Human Behavior: तुरंत छोड़ें ये 4 बुरी आदतें, अन्यथा कंगाली जीवन भर नहीं छोड़ेगी पीछा
Human Behavior: मनुष्य अपनी बुरी आदतों की वजह से जीवन में कभी उन्नति नहीं कर पाता है. उसे तमाम तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है.
Human Behavior for Money: मनुष्य की अच्छी बुरी आदतों से उसके व्यवहार का आंकलन किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि अगर व्यक्ति अपनी बुरी आदतों (Bad Habits) का त्याग नहीं करता है तो उसे जीवन भर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा. माता लक्ष्मी इससे रुष्ट हो जाती हैं. सभी लोग यह चाहते हैं कि उनका घर परिवार सुखी रहे. उनके घर में कभी कोई समस्या न आए. घर में रहने वाले लोग स्वस्थ और प्रसन्न रहें. इसके लिए उन्हें कुछ बुरी आदतों का परित्याग करना पड़ेगा.
तुरंत छोड़ें ये आदतें (Avoid These Habits)
सूर्योदय के बाद तक सोना
ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सूर्योदय के बाद भी सोता रहता है. उसका भाग्योदय नहीं होता है. क्योंकि वह सुबह सुबह उठकर सूर्य देव को प्रणाम नहीं करता है. इसलिए उस पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. जो व्यक्ति आलस्य का त्याग करता है. उस पर माता लक्ष्मी मेहरबान होती हैं.
अपने आसपास गंदगी फैलाना
साफ सफाई का अपना एक विशेष महत्व है. हर व्यक्ति जहां रहता है, वहां अपने आसपास उसको साफ सफाई रखनी चाहिए. अपने घर को साफ सुथरा स्वच्छ रखें. इससे माता लक्ष्मी घर में आती हैं और वहां पर निवास करती हैं. गंदगी में बैठना कोई भी पसंद नहीं करता है. इसलिए गंदगी फैलाने की आदत (Bad Habits) को तुरंत छोड़ दें.
हाथ में नमक देना
ऐसी मान्यता है कि नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को अवशोषित करता है. आप अगर किसी को नमक दे रहे हैं तो उसे हाथ में नमक नहीं देना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. इसीलिए जब भी आप किसी को नमक दे तो उसे बर्तन में रखकर ही दें.
थाली में भोजन छोड़ना
शास्त्रों में कहा है कि हमें अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए. थाली में खाना छोड़ने का मतलब अन्न का अपमान समझा जाता है. इसलिए थाली में सिर्फ इतना खाना लें जितना आप खा सकें. बेवजह भोजन बर्बाद करने से आपको कंगाली का सामना करना पड़ सकता है. इस कृत्य से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.