरू हो सकती हैं.


सिंह


सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होगा. इस राशि के कारोबारी अपने कारोबार का विस्तार कर सकते हैं. आपको निवेश का भविष्य में लाभ मिलेगा.राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है.


कन्या


सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश के बाद आप भी अपनी बुद्धि और बल का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. इस समय कन्या राशि के बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकता है. करियर में उन्नति के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.जीवनसाथी के अच्छे व्यवहार से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. यात्रा पर जा सकते हैं.


Chanakya Niti: ऐसे लोगों पर अक्सर होता है अत्याचार, जल्द करें खुद में ये बदलाव


Guruvar Vrat Katha: इस कथा के सुने बिना अधूरा है बृहस्पति देव का पूजन, जानें गुरुवार व्रत की पूरी कथा